19 Agriculture व्यापार ideas in hindi

 Agriculture business ideas in hindi – दोस्तों आज मैं बहुत ही intresting टॉपिक लेकर आया हूं। यह टॉपिक हमारे उन भाइयों के लिए है जो अपने गांव से बिजनेस करना चाहते हैं।

Agriculture business अक्सर ग्रामीण क्षेत्रों में ही किया जाता है क्युकी शहर के इलाकों में यह बिजनेस कर पाना थोड़ा मुश्किल होगा। हमारे गांव के किसानों में यह बिजनेस करने का तजुर्बा ज्यादा होता है शहर के बिजनेस करने वालों के मुकाबले |
तो चलिए शुरू करते हैं।

Table of Contents

Agriculture business ideas in Hindi

19 Best Agriculture Business Ideas In Hindi - कम लागत वाले कृषि व्यापार 2021
इसके बारे में भी मैं आपको बताऊंगा लेकिन इससे पहले मैं आपको यह बताता हूं कि एग्रीकल्चर बिजनेस क्या होता है।

What is agriculture business in hindi? | एग्रीकल्चर बिजनेस क्या होता है?

जो बिजनेस ग्रामीण क्षेत्रों में खेती के जरिए किया जाए उसे एग्रीकल्चर बिजनेस कहते हैं। वह सभी बिजनेस जो खेती का सहारा लेकर किया जाए उसे एग्रीकल्चर बिजनेस करते हैं।

एग्रीकल्चर बिजनेस आइडिया | agriculture business ideas in hindi

1. Dairy farming

डेयरी फार्मिंग बिजनेस भी एग्रीकल्चर बिजनेस में आता है। इसमें आपको गाय भैंस पाल कर उनके दूध से बने पदार्थों का व्यवसाय करना होता है इसे डेयरी फार्मिंग बिजनेस करते हैं अधिक जानकारी के लिए इस ब्लॉग को पूरा पढ़ें।

2. पोल्ट्री फार्मिंग | poultry farming

पोल्ट्री फार्म में आप मुर्गी पालन यह बिजनेस कर सकते हैं इसके लिए आपको गांव में जमीन की आवश्यकता है। यह बिजनेस आप शहर में भी कर सकते हैं और अधिक जानकारी के लिए इस ब्लॉग को पूरा पढ़ें।
आप अगर ग्रामीण क्षेत्र में रहते हैं तो यह बिजनेस आपके लिए बहुत ही फायदेमंद होगा इसमें आपको अपने खेतों या जमीनों पर नारियल के पेड़ लगाने होंगे और फिर जब उसमें नारियल के फल लगेंगे तब आपको उसे तोड़कर बाजार में को बेचना होगा।
19 Best Agriculture Business Ideas In Hindi - कम लागत वाले कृषि व्यापार 2021
आज के समय में नारियल पानी का बहुत ज्यादा डिमांड है बाजारों में । लोगों को नारियल पानी पीना बहुत ज्यादा पसंद है इसलिए यह बिजनेस आपके लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद हो सकता है।

4. केले का व्यापर | banana plantation

यह बिजनेस में एग्रीकल्चर बिजनेस है। इसमें आपको बनाना के प्लांट लगाने होंगे और जब यह प्लांट बड़े हो जाएंगे और उसमें बनाना लग जाएगा तब आपको वह बनाने को निकालकर को मार्केट में व्यापार या बेचना रहता है।

5. नारियल तेल बनाना

यह बिजनेस एग्रीकल्चर बिजनेस में आता है इसमें आपको तैयार किए गए नारियल से नारियल का तेल बनाना होता है।

6. मधुमक्खी पालन

19 Best Agriculture Business Ideas In Hindi - कम लागत वाले कृषि व्यापार 2021
यह बिजनेस आपके लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद है इसमें आपको मधुमक्खी कोपालकर उनसे उत्पाद किए गए शब्द को शहर में बेचकर आप बिजनेस कर सकते हैं और पैसा कमा सकते हैं इसके लिए आपको मधुमक्खियों के बारे में पूरी जानकारी लेना होगा यह बिजनेस शुरू करने से पहले।

7. फूल का बिज़नेस

यह बिजनेस एग्रीकल्चर बिजनेस में सबसे बेस्ट बिजनेस माना चाहता है क्योंकि इसमें आपको कम लागत लगाकर अधिक से अधिक फायदा और मुनाफा कमा सकते हैं।
मैं आपको फूलों की खेती करनी होगी फुल तैयार हो जाने पर आपको उसे मार्केट में बेचना होगा।

8. वेयर हाउस

इसमें आपको बहुत ज्यादा फायदा होगा क्योंकि इस बिज़नेस में ना तो आपको ज्यादा मेहनत करने की जरूरत है और ना ही ज्यादा खर्चा करने का। इसमें आपको एक कमरा बनाना है इसका इस्तेमाल वह किसानों को करने के लिए दिया जाता है जो अपने सामान खरीद कर एक जगहों पर इकट्ठा करना चाहते हैं।

9. गुड़ का बिजनेस

यह बिजनेस भी बहुत ज्यादा फायदेमंद होता है इसका बिजनेस करने के लिए आपको अपने खेतों में गन्ने की खेती करनी होगी जब घर में बड़े हो जाएंगे तब उनका रस निकालकर आपको उसे पकाकर अच्छे से गुड तैयार किया जाता है या बिजनेस मार्केट में बहुत ज्यादा प्रचलित है।

10. गेंहू की पिसाई

क्या बिजनेस में आपको लोगों को रोटी बनाने वाले आटे को गेहूं के दाने से पीसकर बनाकर देना है। या बिजनेस में भी बहुत ज्यादा प्रॉफिट होता है क्योंकि इसमें आपको ज्यादा कुछ खर्चा नहीं करना पड़ता है बस एक बार इसमें इन्वेस्टमेंट करना पड़ेगा उसके बाद इसमें आपको प्रॉफिट होगा।

11. मसरूम की खेती

19 Best Agriculture Business Ideas In Hindi - कम लागत वाले कृषि व्यापार 2021
मशरूम की खेती भी एक बहुत ही अच्छा एग्रीकल्चरल बिजनेस है इसमें भी बहुत ज्यादा मुनाफे आपको होंगे क्योंकि आज के समय में मशरूम बहुत महंगे बिकते हैं इसलिए आपको या बिजनेस बहुत ज्यादा प्रॉफिट दिला सकता है।

12. पीसे हुऐ मसाले का बिजनेस

बिजनेस करने के लिए आप अपने खेतों में मसाले की खेती भी कर सकते हैं और जब मसाले तैयार हो जाए तो उनके उपस्कर पैकिंग कर के मार्केट में भेज सकते हैं या फिर आप कच्चे मसाले को बाहर से खरीद कर उनको पीसकर मार्केट में रीसेल कर सकते हैं इस बिजनेस में भी आपको बहुत ज्यादा प्रॉफिट होगा।

13. अचार बनाना का बिज़नेस

यह बिजनेस भी बहुत ज्यादा प्रॉफिटेबल है क्योंकि इसमें आपके जितनी लागत लगेगी उसका 4 गुना मुनाफा आपको होगा इसके लिए आपको आम के पेड़ लगाने होंगे जिससे जब आम का मौसम आए तब आप उनसे आम निकालकर उनको अच्छे तरीके से आचार बनाकर मार्केट में भेच सकें।

14. मूंगफली की खेती

19 Best Agriculture Business Ideas In Hindi - कम लागत वाले कृषि व्यापार 2021
यह बिजनेस भी बहुत ज्यादा प्रॉफिटेबल है क्योंकि इसमें आप जितने मूंगफली के बीच डालेंगे उसके 10 गुना ज्यादा आपको मूंगफली प्राप्त होगी। आजकल लोग अपना टाइम पास करने के लिए मूंगफली खाने के लिए लेते हैं जिससे बहुत अधिक मात्रा में मूंगफली प्रतिदिन दुकानों से बेची जाती है और यह एक प्रोटीन का अच्छा सोर्स है इसलिए और भी ज्यादा इसकी बिक्री हो रही है इसीलिए यह बिजनेस और भी ज्यादा प्रॉफिटेबल बन चुका है।

15. आलू उत्पादन बिजनेस

यह बिजनेस भी बहुत ज्यादा फायदेमंद है क्योंकि बिना आलू के आज के समय में कोई भी सब्जी नहीं बनती है इसीलिए ज्यादा से ज्यादा आलू की बिक्री बाजार में होती है यह बिजनेस करने के लिए आपको बाजार से आलू के छोटे-छोटे बीज खरीदने पड़ेंगे और उनकी खेती करनी होगी उसके बाद जब आलू तैयार हो जाए तब उसे निकालकर मार्केट में बेचने के लिए ले जाएं।

16. टमाटर का व्यापार

यह भी एग्रीकल्चरल बिजनेस बहुत ही ज्यादा फायदेमंद है इसमें आपको टमाटर की खेती करनी है और उनके पकने तक का इंतजार करना है जब टमाटर पक जाए तब उन्हें निकाल कर आप बहुत ही सावधानी के साथ अपने मौजूदा बाजार में जाकर बेच कर मुनाफा कमा सकते हैं या फिर होलसेल में बेच सकते हैं।

17. सूर्यमुखी की खेती

यह बिजनेस भी बहुत ज्यादा फायदेमंद है क्योंकि आज के समय में सूर्यमुखी के तेलों का इस्तेमाल अधिक से अधिक घरों में होता है क्योंकि इसका तेल निकाल कर खाने में इस्तेमाल किया जाता है।
अगर आप इसका बिजनेस करते हैं अर्थात सूर्यमुखी की खेती करते हैं और जब वह तैयार हो जाए तब उसका तेल बनाने वाले कंपनी को बेच सकते हैं या फिर आप चाहे तो खुद पर यह तेल निकाल कर खुद की कंपनी बना सकते हैं और अधिक मुनाफ कमा सकते हैं।

18. सरसों की खेती

सरसों के तेल में बहुत फायदेमंद होता है जो अधिक से अधिक लोग खाना पसंद करते हैं अगर आप सरसों की खेती करते हैं और जब वह तैयार हो जाए तो उनको बेचकर आप अपनी लागत से 10 गुना पैसा कमा सकते हैं इसीलिए यह एग्रीकल्चर बिजनेस बहुत ज्यादा प्रचलित है।

19. मछली पालन बिजनेस

19 Best Agriculture Business Ideas In Hindi - कम लागत वाले कृषि व्यापार 2021
इस बिजनेस में भी बहुत ज्यादा प्रॉफिट है क्योंकि आज के समय में लोगों को मांस खाना बहुत ज्यादा पसंद है और बहुत लोगों की मछलियां पसंदीदा भोजन है अगर आप मछली को पालकर उनके बड़े होने पर उनको बेचने का बिजनेस करेंगे तो आपको बहुत ही ज्यादा फायदा होगा।

निष्कर्ष

मैंने अभी आपको agriculture business ideas in Hindi के के बारे में बताया आप इसमें से कोई भी एक बिजनेस कर सकते हैं जो आपको अच्छा लगे। अगर आपको agriculture business ideas in Hindi के टॉपिक में से कोई भी टॉपिक की डिटेल जानकारी चाहिए तो आप कमेंट कर दीजिए मैं उन सब का एक अलग ब्लॉग बना दूंगा।
मेरा यही काम है आपको आपके बिजनेस में मदद करना और आपके बिजनेस को लेकर जाना।
आप कमेंट कर दीजिए आपको जो भी  जानकारी चाहिए।

Leave a Comment