दोस्तों आज हम इस ब्लॉग में पढ़ने वाले हैं और आपको मैं जानकारी दूंगा जिसका नाम है बाइक रिपेयरिंग बिजनेस योजना हिंदी में अर्थात bike service centre business plan in Hindi। बहुत सारे लोगों के मन में यह इच्छा प्रकट होती है उन्हें बिजनेस स्टार्ट करना चाहिए या नहीं करना चाहिए क्या इसमें अभी भी पहले जितना मुनाफा है। तो मैं आपको सारी चीजें बताऊंगा कि बाइक रिपेयरिंग बिजनेस क्या होता है किस तरह से किया जाता है इसमें कितना लाभ है और कितना पैसा इसमें इन्वेस्ट करने की अर्थात निवेश करने की आवश्यकता है।
बाइक रिपेयरिंग बिजनेस योजना हिंदी में | bike service centre business plan in Hindi
Bike repairing business मैं बहुत यात्री मुनाफा है यह व्यापार काफी लाभकारी व्यापार सिद्ध हो सकता है और ऐसा भी देखा जा रहा है कि इस बिजनेस का व्यापार आने वाले भविष्य में और भी विशाल रूप लेने वाली है अर्थात और भी अधिक मुनाफा इस बिजनेस में प्राप्त होने वाला है।
क्योंकि हर दिन नए व्हीकल्स अर्थात नई नई बाइक के शोरूम से बेची जा रही हैं अर्थात हर दिन लोग बाइक खरीद रहे हैं ऐसे में जितना बाइक बेची जा रही है उतनी ही बाकी खराब भी होंगे जिसके पूरा का पूरा मुनाफा bike repairing business करने वालों को प्राप्त होगा।
आज से कई साल पहले इतने तरह तरह के vehicle और बाइक्स नहीं चला करती थी उस समय बैलगाड़ी घोड़ा गाड़ी इत्यादि का उपयोग किया जाता था भारी सामानों का उठाने के लिए या एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुंचाने के लिए।
लेकिन वर्तमान समय में हर एक मनुष्य बाइक का इस्तेमाल कर रहा है चाहे वह ऑफिस आने जाने वाला एंप्लॉय या डिलीवरी करने वाला डिलीवरी ब्वॉय सभी लोग बाइक का इस्तेमाल करते हैं ऐसे में जितने अधिक बाइक्स इस्तेमाल होंगी उतने ही उनके पार्ट्स खराब होंगे।
जब उनके पार्ट्स खराब होंगे उसमें कुछ समस्या उत्पन्न होगी तब वह उस समस्या को सुलझाने के लिए bike repairing business करने वाले मनुष्य के पास जाएंगे जो उनको वह बाइक एक करके दे ऐसे में अत्यधिक मात्रा में धन की प्राप्ति होती है bike repairing business करने वाले को।
कुछ लोग बाइक का इस्तेमाल शौक के लिए करते हैं लेकिन कुछ लोग बाइक का इस्तेमाल मजबूरी में किया करते हैं मान लीजिए कि किसी को अपने घर से दूर लगभग 10 किलोमीटर नौकरी करने के लिए जाना पड़ रहा है तो वह रोज के गाड़ियों में धक्के खाना पसंद करने की जगह खुद की बाइक खरीद कर उससे ही अपने घर से नौकरी पर जाना पसंद करता है इसलिए दिन-ब-दिन बाइक इस्तेमाल करने वाले लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है।
लेकिन bike repairing business करने वाले लोगों की संख्या उतनी अत्यधिक नहीं है जिस वजह से यह बिजनेस जो लोग कर रहे हैं उनको ही अधिक मात्र में मुनाफा प्राप्त हो रहा है।
जो लोग बाइक का इस्तेमाल किया करते हैं वह उन बर्ड्स को मेंटेन रखने के लिए उनके सर्विसिंग अवश्य ही कराते हैं इसलिए मैं आपको इस बिजनेस की पूरी योजना अर्थात bike service centre business plan बना कर दूंगा जिससे आप यह बिजनेस कर सके और मुनाफा और अपना जीवन यापन कर सकें।
1. What is bike service centre business? | बाइक रिपेयरिंग बिजनेस क्या होता है?
वर्तमान में कई प्रकार की मशीनें और उपकरण काफी तेजी के साथ बनाए जा रहे हैं उनमें से ही एक मशीन है बाइक जो कई तरह के पुर्जों से मिलाकर बनाया जाता है। इनको बनाने का काम इंजीनियर क्या करते हैं। जब इतने सारे पुर्जो को बनाकर एक बाइक तैयार की जाती है और उसके बाद जब हुआ सड़कों पर चलती है तो बाइक के पुर्जे चलते समय ढीले होते हैं जिसकी वजह से कई सारे पुर्जे खराब हो जाते हैं या फिर कई गिरकर टूट जाते हैं। ऐसे में उन पुर्जों को फिर से लगाकर उस बाइक को फिर से रोड पर चलने लायक बनाया जाता है। Bike की साफ सफाई और उनके पुर्जों को समेटकर बाइक में पुनः लगाकर उसे रोड पर चलने लायक बनाने वाले व्यापार को ही कहते हैं bike service centre business।
इसे भी पढ़े : work from home jobs in hindi
2. Investment in in bike repairing business | बाइक सर्विस सेंटर के लिए निवेश
इस बिजनेस की शुरुआत कम निवेश के साथ भी किया जा सकता है चुकी इस बिजनेस में इस्तेमाल किए जाने वाले टूल्स के लिए ही आपको पैसे निवेश करने की आवश्यकता है। Bike के पार्ट्स के लिए आपको पैसे इन्वेस्ट करने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि जब आपके शॉप पर कस्टमर आएंगे तब उनके जो भी बाइक के पुर्जे खराब या टूटे हुए रहेंगे तो आप उनसे पैसा लेकर वह पार्ट्स या पुर्जे खरीद सकते हैं।
इस बिजनेस मैं आपको लगभग 1.5 लेक्से 2.5 लख रूपए निवेश करने की आवश्यकता पड़ सकती है। क्योंकि कई सारे ऐसे टूल्स और उपकरण है जो आपको महंगे पड़ सकते हैं लेकिन यदि आप चाहें तो इतना पैसा ना निवेश करके सिर्फ bike repairing करने वाले टूल्स को ही खरीद कर यह बिजनेस आसानी के साथ कर सकते हैं और जब आपको इस बिजनेस से मुनाफा प्राप्त होने लगे तब आप और भी आवश्यक वस्तु एवं उपकरण खरीद कर अपने बिजनेस को और भी बड़ा बना सकते हैं।
निवेश करने की और भी जानकारी आपको bike repairing business video से भी ले सकते हैं।
3. How to start bike service centre business | बाइक रिपेयरिंग बिजनेस कैसे शुरू करें
यह बिजनेस शुरू करने से पहले आपको कुछ बातें अपने ध्यान में रखनी चाहिए।क्योंकि जब भी किसी भी तरह का बिजनेस की शुरुआत की जाती है तो उसका एक ही मकसद होता है कि इससे हम अधिक से अधिक मुनाफा कमा सकें। यदि आप किसी भी तरह की गलती कर देंगे तो आपको इस बिजनेस में मुनाफा की प्राप्ति नहीं होगी और आपके लगाए गए पैसे भी बर्बाद हो जाएंगे।
मैं आपको कुछ बातें नीचे निम्न बात करता हूं जिसको आपको अवश्य ही अपने ध्यान में रखना चाहिए bike repairing business शुरू करने से पहले।
Bike repairing करना सीखें
इस बिजनेस की शुरुआत करने के लिए यह सबसे महत्वपूर्ण कार्य है कि आप सबसे पहले बाइक रिपेयरिंग करना सीखें। यद्यपि आप चाहे तो इस बिजनेस की शुरुआत करने के बाद बाइक रिपेयर करने के लिए किसी ऐसे व्यक्ति को नियुक्त कर सकते हैं जो इस कार्य में पहले से ही निपुण हो। यदि आप नहीं चाहते कि आप किसी ऐसे व्यक्ति को नियुक्त करें जिससे आपको पैसे देने की आवश्यकता है तो आप बाइक रिपेयर करना खुद ही सीख सकते हैं उसके बाद इस बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं।
आप यह सीखने के लिए किसी भी bike repairing business करने वाले व्यक्ति के पास जाकर आसानी से सीख सकते हैं। जब आपको यह एहसास हो कि आप पूरी तरीके से बाइक रिपेयरिंग करना सीख चुके हैं तो आप अपने बिजनेस की शुरुआत करें।
स्थान का चयन करें
इसकी शुरुआत करने से पहले आपको अस्थान का चयन करना बहुत ही आवश्यक है क्योंकि यदि आप किसी ऐसे स्थान पर अपने इस बिजनेस की शुरुआत करते हैं जहां पर बायको का आना जाना नहीं है तो आपका बिजनेस उस स्थान पर बिल्कुल भी ग्रो नहीं करेगा क्योंकि किसी को पता ही नहीं रहेगा कि ऐसे भी स्थानों पर bike repairing business कोई व्यक्ति चालू किया है।
इसलिए आपको सभी इंसानों के नजर में आने वाले स्थान का चयन करना है जहां पर आपका यह बिजनेस लोग आसानी से देख सके।और इस बात का भी ध्यान रखें कि आप जिस स्थान पर या बिजनेस शुरू करना चाहते हैं वह पर्याप्त मात्रा में हो जहां पर आप बाइक्स को खड़ा कर सके अपने उपकरणों को भी आसानी के साथ वहां पर रख सके। क्या बात अपने ध्यान में रखकर ही स्थान का चुनाव करें।
उपकरण एवं टूल्स
इस बिजनेस की शुरुआत करने से पहले आपको उपकरणों को खरीदना बहुत ही आवश्यक है क्योंकि उन्हीं के मदद से आप अपने बिजनेस को आगे ले जा सकते हैं। यह बिजनेस बिना उपकरणों और टूल्स के मदद से नहीं चल सकता। मैं कुछ उपकरणों के नाम नीचे निम्न याद करता हूं जिसे आपको यह बता चल जाए कि इस किस तरह के उपकरण का इस्तेमाल किया जाता है।
Hand tools
अलग-अलग साइज की रेंच
स्क्रुड्राइवर
रब्बर हथौड़ी
प्लास
टायर प्रेशर गेज
इंपैक्ट रेंज या ड्राइवर
रिंच
मोटरसाइकिल के लिए उपकरणों की आवश्यकता
Wd40
Nitrile gloves
Mechanic के gloves
Shop rang
Funnel
स्पेयर फ्यूज
Grunge brush
Utility knife
Penetrating oil
और भी कुछ आवश्यक उपकरण
stand
Rolling tools
work lamp with lamp
ब्रेकर बार
Portable air compressor
ऊपर मैंने जितने भी उपकरणों और टूल्स के नाम बताए हैं वह सब bike repairing business करने वाले बिजनेसमैन को अवश्य ही अपना व्यापार का ऐसा बनाना चाहिए।
4. क्या bike repairing business लाभकारी है?
यह बिजनेस हो या कोई दूसरा व्यापार सब लोग जब शुरू करते है तो उनके मन में एक ही इच्छा होता है की अगर मैं यह बिजनेस करूंगा तो क्या उसमे मुझे मुनाफा होगा या लाभ मिलेगा की नही।
जब इंसान पैसा खर्च करता है तो उसके मन के ऐसा विचार आना स्वाभाविक है क्युकी पैसा निवेश करने के बाद अगर मुनाफा न हो तो कोई भी बिजनेस क्यों करेगा।
Bike repairing business में मुनाफा तो आप यही सोच के अंदाजा लगा लीजिए की 2020 में सिर्फ होंडा ब्रांड के 2,46,000 bike बिकी और भी इसी तरह कितनी सारे ब्रांड है उनके भी इतने बाइक बिकी है। जब इतनी सारी बाइक बिकी है तो उनके पुर्जे भी खराब होंगे और जब उनके पुर्जे खराब होंगे तब वो bike repairing business करने वालो के पास जाएंगे तब उस बिजनेस को करने वालो को मुनाफा होगा।
यदि आप यह बिजनेस शुरू करेंगे तो यकीनन आप को भी मुनाफा होगा। आप जिस तरह मार्केटिंग करते है यह भी आप के मुनाफा कमाने में मदद करता है
निष्कर्ष
इससे यह निष्कर्ष निकलता है कि इस बिजनेस में आप को आपके निवेश से अत्याधिक मुनाफा मिलेगा।
मैंने आप को इस ब्लॉग में bike service centre business plan in Hindi के बारे में। Bike service centre business के बारे में मैंने पूरा बिजनेस प्लान दे दिया है जिससे आप यह बिजनेस आसानी से कर सकते है। bike service centre business plan in Hindi के बारे में और भी कुछ जानना हो तो कमेंट कर दीजिए।
बाइक पार्ट्स कहां से खरीदें होलसेल रेट में
Aap jis state me rahate hai vaha par aap ko mil jayega qki har state me whole sale market hota hai