नमस्कार दोस्तों आज हम आपको इस ब्लॉग में बताएंगे how to start candle making at home in hindi। मोमबत्ती उद्योग घर पर किस तरीके से शुरू करना चाहिए इसमें क्या-क्या लाभ होंगे कितने पैसे निवेश करने पड़ेंगे मोमबत्ती उद्योग के लिए के बारे में हम आपको एक ही ब्लॉग में बताएंगे।
Candle making in Hindi और candle making method in Hindi इसके बारे में भी आपको पूरी जानकारी दूंगा ताकि आप घर पर ही कैंडल बनाकर एक अच्छा खासा बिजनेस कर सकें।
तो चलिए शुरू करते हैं candle making in Hindi
मोमबत्ती उद्योग घर पर कैसे शुरू करें | how to start candle making at home in Hindi
क्या मोमबत्ती का उपयोग पहले के जैसा अभी भी होता है क्या इसमें अभी भी उतना ही प्रॉफिट है जितना पहले हुआ करता था। तो हम आपको बता दें कि भले ही मोमबत्ती इस्तेमाल करने के तरीके बदले गए हैं लेकिन इस बिजनेस को करने वालों के मुनाफे में कोई भी बदलाव नहीं हुआ है।
क्योंकि पहले के समय में मोमबत्ती का इस्तेमाल घर में रोशनी या उजाला करने के लिए किया जाता था तब इस बिज़नेस में अधिक मुनाफा हुआ करता था लेकिन बदलते समय के साथ मुंबई का इस्तेमाल उजाला करने के लिए नहीं किया जाता लेकिन फिर भी इस बिजनेस में बहुत ज्यादा मुनाफा है क्योंकि उजाला करने को छोड़कर बाकी सब कामों के लिए मोमबत्ती का इस्तेमाल किया जाता है।
जैसे डेकोरेशन के काम के लिए, दीपावली में घर को सजाने के लिए मोमबत्ती का इस्तेमाल होता है, विरोध करने के लिए मोमबत्ती का इस्तेमाल किया जाता है, लोगों के बर्थडे में सेलिब्रेशन करने के लिए भी मोमबत्ती का इस्तेमाल होता है।
कहने का यह मतलब है कि मोमबत्ती का इस्तेमाल करने के तरीकों में बदलाव हुआ है लेकिन मोमबत्ती के बिजनेस में होने वाले मुनाफे में कोई भी बदलाव नहीं देखा गया है अभी तक।
इसलिए बाजारों में अभी भी मोमबत्ती का मांग बहुत अधिक है। शहरी इलाकों में मोमबत्ती का इस्तेमाल सजावट के लिए किया जाता है सेलिब्रेशन के लिए किया जाता है लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में अभी भी कई स्थानों पर मोमबत्ती का इस्तेमाल घर को उजाला करने के लिए किया जाता है। इसलिए candle making business करने वालों को अभी भी काफी अधिक मुनाफा प्राप्त होता है उनके निवेश करने के ऊपर। वह जितना निवेश करते हैं उससे अधिक candle making business से मुनाफा कमा लेते हैं।
Candle making business से जुड़ी सारी बातें मैं आपको इस ब्लॉग में अच्छे तरीके से बताऊंगा और समझा दूंगा ताकि आपको यह बिजनेस करने में आसानी रहे।
सबसे पहले जान लेते हैं कि candle making business होता क्या है
What is candle making business | मोमबत्ती उद्योग क्या होता है
कैंडल का इस्तेमाल घरों की सजावट विदाई बर्थडे सेलिब्रेशन क्रिसमस इत्यादि त्योहारों पर या अन्य स्थानों और फंक्शन ओं के लिए इस्तेमाल किया जाता है जिस वजह से मुक्ति की मांग बहुत ही अत्यधिक है आसपास के बाजारों में। ग्राहकों के इस मांग को पूर्ण करने की विधि को ही कहते हैं candle making business। मोमबत्ती हमें भी कई प्रकार की श्रेणियां मौजूद है जिनको अलग-अलग बांटा गया है जो रोशनी करने वाले मोमबत्ती, खुशबूदार मोमबत्ती, सजावट करने वाली मोमबत्ती, पिलर इत्यादि प्रकार की श्रेणियों में विभाजित किया गया है।
Profit in candle making business | मोमबत्ती उद्योग करने के फायदे या लाभ
Candle making business से बहुत ही अधिक फायदा होगा क्योंकि यदि हम मोमबत्ती के इस्तेमाल को देखे तो हर साल यूएस डॉलर मैं बिलियन तक की प्रॉफिट होती है और आने वाले समय में candle making business की इंडस्ट्री 13 बिलियन यूएस डॉलर तक भी पहुंच सकती है।
इसके साथ साथ स्थानीय स्तर पर भी इस बिजनेस में बहुत ज्यादा लाभ प्राप्त होगा मैं इनमें से कुछ लाभ और फायदे को नीचे निम्न वत कर रहा हूं।
- Candle making business के लिए किसी भी डिग्री या सर्टिफिकेट की आवश्यकता नहीं होती।
- Candle making business में आप को बहुत कम निवेश करने की अवश्यकता है।
- Candle making at home अर्थात आप यह बिजनेस घर पर भी शुरू कर सकते हो।
- इस business के लिए आप को कोई बड़े कारखाने की अवश्यकता नहीं है।
- आसानी से इसकी मार्केटिंग की जा सकती है।
- लोग फंक्शन और दीपावली में घर को डेकोरेट करने के लिए मोमबत्ती का इस्तेमाल किया करते हैं।
- किसी अधिक स्थान की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।
Investment of candle making business | मोमबत्ती उद्योग में निवेश
Candle making business के लिए आपको बहुत अधिक इन्वेस्टमेंट अर्थात निवेश करने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि यह बिजनेस लोग अपने घरों से भी शुरू कर सकते हैं।
Candle making business at home अर्थात कैंडल मेकिंग बिजनेस घर पर भी शुरू कर सकते हैं और लोग या बिजनेस घर से शुरू भी किए हैं और काफी अधिक मुनाफा कमा रहे हैं इसलिए इस बिजनेस में इन्वेस्टमेंट करने की आवश्यकता नहीं पड़ती है। मैं आपको इसमें कुछ इन्वेस्टमेंट किया लिस्ट नीचे देता हूं ताकि आपको एक अंदाजा लग जाए कि आपको लगभग कितने रुपए निवेश करने की आवश्यकता है।
- मोम -1 किलो का दाम 65 से ₹100 तक हो सकता है।
- बत्ती – यह आपको अपने बिजनेस के हिसाब से खरीदना होगा कि आप किस प्रकार की मोमबत्ती बनाना चाहते हैं। इसका दाम ₹120 से ₹150 तक हो सकता है।
- कलर – 85 से 90 रूपए तक 1 पैकट
- सुगंध – 250 रूपए एक बोतल का दाम
- ओवन – 5000 रुपए तक है
- बर्तन – 250 रुपए का 1
यह कच्चे माल का निवेश हो गया अर्थात मोमबत्ती बनाने के लिए जिन जिन सामानों का इस्तेमाल किया जाएगा मैं आपको कितने पैसे निवेश करने की आवश्यकता है वह यह था।
यदि आप इसे अपने घर से शुरू करेंगे तो आप को जमीन के लिए पैसा खर्च करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी यदि आप इसे बड़े बिजनेस के रूप में शुरुआत करेंगे तो आपको जमीन के लिए भी पैसा इन्वेस्ट करना पड़ेगा।
How to to start candle making at home in Hindi | घर पर मोमबत्ती बनाना कैसे शुरू करें।
1. कच्चा माल खरीदें
Candle making business के लिए आपको सर्वप्रथम कच्चा माल खरीदने की आवश्यकता है तभी आप यह बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं।
कच्चे माल मे क्या क्या इस्तेमाल होता है वह हमने आपको ऊपर बता दिया है।
2. मशीन एवं उपकरण खरीदें
अच्छे माल जब आप खरीद लेंगे तब उसके बाद उसको बनाने के लिए आपको मशीन की आवश्यकता पड़ेगी इसलिए आपको मशीन एवं उसके उपकरण भी खरीदने की आवश्यकता है। Candle making business के लिए आपको क्या-क्या मशीनें खरीदने की आवश्यकता है या मैं आपको नीचे बताऊंगा अभी।
3. मार्केट में कैंडल की डिमांड देखें
आप यह बिजनेस किस स्थान पर शुरू कर सकते हैं और इस बिजनेस में आप किस प्रकार की मोमबत्ती बनाना चाहते हैं उससे पहले आपको यह जानना बहुत ही आवश्यक है कि आपके आसपास के लोगों को किस तरह के मोमबत्तियां का इस्तेमाल अत्यधिक किया करते हैं।
मशीन और उपकरण
आपको कैंडल उद्योग में मशीन और उपकरणों की आवश्यकता पड़ेगी लेकिन यदि आप इसे छोटे स्तर पर शुरुआत करना चाहते हैं तो आप बिना मशीन के भी मोमबत्ती उद्योग कर सकते हैं मोमबत्ती बनाने के लिए आपको बस डाई की आवश्यकता पड़ेगी आप जिस भी शेप साइज की मोमबत्ती बनाना चाहते हैं आप उस हिसाब से डाई खरीद कर यह बिजनेस कर सकते हैं।
यदि आप चाहते हैं कि आप या बिजनेस काफी बड़े लेवल पर शुरू करें ताकि आपको अधिक से अधिक मुनाफा हो तो आपको इनमें निम्न वात मशीनों की आवश्यकता पड़ेगी।
1. मोम पिघलाने वाली मशीन
यह मशीन मोम को बिगड़ने का काम करती है इसमें बस आपको मोम डालकर टेंपरेचर और टाइम सेट करना रहता है उसके बाद सारा का सारा काम या मशीन खुद-ब-खुद कर लेती है।
इस मशीन का दाम 25000 से शुरू होकर एक लाख तक होता है इस मशीन को आप जितने अधिक दाम में खरीदेंगे उनकी प्रोडक्शन कैपेसिटी उतनी ही अधिक होगी।
2. Candle making machine
यह मशीन आपके काम को और भी अधिक आसान कर दी गई इसमें बस आपको पिघले हुए मोम को डालना होता है उसके बाद उसमें आप जिस प्रकार के ढाई को सेट किए रहेंगे वह उस हिसाब से आपको मोमबत्ती तैयार करके देगी।
इन मशीनों में भी तीन प्रकार की मशीनें आती है
- मैनुअल मशीन – 25000 से 60000 तक दाम है।
- Semi automatic machine – इसका दाम 7000 से 100000 तक होता है
- Fully automatic machine – इसका दाम 500000 से ₹700000 तक होता है।
मोमबत्ती बनाने का प्रोसेस | candle making method in Hindi
सबसे जो जान लेने के बाद आपको यह जानना बहुत ही आवश्यक है कि आप मोमबत्ती किस प्रकार से बना सकते हैं यदि आप यह बिजनेस घर पर शुरू करना चाहते हैं तभी आप कर सकते हैं और यदि आप इसे बड़े स्तर पर शुरुआत करना चाहते हैं तब भी आप बहुत ही आसानी के साथ कर सकते हैं।
- सबसे पहले आपको मोम को पिघलना होता है, यदि आप मोम को पिघलाने वाली मशीन का उपयोग नहीं करते हैं तब आपको गैस पर एक बर्तन में पानी को उबालने के लिए रखना है और दूसरे बर्तन में मोम को करके रखना है फिर धीरे-धीरे मोम पिघलने लगेगी।
- मोम को पिघलने के बाद आपको उसमें कलर और सुगंध मिलाना होगा यदि आप सुगंधित बनाना चाहते हैं या कलरफुल मोमबत्ती बनाना चाहते हैं तो।
- यह प्रोसेस करने के बाद आपको अपनी डाई में पहले हम उनको डालना होगा आप जिस भी शेप और साइज की मोमबत्ती बनाना चाहते हैं।
- फिर आपको उस मोम में बत्ती डालनी होगी उसके बाद आपकी मोम की बत्ती अर्थात मोमबत्ती बनकर तैयार हो जाएगी मार्केट में बेचने के लिए।
मार्केटिंग
बत्ती बनाने के बाद आपको इसकी मार्केटिंग अर्थात बेचने की आवश्यकता होगी क्योंकि यदि आप मोमबत्ती बेचेंगे तभी आप को इस में लगाए गए लागत निकलेगी और आपको मुनाफा होगा।
उसके लिए आप अपने आसपास के बाजारों में पता कर सकते हैं कि किस तरह के लोग अत्यधिक मोमबत्ती का खरीदने हैं।
इसके अलावा बाहर के बाजारों में भी मोम बत्ती का अधिक इस्तेमाल किया जाता है बाहरी देशों में इंडिया के बने मोमबत्ती हो का अधिक से अधिक इस्तेमाल किया जाता है यदि आप इसे अधिक मात्रा में बना कर बाहर एक्सपोर्ट करना चाहते हैं तब भी आप इसे कर सकते हैं और आसानी से मुनाफा कमा सकते हैं।
निष्कर्ष
इस बिजनेस में आपके बहुत अधिक मुनाफा होगा और इसमें आपको बहुत ही कम निवेश करने की आवश्यकता है और आप बहुत ही आसानी के साथ बिजनेस में तैयार किया गया मोमबत्ती ओ को कस्टमर अर्थात ग्राहकों तक पहुंचा सकते हैं
दोस्तों अभी हमने जाना how to start candle making at home in Hindi। अर्थात मोमबत्ती उद्योग आप अपने घर से शुरू कर सकते हैं इसके बारे में हमने आपको पूरी इंफॉर्मेशन दे दी है ताकि आप बहुत ही आसानी के साथ या बिजनेस अपने घर से ही शुरु करके अधिक से अधिक मुनाफा और फायदा कमा सकते हैं।
यदि आपको candle making at home in Hindi के बारे में और भी कुछ जानना है तो अबे जीजा कमेंट कर सकते हैं हम आपको इसके बारे में अवश्य ही बताएंगे।
Candle making at home in Hindi का यह टॉपिक आपको कैसा लगा इसके बारे में भी आप हमें बता दीजिए।