IAS Officer कैसे बने in hindi ?

 How to become IAS officer in hindi – दोस्तो आप मै आप को बताऊंगा की how to become IAS officer in hindi। अगर आप का भी सपना है IAS officer बनने का तो आप बिलकुल सही blog post को ओपन किए है। मै आप को पूरी जानकारी दूंगा की how to become IAS officer in hindi। आईएएस ऑफिसर (IAS Officer) कैसे बने|

How To Become IAS Officer In Hindi - आईएएस ऑफिसर (IAS Officer) कैसे बने 2021

आप अपने सपने को पूरा कर सकते है। IAS बनाना इतना आसान नहीं है लेकिन अगर कोई चीज पूरी मेहनत से करे तो उसे पूरा किया जा सकता है। How to become an ias officer in hindi इसकी जानकारी के लिए ब्लॉक को पूरा पढ़ें। आईएएस ऑफिसर बनने के लिए क्या एलिजिबिलिटी होती है कौन-कौन से एग्जाम देने होते हैं कितनी फिजिकल होना चाहिए उन सभी के बारे में मैं आपको इस ब्लॉग में बताऊंगा।

तो चलिए मैं शुरू करते हैं…..

How to become ias officer in hindi 2021 | आईएएस ऑफिसर (IAS Officer) कैसे बने

सबसे पहले मैं बताता हूं कि आईएएस ऑफिसर बनने के लिए क्या एलिजिबिलिटी होनी चाहिए, कितना age होना चाहिए, कौन कौन से एग्जाम देने होंगे, कितनी बार एग्जाम दे सकते हैं, कितनी फिजिकल होनी चाहिए यह बताता हूं।

1. eligibility, age limit, physical, exams attempts

  • आईएस बनने वाला इंसान भारत, नेपाल या भूटान में से किसी एक कंट्री का होना चाहिए।
  • आप अपने मन पसंदीदा सब्जेक्ट में ग्रेजुएट होने चाहिए।
  • जो student journal कास्ट की कैटेगरी से है उनकी एज लिमिट 21 से 32 साल की होती है और वह सिर्फ यह एग्जाम 6 बार ही attempt कर सकते हैं।
  • St/sc  वालों के लिए age limit 21 से 37 साल की होती है और यह लोग कई बार एग्जाम दे सकते हैं इनके लिए कोई लिमिट नहीं है।
  • OBC वालों के लिए ऐज लिमिट 31 से 35 साल की होती है और यह सिर्फ 9 attempt कर सकते हैं।
  • जो लोग physically disabled है उनके लिए एज लिमिट 21 से 42 साल तक की होती है। और यह लोग अगर journal और OBC से है तो यह 9 attempt कर सकते हैं लेकिन sc/st वालों के लिए कोई लिमिट नहीं है वह कितनी बार भी एग्जाम दे सकते हैं।

2. Class 12th पास करे

अगर आप आईएएस ऑफिसर बनना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले 12th क्लास को पास करना होगा। IAS officer बनने के लिए आपको ऐसा नहीं कहा गया है कि आप इसी सब्जेक्ट से पड़ेंगे तो ही IAS बनेंगे। आप चाहे जिसमें स्ट्रीम से हो चाहे वह साइंस हो, कॉमर्स का हो ,या आर्ट्स का आप किसी भी स्ट्रीम से 12th पास कर सकते हैं। आईएएस बनने के लिए 12th पास करना बहुत जरूरी है।

3.  Graduate हो

अगर आप आईएएस ऑफिसर बनना चाहते हैं तो आपको ग्रेजुएट भी होना पड़ेगा। 12th करने के बाद आप अपने पसंदीदा किसी भी सब्जेक्ट में ग्रेजुएट हो सकते हैं क्योंकि यह बहुत ही जरूरी है आपको IAS officer बनने के लिए। क्योंकि अगर आप ग्रेजुएट नहीं रहेंगे तो आप UPSC के एग्जाम नहीं दे सकते।

4. Apply for UPSC exam | UPSC एग्जाम के लिए अप्लाई करें

अब आप यूपीएससी के एग्जाम के लिए अप्लाई करना है। यह आप अपने फाइनल ईयर में भी कर सकते हैं अगर आप UPSC का एग्जाम देना चाहते हैं तो। क्योंकि अगर आप आईएएस ऑफिसर बनना चाहते हैं तो आपको यूपीएससी का एग्जाम क्लियर करना होगा क्योंकि आईएएस बनने के लिए यूपीएससी का एग्जाम देना जरूरी होता है क्योंकि इसे UPSC ही कंडक्ट कराती है।

How To Become IAS Officer In Hindi - आईएएस ऑफिसर (IAS Officer) कैसे बने 2021

जब आप यूपीएससी के एग्जाम के लिए अप्लाई करेंगे उसके बाद आपको इसके 3 एग्जाम क्लियर करने होंगे पहला preliminary एग्जाम, दूसरा main एग्जाम और तीसरा interview। जब आप यह तीनों एग्जाम क्लियर करेंगे तब आप आईएएस ऑफिसर बन सकते हैं।

5. preliminary exam

यूपीएससी के एग्जाम के लिए अप्लाई करने के बाद आपको preliminary एग्जाम को क्लियर करना होगा जिसमें 2 पेपर होते हैं दोनों में ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन चाहते हैं मतलब चार ऑप्शन एक क्वेश्चन के। इसमें 200-200 marks का होता है इसे क्लियर करने के बाद आप मेन एग्जाम दे पाएंगे नहीं तो नहीं दे पाएंगे।

6. Main exam

यह आईएएस ऑफिसर बनने का main exam होता है इसमें आपको पूरे 9 पेपर देने होते हैं वह भी लिखकर इसके साथ ही आपको इसका इंटरव्यू भी देना होता है जो कि काफी मुश्किल होता है। इसी वजह से कई सारे लोग यह एग्जाम को क्लियर नहीं कर पाते हैं और उनका आईएएस ऑफिसर बनने का सपना पूरा नहीं हो पाता। इसीलिए आपको बहुत ही ध्यान लगाकर पढ़ाई करना होगा तब जाकर आप मेन एग्जाम क्लियर कर पाएंगे।

7. Interview

अगर आप ऊपर के दोनों एग्जाम क्लियर कर लेते हैं तब आपको पर्सनल इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है जिसमें आपको काफी डिफिकल्ट और ट्रिकी क्वेश्चन पूछे जाते हैं। यह पूरा 45 मिनट का होता है जहां पर इंटरव्यू वर आपको क्वेश्चन पूछते हैं। वहां पर आपका IQ level चेक करने के लिए लिया जाता है।

How To Become IAS Officer In Hindi - आईएएस ऑफिसर (IAS Officer) कैसे बने 2021

जब आप इंटरव्यू में भी पास हो जाते हैं उसके बाद आप आईएएस ऑफिसर बन जाएंगे लेकिन एक बात याद रहे कि यह एग्जाम इतना भी आसान नहीं होता है इसके लिए आपको कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी। इसके लिए आप क्लासेस लगवा सकते हैं जहां पर आप की अच्छी तरीके से तैयारी कराई जाएगी आईएएस ऑफिसर के लिए उसके बाद ही आप आईएएस ऑफिसर बन सकते हैं।

निष्कर्ष

दोस्तों मैंने आपको बताया how to become IAS officer in Hindi। इसमें मैंने आपको पूरी जानकारी दे दी है अब आपके ऊपर डिपेंड करता है कि आप इसकी कितनी अच्छी तरीके से तैयारी करके एग्जाम देते हैं। अगर आप इस टॉपिक how to become IAS officer in Hindi के बारे में कुछ नहीं समझे या फिर आपका कुछ सवाल है तो आप कमेंट कर सकते हैं हम आपको जरूर बताएंगे।

या फिर आपको ऐसा कुछ लगता है कि हमने how to become IAS officer in Hindi में कुछ पॉइंट छोड़ दिए हैं या फिर नहीं बताए हैं तो आप वह भी बता सकते हैं अगर आपको पता है तो हम उसे जरूर ही अपने ब्लॉक में ऐड करेंगे। आईएएस ऑफिसर बनने के लिए आपको कड़ी मेहनत और कड़ी लग्न की जरूरत होगी। तो अच्छे से पढ़े और एग्जाम दे

Leave a Comment