mini rice mill कैसे शुरू करे in hindi ?

दोस्तों आज मैं आपको बताने वाला हूं की how to start a mini rice mill in Hindi। बहुत सारे उद्यमी यह जानने को इच्छुक होते हैं की राइस मिल उद्योग कैसे शुरू किया जाता है। उद्योग तो कोई भी शुरू कर सकता है लेकिन उसे सफल सब लोग नही बना पाते। इसलिए मैं आप को यह बताऊंगा की इस बिजनेस को कैसे शुरू करे की आप इसमें सफल हो जाए। How to start a mini rice mill in hindi इस विषय पर आपको कई सारे लोगों द्वारा लिखे गए ब्लॉक प्राप्त हो जाएंगे लेकिन मैं आपको जो इंफॉर्मेशन इसमें दूंगा वैसी सटीक इंफॉर्मेशन आपको कोई भी प्रदान नहीं करेगा।

तो चलिए शुरू करते हैं, rice mill business

राइस मिल उद्योग कैसे शुरू करें | how to start a mini rice mill in Hindi

राइस मिल उद्योग कैसे शुरू करें 2021| How To Start A Mini Rice Mill In Hindi

Rice mill business बहुत ही फायदेमंद बिजनेस है और यह तो मिनी राइस मिल बिजनेस है यहां पर आपको इतना अधिक मुनाफा प्राप्त होगा जितना बड़े-बड़े राइस मिलों को भी नहीं होता होगा।

बड़ी राइस मिलों में सिर्फ होलसेल वाले आते हैं लेकिन राइस मिल मैं लोकल लोग भी जाते हैं। और गांव के लोगों को इतनी आवश्यकता होती है क्योंकि वहां पर वह बड़े राइस मिल में ले जाकर अपने चावलों की सफाई नहीं करवा सकते। इसलिए वह हमेशा मिनी राइस मिल पर ही जाते हैं ताकि वह जितने कम या थोड़े चावल को भी आसानी के साथ साफ करवा सके।

Mini rice business गांव में बहुत ही फायदेमंद होता है क्योंकि चावलों की सबसे ज्यादा खेती गांव में ही की जाती है इसलिए यह बिजनेस गांव में बहुत ही फायदेमंद है। Rice mill business शहरी इलाकों में इतना फायदेमंद नहीं होता क्योंकि शहर में रहने वाले लोग चावल की खेती नहीं करते। शहरों में जो लोग गांव से धान लाते हैं फिर उसकी सफाई करवाने के लिए राइस मील पर जाते हैं बस वही लोग उस मील पर आते हैं। यद्यपि आप यह बिजनेस ग्रामीण क्षेत्रों में शुरू करेंगे तो आपको इसमें बहुत ही अत्यधिक प्रॉफिट मिलेगा क्योंकि लोकल लोग भी अपने कुछ दानों को लेकर आते हैं उसकी सफाई करके खाने योग्य बनाने के लिए और कुछ लोग अत्यधिक बड़े पैमाने पर राइस लेकर आते हैं।

इसलिए rice mill business ग्रामीण क्षेत्र में अत्यधिक मात्रा में उपलब्ध रहते हैं। तो मैं आपको इसकी पूरी जानकारी नीचे निम्नवत करता हूं।

इसे भी पढ़े : How To Start Mineral Water Business In India In Hindi

1. What is rice mill business in hindi | राइस मिल उद्योग क्या होता है?

जैसा हम सबको विदित है कि जब हमारे खेतों में चावल की फसल उत्पन्न होती है तब वह खाने योग्य नहीं होती उसे खाने योग्य बनाने के लिए हमें उनको साफ करना होगा उसके बाद ही वह खाने योग्य बनती है। Rice mill business मैं धान को खाने योग्य शुद्ध बनाने की प्रक्रिया मशीनों की मदद से की जाती है जब वह खाने योग्य हो जाता है और जिस वजह से होता है उसे ही कहते हैं राइस मिल बिजनेस।

2. Investment in mini rice mill in hindi | राइस मिल में निवेश

इस बिजनेस में आप को अत्यधिक निवेश करने की अवश्यकता नहीं है। यद्यपि आप इस बिजनेस को बड़े स्तर पर शुरू करना चाहते है तो आप को इसमें लगभग 3.5 लाख रूपए चाहिए शुरू कर सकते है। यदि आप ही बिजनेस छोटे स्तर पर शुरू करना चाहते हैं तो लगभग 35000 रुपए में भी शुरू कर सकते है। यह छोटे स्तर पर शुरू करने का निवेश है। Mini rice mill business जैसा इसका नाम है वैसे ही अगर आप इसकी शुरुआत करना चाहे तो छोटे से कर सकते हैं।

3. Profit in mini rice mill business in Hindi | राइस मिल उद्योग में मुनाफा

जैसा कि हम सबको विदित है कि हम जब भी किसी भी तरह का व्यापार शुरू करते हैं तो हम सब का बस एक ही मकसद होता है कि हम अत्यधिक मुनाफा कमाए इसीलिए हम सब बिजनेस की शुरुआत करते हैं। आप जब यह बिजनेस शुरू करेंगे तो आपके मन में भी यह इच्छा जागृत होगी कि क्या इस बिजनेस में भी मुनाफा होगा। तो मैं आपको बता देना चाहता हूं कि जी हां आपको इस बिजनेस में मुनाफा प्राप्त होगा आपके निवेश से ज्यादा।

  • ग्रामीण क्षेत्रों में खोलने से वहां के जितने भी किसान हैं वह सब अपने धान को शुद्ध कराने के लिए आपकी मिल पर आएंगे।
  • सभी किसानों के पास इतना धन नहीं होता कि वह बड़ी फैक्ट्रियों में जाकर अपने धान की सफाई करें इसलिए वह यह चाहते हैं कि कोई कम से कम धान की भी सफाई करें तो इस मामले में आपको इधर मुनाफा प्राप्त होगा।
  • मिनी राइस मिल बिजनेस खोलने से आपको इसमें किसी 1 दिन पर नहीं बल्कि हर दिन धान निकालने को मिलेगा।
  • यह बिजनेस छोटे स्तर पर शुरू करने की वजह से यहां पर छोटे-छोटे लोग भी आएंगे जिस वजह से आपके प्रति दिन की इनकम होगी।
  • छोटे लोगों के साथ-साथ बड़े लोग भी आपके मिल पर आएंगे अधिक से अधिक धान की सफाई करवाने के लिए।

4. मशीन और उपकरण मिनी राइस मिल के लिए | how to start a mini rice mill in hindi

राइस मिल उद्योग कैसे शुरू करें 2021| How To Start A Mini Rice Mill In Hindi

किसी भी व्यापार को शुरू करेंगे तो उसमें मशीन और उपकरणों की आवश्यकता तो पड़ती ही है क्योंकि इन सब के बिना किसी भी प्रकार का बिजनेस नहीं किया जा सकता और यह rice mill business करने के लिए आपको मशीनों की आवश्यकता पड़ेगी ही क्योंकि इसमें सभी कार्य मशीनों के द्वारा ही किया जाता है।

मैं जिन उपकरणों को नीचे निम्न वत करूंगा वह सभी आपके लिए आवश्यक है। इनमे से कुछ मशीनें आपके काम की नहीं है लेकिन यह सभी मशीनें राइस मिल बिजनेस के लिए उपयोग में लाई जाती हैं।

  1. ग्रेडिंग मशीन
  2. अनाज ड्रायर
  3. प्रकाश व्यवस्था के उपकरण
  4. उपाय और पैकिंग मशीन
  5. धान की भूसी बनाने की मशीन
  6. धान विभाजक मशीन:
  7. चावल की सफाई करने वाली मशीन
  8. चावल के रंग का घोल
  9. राइस डे-स्टोनर मशीन
  10. राइस मिलिंग डिटेक्शन मशीन
  11. चावल चमकाने की मशीन
  12. चावल की सफ़ेदी मशीन

निष्कर्ष

इसमें यह निष्कर्ष निकलता है कि इस बिजनेस में आपको अत्यधिक मुनाफा प्राप्त हो गई है जी आप यह बिजनेस शुरू करेंगे इस बिजनेस में आपको कभी भी नुकसान देखने नहीं मिलेगा। यह बिजनेस आप कम पैसों में भी शुरू कर सकते हैं अगर आपके पास ₹40000 तक है तब भी जब इसकी शुरुआत आप आसानी से कर सकते हैं।

हमने अभी इस ब्लॉक में जाना राइस मिल उद्योग कैसे शुरू करें अर्थात how to start a mini rice mill in Hindi। इस विषय पर मैंने आपको इतनी जानकारी दे दी है जिससे आप इस बिजनेस की शुरुआत आसानी से कर सकते हैं और धीरे-धीरे जब आपको इसमें मुनाफा और एक्सपीरियंस बढ़ने लगेगा तब आप अपने इस बिजनेस को और बढ़ा सकते हैं। How to start a mini rice mill in Hindi अगर आपको इस विषय पर किसी भी प्रकार का सवाल है तो आप उसे पूछ सकते हैं हम उसका जवाब आपको अवश्य देंगे।

Leave a Comment