affiliate marketing क्या है in hindi | Affiliate Marketing In Hindi

Affiliate Marketing In Hindi : दोस्तों आज का हमारा विषय है affiliate marketing के बारे में अर्थात affiliate marketing in hindi। बहुत सारे लोगों का यह यह सवाल रहता है कि एफिलिएट मार्केटिंग क्या होती है एफिलिएट मार्केटिंग का मतलब क्या होता है। मैं आपको आज एक ही ब्लॉग में यह सारी जानकारी दे दूंगा what is affiliate marketing in hindi, affiliate marketing meaning in hindi यह दोनों विषय के बारे में अभी आज आपको जानकारी दे दी जाएगी ताकि आगे से आपके मन में इस तरह के सवाल ना उत्पन्न हो और आप एफिलिएट मार्केटिंग का भरपूर फायदा उठा सकें और अच्छी खासी इनकम बना सकें।

तो चलिए शुरू करते हैं

affiliate marketing क्या है | affiliate marketing in hindi | what is affiliate marketing in hindi

Affiliate Marketing In Hindi
Affiliate Marketing In Hindi

Affiliate marketing एक ऐसा प्रोग्राम है जिसके जरिए आप घर बैठे बिना कार्य की अत्यधिक मुनाफा कमा सकते हैं। बहुत सारी कंपनियों द्वारा यह प्रोग्राम चलाया जाता है जिनका ऑनलाइन स्टोर है वह सभी इस तरह के प्रोग्राम को चलाती है ताकि उनके प्रोडक्ट को अधिक से अधिक कस्टमर तक पहुंचाया जा सके और ऐसा करने वाले व्यक्ति को वह कुछ परसेंट का कमीशन भी देती है ताकि जो व्यक्ति इस कार्य को करें उसको भी अधिक मुनाफा हो। इस प्रोग्राम को कोई भी व्यक्ति बहुत ही आसानी के साथ जॉइन कर सकता है।

कुछ लोग ई-कॉमर्स वेबसाइट का एफिलिएट प्रोग्राम ज्वाइन कर लेती है और व्हाट्सएप से उनका प्रोडक्ट को बेचकर पैसे कमा रही है जिससे कंपनी को भी फायदा हो रहा है कि उनके प्रोडक्ट अधिक से अधिक लोगों तक पहुंच रहे हैं और एपलेट प्रोग्राम करने वाले व्यक्ति को भी मुनाफा हो रहा है क्योंकि उसे ना कहीं पर जाने की आवश्यकता होती है और ना ही किसी के सामने बोलने के। ऑनलाइन तरीके से सभी कार्य कर दिए जाते हैं जिस वजह से कंपनी और एपलेट प्रोग्राम जॉइन करने वाले व्यक्ति को भी अधिक मुनाफा हो रहा है।

आप भी बहुत ही आसानी के साथ किसी भी ई-कॉमर्स वेबसाइट के affiliate partnar program का हिस्सा बन सकते हैं और अधिक से अधिक मुनाफा कमा सकते हैं बस उनको प्रोडक्ट को बेचवा कर।

what is affiliate marketing in hindi

Affiliate marketing का अर्थ होता है की किसी भी e-commerce website के प्रोडक्ट को अपने वेबसाइट या यूट्यूब या अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बेचवा ना और उन ई-कॉमर्स वेबसाइट से अपने कमीशन को प्राप्त करना।

बहुत सारे लोगों के मनों में इस तरह के विचार होते हैं कि affiliate marketing क्या होती है। कुछ लोगों को ऐसा लगता है कि इस कार्य को करने के लिए उनको दूर दूर तक जाना होगा और सामान की डिलीवरी करानी होगी लेकिन मैं आपको इसके बारे में सच्चाई बताता हूं।

Affiliate Marketing In Hindi
Affiliate Marketing In Hindi

ऐसा करने के लिए आपको ना कहीं पर जाना होगा और ना ही अपनी जेब से एक भी रुपए खर्च करने की आवश्यकता होगी इसके लिए आप जितने भी ऑनलाइन स्टोर से जहां पर कपड़े या अन्य प्रोडक्ट बेचे जाते हो उन सभी के एपलेट प्रोग्राम को ज्वाइन करने के लिए रिक्वेस्ट डालने होती है फिर उनके तरफ से जवाब आने तक आप को रुकना पड़ता है फिर आप उनके पार्टनर प्रोग्राम का हिस्सा बन जाते हैं।

Read also : Online clothing business कैसे करें in hindi ?

2. affiliate marketing से पैसा कैसे मिलता है?

बहुत सारे लोग इस बारे में भी विचार करते हैं कि यदि वह affiliate marketing करते हैं तो उनको पैसे किस तरह से प्राप्त होंगे और कितने पैसे प्राप्त होंगे।

जितनी भी ई-कॉमर्स की वेबसाइट है उन सभी के वेबसाइट पर वह सारी जानकारी दी हुई रहती है जो आपको चाहिए affiliate marketing करने वाले व्यक्ति को पैसे प्रोडक्ट के बिकने पर दिए जाते हैं।

आप जिस भी कंपनी का affiliate program ज्वाइन किए हैं उस कंपनी का आप जितना प्रोडक्ट अपने affiliate link से देते हैं आपको उतना कमीशन प्राप्त होता है।

हर प्रोडक्ट के पीछे आपको अलग-अलग कमीशन प्राप्त होता है क्योंकि वह कंपनियों ने उस प्रोडक्ट के आगे उतना ही कमीशन देने का निश्चय किया है जिसके बारे में आपको उस एफिलिएट वेबसाइट पर पूरी जानकारी मिल जाएगी।

3. Affiliate link क्या होता है?

एफिलिएट लिंक एक ऐसा जरिया है जिसके द्वारा उन कंपनियों को पता चलता है कि आप अपने कितने प्रोडक्ट को बेचवाया है ताकि आपको उन प्रोडक्ट के पीछे सभी कमीशन प्राप्त हो सके और आपका पैसा जनरेट हो सके।

हर व्यक्ति को एफिलिएट लिंक अलग-अलग प्राप्त होती है क्योंकि आप जिस भी कंपनी का एपलेट प्रोग्राम ज्वाइन किया है उन सभी को यह जानना होता है कि किस व्यक्ति ने कितने प्रोडक्ट को बेचा है इसलिए वह कंपनियां हर व्यक्ति को अलग-अलग एफिलिएट लिंक देती है।

एक तरह से आप यह भी कह सकते हैं कि यह कंपनियां जो लिंक देती है उसके जरिए वह आपको ट्रैक कर सकती हैं कि आपने कितने प्रोडक्ट को बेचा है ऐसा करने से ना कंपनी को किसी भी तरह की हानि होगी और ना ही आपको।

कोई भी व्यक्ति यह नहीं बोल सकता कि मैंने इतने प्रोडक्ट को भेजा है और आपने हमें बस इतने ही प्रोडक्ट का पैसा दिया है इसलिए कंपनी द्वारा affiliate लिंक दी जाती है।

4. ई-कॉमर्स वेबसाइट का affiliate program कैसे ज्वाइन करें ?

आप किसी भी कंपनी का affiliate program बहुत ही आसान इसके साथ ज्वाइन कर सकते हैं क्योंकि उन कंपनियों का कुछ भी हार्ड प्रोसेस नहीं होता बस उन सभी को यह दिखाना होता है कि आप किस तरह से उनके प्रोडक्ट को सेल करेंगे क्या हुआ सोशल मीडिया है या वेबसाइट या यूट्यूब।

आप किसी भी ई-कॉमर्स वेबसाइट का affiliate program जॉइन करने के लिए बस अपने कुछ पर्सनल डिटेल्स को डालना होगा आप उनके प्रोग्राम का हिस्सा बन जाएंगे।

Affiliate Marketing In Hindi
Affiliate Marketing In Hindi

कुछ ऐसी ई-कॉमर्स वेबसाइट है जो सोशल मीडिया से affiliate marketing करने के लिए allow नहीं करती तो आपको इस बात का ध्यान रखना है कि कौन से कंपनी को आप ज्वाइन कर रहे हैं क्या वह सोशल मीडिया प्लेटफार्म को allow करती है या नहीं।

आप उन इकॉमर्स वेबसाइट पर अपने पर्सनल डिटेल को डालकर ज्वाइन कर सकते हैं।

निष्कर्ष

दोस्तों अभी मैंने आपको इस ब्लॉग में बताया, affiliate marketing in hindi। मैं आशा करता हूं कि मैं आपको पूरी जानकारी दे पाया हूं अगर आपके मन में अभी भी कोई सवाल है affiliate marketing in hindi इस विषय के ऊपर तो आप हमें कमेंट कर सकते हैं। affiliate marketing in hindi और अगर आपको यह विषय पसंद आया हो तो इसके लिए भी हमें कमेंट करें और इसे अपने दोस्तों के साथ भी साझा करें ताकि उनको भी इसके बारे में पूरी जानकारी प्राप्त हो।

1 thought on “affiliate marketing क्या है in hindi | Affiliate Marketing In Hindi”

  1. How Are You Today?

    Helping You Website asaligyan.in Advertise Businesses, Products, Blogs, and services 24/7

    We Will drive Visitors To Adboard From 400 top Traffic Exchanges, Paid To Click Site,
    Credit Based secure Lists and Viral Mailers, and, FaceBook 24 hours a Day, 7 Aays a Week

    https://rebrand.ly/pgvoa38

    Remember This Is Free Ads Post and Real Visitor and Clicks!
    Lifetime We Get More Visitor and Clicks!

    Best Regards

    Reply

Leave a Comment