दोस्तो आज मैं आप को इस ब्लाग में बताऊंगा की आप एक ब्यूटी पार्लर बिजनेस कैसे शुरू करे अर्थात how to start a beauty parlour business in india in hindi। यद्यपि आप एक लड़की है तो आप के लिए यह बिज़नेस बहुत फायदेमंद हो सकता है। आज के समय में सभी लड़कियां पार्लर अवश्य ही जाती है अपने फेस का बहुत सुंदर दिखना चाहती है इसलिए पार्लर का अधिक इस्तेमाल हो रहा है।
तो चलिए शुरू करते हैं
ब्यूटी पार्लर बिजनेस इंडिया में कैसे शुरू करें | how to start a beauty parlour business in India in Hindi
वर्तमान समय में ब्यूटी पार्लर का इतना अधिक इस्तेमाल किया जा रहा है कि उनकी प्रॉफिट दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। Beauty parlour मैं छोटी से छोटी चीजें भी करने के लिए अधिक से अधिक पैसे लिए जाते हैं। ब्यूटी पार्लर में हमेशा महिलाओं की भीड़ लगी रहती है हर कोई कुछ ना कुछ कराने के लिए आया रहता है। ब्यूटी पार्लर का बिजनेस शुरू करने से आप शादी विवाह का भी ऑर्डर ले सकते हैं क्योंकि शादी विवाह में भी दुल्हन को सजाने के लिए एवं महिलाएं खुद को सजाने के लिए ब्यूटी पार्लर वाले को बुलाते हैं। आज के समय ब्यूटी पार्लर का इस्तेमाल करके किसी भी महिला या पुरुष को अत्यंत सुंदर बनाया जा सकता है इसलिए लोग ब्यूटी पार्लर का अधिक से अधिक इस्तेमाल करते हैं।
1. ब्यूटी पार्लर क्या होता है | what is beauty parlour in Hindi
ब्यूटी पार्लर को हम लोग ब्यूटी सैलून भी कह सकते हैं क्योंकि यहां पर महिलाओं एवं पुरुषों का मेकअप किया जाता है। मेकअप करने के लिए कॉस्मेटिक प्रोडक्ट का इस्तेमाल किया जाता है यह सभी कॉस्मेटिक तक एक दुकान में होते हैं जिस वजह से किसी भी महिला या पुरुष का मेकअप किया जाता है उसे कहते हैं ब्यूटी पार्लर। किसी भी महिला या पुरुष को गुड लुकिंग जिस दुकान पर बनाया जाता है उसे ही ब्यूटी पार्लर कहते हैं।
2. Investment in beauty parlour in Hindi | ब्यूटी पार्लर में निवेश कितना होगा
जब आप ब्यूटी पार्लर बिजनेस की शुरुआत करते हैं तब आपको इसमें काफी पैसा इन्वेस्टमेंट करना पड़ता है क्योंकि शुरुआती समय में आपको बहुत सारे कॉस्मेटिक के प्रोडक्ट खरीदने होते हैं जिससे लोगों को गुड लुकिंग बनाया जा सके। जब आप अच्छे ब्रांड के प्रोडक्ट इस्तेमाल करेंगे तो आपके पार्लर में बहुत सारी लड़कियां एवं पुरुष आएंगे। क्योंकि ब्रांडेड प्रोडक्ट के किसी भी प्रोडक्ट का साइड इफेक्ट नहीं पड़ता है। यद्यपि आप किसी अन्य सस्ते प्रोडक्ट का इस्तेमाल करके लोगों से अधिक पैसे चार्ज करते हैं तो यदि उन्हें किसी भी तरह का स्क्रीन का प्रॉब्लम होगा तो वह आपके बिजनेस पर भी प्रभाव डालेगा।
Foundation
Eyeliner
Face powder
Eyeshadow
Lip balm
Blush
Lipstick
Lip gloss
Hair products
Nail product etc
यह सभी प्रोडक्ट आपको खरीदने होते हैं एक अच्छे ब्यूटी पार्लर में। इन सब के बीच बहुत अधिक दाम होते हैं क्योंकि यह सभी बहुत ही ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले प्रोडक्ट है यद्यपि आप इन्हें ब्रांडेड नहीं खरीदे थे तो आपको इसमें अधिक निवेश करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। लेकिन मैं आपको यही सुझाव दूंगा कि आप ब्रांडेड प्रोडक्ट का ही इस्तेमाल करें।
How to start beauty parlour in Hindi |ब्यूटी पार्लर की शुरुआत कैसे करें हिंदी में
या फिर से शुरू करने के लिए आपको कुछ बातें अपने ध्यान में रखना चाहिए तभी आपका यह बिजनेस सक्सेसफुल होगा यदि आप पुरुषों के लिए ब्यूटी पार्लर खोलना चाहते हैं तब भी आप इन बातों का ख्याल रखें यद्यपि आप महिलाओं के लिए ब्यूटी पार्लर ओपन करना चाहते हैं तभी भी आप इन बातों का ख्याल रखें।
1. Branded product खरीदें
यह बिजनेस शुरू करने से पहले आपको यह डिसाइड करना होगा कि आप किन-किन प्रोडक्ट का इस्तेमाल करेंगे आप उसका एक पूरा लिस्ट तैयार कर लें कि आप जब बिजनेस की शुरुआत करेंगे तब आप अपने पार्लर में इन सभी प्रोडक्ट को रखेंगे। जब आप यह प्रोडक्ट डिसाइड कर लेंगे तब आप कौन को खरीदने की आवश्यकता होगी। और आप ब्रांड प्रोडक्ट का इस्तेमाल करें।
2. स्थान का चयन करें
जब भी ब्यूटी पार्लर के बिजनेस की शुरुआत करें तो इस बात का खास ख्याल रखें कि आप उस स्थान पर इस बिजनेस की शुरुआत करें जहां पर लोगों को अपनी सजावट का बहुत ही खास ख्याल रखते हैं। वहां के लोगों को सुंदर रहना और दिखना बहुत पसंद हो। जब लोगों को सुंदर दिखना पसंद होगा तभी आपका व्यापार उस स्थान पर आगे बढ़ पाएगा। और एक बात का खास ख्याल रखें कि आप कंपटीशन भरे जगह पर इस बिजनेस की शुरुआत ना करें क्योंकि वहां पर मौजूद पहले से जितने भी उद्यमी हैं वह अपने कस्टमर को बना कर रखे होंगे और आप जब वहां पर नए बिजनेस की शुरुआत करेंगे तो आपको बहुत ही दिक्कत आएगी कस्टमर बनाने में।
इसलिए आप उस स्थान पर ब्यूटी पार्लर का शुरुआत करें जहां पर पहले से कोई भी ब्यूटी पार्लर मौजूद ना हो और कस्टमर रोग को दूर जाना पड़ता है मेकअप एवं अन्य कार्य कराने के लिए।
3. दुकान किराए से ले
यदि आपके पास खुद का रूम है तो आप इस बिजनेस की शुरुआत उसमें कर सकते हैं यद्यपि आपके पास खुद का रूम मौजूद ना हो तो आप इस बिजनेस की शुरुआत करने के लिए दुकान किराए पर ले सकते हैं जो बहुत ही आसानी के साथ आपको कहीं पर भी मिल जाएगी। इस बिजनेस के लिए आप अधिक बड़े दुकान को किराए पर ना लें क्योंकि इसमें ज्यादा जगह नहीं लगता है।
निष्कर्ष
इस ब्लॉग से निष्कर्ष निकलता है कि आपको इस बिजनेस में बहुत ही मुनाफा प्राप्त होगा यद्यपि आप इस बिजनेस की शुरुआत करेंगे तो। बिजनेस बहुत सारे उद्यमी में पहले से ही कर रहे हैं यदि आप भी यह इच्छा रखते हैं इस बिजनेस को करने का तो इसमें आप कभी भी असफल नहीं होंगे।
मित्रों मैंने आपको इस ब्लॉक में how to start beauty parlour in India in Hindi के बारे में इतनी जानकारी दी है जिससे आप इसे बहुत ही आसानी के साथ शुरू कर सकते हैं। यद्यपि आपको यह विषय how to start beauty parlour in India in Hindi पसंद आया हो तो आप इसे अपने सोशल मीडिया पर शेयर करें और हमें किसी अन्य विषय पर लिखने का भी सुझाव दें।
I thіnk this is one of the most significant infⲟrmation for me.
And i’m glad reɑding your article. Bᥙt want to remark on few general thіngѕ, The site style is ideal, the articles is really great : D.
Goⲟd job, cheers
I will right away seize your rss as I can not find your e-mail subscription hyperlink or newsletter service.
Do you have any? Please permit me understand so that I
may just subscribe. Thanks.
Book mark my website