दोस्तो आज मैं आपको बताने वाला हूं business ideas for students in hindi। बहुत सारे मेरे ऐसे दोस्त है जो अभी अपनी कॉलेज से पढ़ाई पूरी करने में लगे हुए हैं और साथ में चाहते हैं कि वह उस बिजनेस भी करे जिससे उनकी कमाई शुरू हो जाए थोड़ी बहुत earning शुरू हो जाए।
और वह यह चाहते हैं कि कुछ ऐसा बिजनेस मिल गया जो हम कर सके साथ ही अपनी पढ़ाई भी कर सके।
तो दोस्तों मैं आपके लिए कुछ ऐसे ही बिजनेस लेकर आया हूं जिससे आप अपनी पढ़ाई के साथ-साथ उसे कर सकते हैं।
मैं आपको जॉब के लिए नहीं business ideas for students के बारे में बताने वाला हूं।
देखो दोस्तों जो बिजनेस होता है वह हम खुद से करते हैं उसमें जो फायदा हो नुकसान हो वह हमें खुद ही उठाना पड़ता है। अगर आप जॉब करते हैं तो आपको वह किसी के अंडर या नीचे काम करना पड़ता है वह आपके बॉस होते हैं वह जो बोलेंगे वह आपको करना पड़ता है।
लेकिन बिजनेस में ऐसा नहीं होता है आप अपने खुद के बॉस होते हैं आप जब चाहे काम करे आप जब चाहे काम ना करें।
तो मैं आपको कुछ बिजनेस बताता हूं जिससे आपकी कॉलेज टाइम में भी एडमिन हो सकती है या फिर अगर आप अभी 9th या 10th मैं है तब भी आप यह बिजनेस एस कर सकते हैं।
तो चलिए शुरू करते हैं।
Business ideas for students in hindi
दोस्तों अगर आप बिजनेस करना चाहते हैं तो definitely आपके college studies के अलावा टाइम बचता होगा।
तभी आप बिजनेस करना चाहते हैं अपनी पढ़ाई के साथ साथ, मुझे पता है कि आज के समय में कॉलेज या स्कूल के स्टूडेंट्स की पढ़ाई 7 से 10 घंटे में हो जाती है उनके पास 5 से 6 घंटा होता है जिसमें वह अगर चाहे तो बिजनेस कर सकते हैं नहीं तो आज के समय में सोशल मीडिया इतना बढ़ गया है कि वहां टाइम पास कर सकते हैं।
और आपको पता है जो बच्चे पढ़ाई के साथ-साथ पैसा भी कम आने पर ध्यान देते हैं उनका आइक्यू लेवल हाय होता है उनको अपनी लाइफ में कुछ करना होता है इसे कहते हैं हार्ड वर्किंग एंड स्मार्ट स्टूडेंट।
1. Blogging or youtube
- यह पहला बिजनेस है जो स्टूडेंट अपनी पढ़ाई के साथ साथ भी कर सकते हैं।
- अगर आप लिखने में एक्सपर्ट है तो आप ब्लॉगिंग शुरू कर सकते हैं इसके लिए गूगल का फ्री प्लेटफार्म blogger से शुरुआत कर सकते हैं।
- अगर आपका माइंड कुछ चीजें क्रिएट करने में लगता है मेरा कहने का मतलब है कि अगर आपके थिंकिंग अच्छे हैं और आप अच्छे अच्छे ऑडियो सोच सकते हैं
- तो आप यूट्यूब ओपन कर सकते हैं।
- ब्लॉगिंग में आप advertisement से और एफिलिएट मार्केटिंग से भी पैसा कमा सकते हैं।
- यूट्यूब में भी आप सेम तरीके एडवर्टाइजमेंट और एफिलिएट मार्केटिंग से पैसा कमा सकते हैं।
Also read – How To Start Blogging In Hindi – ब्लॉगिंग कैसे शुरू | पूरी जानकारी 2021
2. ट्यूशन class
- आप स्टूडेंट है तो आपको भी पहले पढ़ाया गया होगा जिसमें आपको बहुत सारी चीजें आती भी होंगी। तो आप ट्यूशन क्लास का बिजनेस शुरू कर सकते हैं।
- मान लीजिए अगर आप साइंस के स्टूडेंट है, तो अपने से छोटे साइंस के स्टूडेंट को पढ़ा सकते हैं
- अगर आप कॉमर्स के स्टूडेंट है तो अपने से छोटे कॉमर्स के स्टूडेंट को पढ़ा सकते हैं।
- आपको एक और बात बताता हूं मान लीजिए कि आप 4 फ्रेंड है और चारों की पढ़ाई में अच्छे हैं तो आप साथ में मिलकर ट्यूशन क्लास शुरु कर सकते हैं। चारों दोस्त एक एक subject पढ़ा सकते हैं जिससे चारों की इनकम होगी और आपकी ट्यूशन क्लास भी अच्छे से शुरू हो जाएगी।
- इसमें आप स्टूडेंट को जब पढ़ाएंगे उसके बदले में फीस लेंगे वही आपकी इनकम होगी।
3. Affiliate marketing
- अगर आप कॉलेज के स्टूडेंट है तो आपके पास मोबाइल या लैपटॉप तो जरूर होगा।
- अगर आपके पास मोबाइल और लैपटॉप है तो आपके दोस्त भी होंगे और आप सोशल मीडिया भी इस्तेमाल करते होंगे तो ऐसे में आप एफजेड मार्केटिंग का बिजनेस शुरू कर सकते हैं।
- इस बिजनेस में आपको एक भी रुपए खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी और ना ही कोई भी प्रोडक्ट डिलीवर करने का झंझट होगा। आपको बस ई-कॉमर्स वेबसाइट के प्रोडक्ट को अपने सोशल मीडिया पर शेयर करना है। जब लोग आपके शेयर किए गए लिंक से प्रोडक्ट खरीदेंगे, तब आपको उसका कुछ कमीशन मिलेगा।
- यह बहुत ही आसान बिजनेस है स्टूडेंट को करने के लिए वह यह काम आसानी से घर बैठे कर सकते हैं और income generate कर सकते हैं।
4. Freelancing
- यह भी बहुत अच्छा बिजनेस है स्टूडेंट्स के लिए जो घर बैठ कर पैसा कमाना चाहते हैं ऑनलाइन तरीके से।
- आपको जिस भी फिल्ड जानकारी हो आप उस फील्ड में काम कर सकते हैं freelancer पर।
- फ्रीलांसिंग करने के लिए आप freelancer, upwork, fiverr जैसे फ्रीलांसिंग इनके वेबसाइट पर काम कर सकते हैं और पैसा जमा।
- यह ऐसा बिजनेस है जिसमें आपको अपने जेब से एक भी रुपए खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ती है इसमें आप अपने स्किल और नॉलेज के हिसाब से पैसा कमा सकते हैं।
Conclusion –
मैंने आपको जो ऊपर के बिजनेसेस बताया वह सब स्टूडेंट अपनी पढ़ाई के साथ कर सकते हैं और बहुत ही अच्छी खासी इनकम कर सकते हैं। यह सभी बिजनेस आप जीरो इन्वेस्टमेंट के साथ शुरू कर सकते हैं और काफी अच्छी इनकम जनरेट कर सकते हैं। मैंने आपको बताया कि business ideas for students in hindi बताया। अगर आपको इसमें से कुछ भी नहीं समझ में आया है तो आप कमेंट कर सकते हैं। हम आप को जरूर रिप्लाई करूंगा।
x