communication skills कैसे बेहतर करे ?

How to improve communication skills in hindi – दोस्तों आप सभी का मेरे इस वेबसाइट असली ज्ञान पर एक बार फिर से स्वागत है। आज हम बात करने वाले हैं कि communication skills meaning in hindi और हम आपको यह भी बताएंगे कि how to improve communication skills in Hindi। अगर आप यह चाहते हैं कि आपकी कम्युनिकेशन स्किल इंप्रूव हो तो communication skills in Hindi का यह पोस्ट पूरा अच्छी तरीके से पढ़ें।

हम आपको इसमें बहुत ही सरल भाषा में बताएंगे कि how to improve communication skills in Hindi। हमारी पूरी कोशिश रहेगी कि हम आपको communication skills meaning in Hindi को अच्छी तरीके से समझा पाए। सभी लोगों को communication skills in Hindi को जाने की बहुत ही ज्यादा जरूरत है क्योंकि आप सभी को हर जगह इस skill की जरूरत पड़ती है चाहे वह बिजनेस लाइफ हो या फिर पर्सनल लाइफ। अगर आप मेरे इस पोस्ट को ओपन किए हैं तो आपका यह सवाल जरूर होगा कि how to improve communication skills in Hindi इसकी जानकारी इस ब्लॉग में बहुत ही सरल शब्दों में है।

कम्युनिकेशन स्किल बेहतर करें - how to improve communication skills in Hindi 2021

तो चलिए हम शुरू करते हैं की communication skills कैसे अच्छी करे।

How to improve communication skills in Hindi 2021

1. What is Communication skills | संचार कौशल क्या होता है?

Communication skills भी एक ऐसा आपके शरीर का हिस्सा है जो आपके शरीर की personality को और भी ज्यादा बाहर निकाल कर लाता है। आप अपने communication skills से किसी को भी बहुत ही आसानी के साथ impress कर सकते हैं इसलिए आपके अंदर communication skills होना बहुत ही जरूरी है| आप किस तरीके से लोगों से बात करते हैं यह आपके कम्युनिकेशन स्किल के ऊपर डिपेंड करता है|

कम्युनिकेशन स्किल बेहतर करें - how to improve communication skills in Hindi 2021

अगर आप ही कम्युनिकेशन स्किल अच्छे हैं तो लोग आपसे बात करने में रुचि लेंगे अगर आपकी कम्युनिकेशन स्किल अच्छी नहीं है तो बहुत कम लोग ही आपसे बात करना पसंद करेंगे| हम जिस तरीके से लोगों से बात करते हैं चाहे वह हमारे personal  लाइफ हो या फिर professional लाइफ वह सब communication skills के अंदर आता है|

2. संचार कौशल कैसे बढ़ाते हैं | how to improve communication skills

मैंने आपको ऊपर बताया कि communication skill क्या होता है अब मैं आपको बताता हूं कि communication skill को आप कैसे बढ़ा सकते हैं | अब आप समझ लीजिए कि communication skill को आप कैसे बढ़ा सकते हैं आप इसे बहुत ही ध्यान से पढ़िए गा|

3. बॉडी लैंग्वेज | Body language

जब आप किसी से बात करते हैं तो इस बात का खास ध्यान रखें कि आपकी जो body language  है वह अच्छी तरीके से होनी चाहिए ताकि सामने वाला आपसे बात करने में comfortable फील करें|

कम्युनिकेशन स्किल बेहतर करें - how to improve communication skills in Hindi 2021

अगर आप जिस से बात करनी है वह बैठा है तो आप बैठ कर बात कीजिए अगर वह खड़ा है तो आप भी उससे खड़े होकर बात करिए इस बात का खास ध्यान रखें कि आप जिस से बात कर रहे हैं उसे low feel नहीं होना चाहिए आपकी body language की वजह से|

4. good listener / अच्छा श्रोता

अब जब भी किसी से बात करते हैं तो ऐसा नहीं करना चाहिए कि आप बस अपनी बातें बोल दिया जाए आप जब बोलते हैं तब अपनी बात बोलिए और जब सामने वाला बात कर रहा है तब आप उसे अच्छी तरीके से सुनिए|

कम्युनिकेशन स्किल बेहतर करें - how to improve communication skills in Hindi 2021

जब आप सामने वाले की बात को ध्यान से सुनते हैं तो सामने वाले को भी आपसे बात करने में अच्छा लगता है, नहीं तो अगर आप बस अपनी बातें बोलते रहेंगे और उसकी बातें को  नहीं सुनेंगे तो उसे ऐसा लगेगा कि यह बस अपनी बातें कर रहा है मेरी बातें नहीं सुन रहा है तो हो सकता है कि वह आपसे बात ही ना करें|

5. eye contact / आंखों में देख कर बातें करें

आप जब भी किसी से बात करते समय उसकी आंखों में आंखें डाल कर बात करते हैं तो सामने वाले को ऐसा लगता है कि आप बहुत ही ज्यादा confident में हैं और यह एक अच्छा प्रभाव डालता है उसके ऊपर आपका|  इसलिए बात करते समय पर आपको इस बात का ध्यान रखना है कि आप जब किसी से बात कर रहे तो उसकी आंखों में आंखें डाल कर बात करें ऐसा नहीं कि आप बातें कर रहे हैं और आपकी नजरें आजू-बाजू की चीजों को देख रही है इससे  आपका बुरा प्रभाव पड़ता है सामने वाले पर|

6. confidence / कॉन्फिडेंस से बातें करें

आप जो भी बात करते हैं उसे कॉन्फिडेंस के साथ बोलिए जिससे आपकी बातें सुनकर सामने वाले को अच्छा लगेगा कि आप जो भी बातें कर रहे हो वह सब सच है, नहीं तो अगर आप सच भी बोलेंगे और कॉन्फिडेंस के साथ नहीं बोलेंगे तो सामने वाले को लगेगा कि आप झूठी बातें कर रहे हैं| इसलिए हमेशा कॉन्फिडेंस के साथ बात करें|

7. अच्छी जानकारी रखें

इस बात का ध्यान रखें कि आप अपना मुंह तभी खोलें बात करने के लिए जब आपको उस फील्ड की जानकारी हो जिस फिल्ड  में बातें चल रही है| अगर आपको इस फील्ड के बारे में जानकारी नहीं है और आप आधी अधूरी जानकारी लेकर बातें करेंगे तो लोगों के सामने आपका गलत इंप्रेशन पड़ेगा |

8. अपने voice को normal  रखें

आप जब भी किसी से बात करते हैं तो उस समय आपको अपने आवाज को normal  रखना चाहिए|  जिससे सामने वाले को ऐसा न लगे कि आप बहुत चिल्ला कर बात कर रहे हैं या फिर बहुत ही धीमी आवाज में बात कर रहे हैं|

कम्युनिकेशन स्किल बेहतर करें - how to improve communication skills in Hindi 2021

इसलिए आपको ना ही ज्यादा ऊंची आवाज में बात करना है और ज्यादा नीची आवाज में भी बात नहीं करना है|

9. सही शब्दों में बात करें

अब जब भी बात करते हैं तो आप को अच्छी और सही बातें ही बोलने चाहिए ताकि सामने वाले को बुरा फील ना हो | अगर आप अपनी बातचीत में किसी भी गलत शब्द का इस्तेमाल करते हैं तो इससे आपके सामने वाले को बुरा लग सकता है कि आप यह किस तरह की लैंग्वेज का इस्तेमाल कर रहे हैं इसीलिए आपको हमेशा सही शब्द ही बोलने चाहिए ताकि सामने वाले को सुनने में बुरा ना लगे और आप अपनी बातें अच्छी तरीके से पूरी कर सके|

10. complement करें

अभी से बातें कर रहे हैं आप उसकी कंपलीमेंट कर सकते हैं ताकि सुनने वाले को अच्छा लगे और वह आपसे और भी बातें करने में इंटरेस्ट ले| आप कंपलीमेंट नहीं है बोल सकते हैं कि आपकी आप आवाज बहुत अच्छी है, या फिर आप बोल सकते हैं कि आप की हेयर स्टाइल अच्छी है, या ड्रेस अच्छे हैं, आपके आप इस तरह की बातें कंप्लीमेंट में बोल सकते हैं इससे सामने वाले को सुनकर अच्छा लगेगा और वह आपसे और भी बात करने के लिए इंटरेस्टेड होगा|

11. respect | इज्जत से बात करें

अब जब भी किसी से बात करते हैं तो आपको सामने वाले को इज्जत देकर बात करना चाहिए जिससे आपका एक अच्छा प्रभाव उसके ऊपर पड़ेगा, कि आप कितने ज्यादा अच्छे इंसान हैं| अगर आप लोगों से इज्जत देकर बात करेंगे तो लोग आपको भी इज्जत देंगे|

कम्युनिकेशन स्किल बेहतर करें - how to improve communication skills in Hindi 2021

अगर आप किसी को इज्जत से नहीं बात करते हैं तो वह इंसान आपसे बिल्कुल भी बात करना नहीं पसंद करेगा क्योंकि अपनी इज्जत सभी को प्यारी होती है इसीलिए आपको उससे इज्जत से ही बात करना है ताकि वह आपसे और भी बातें करें और आपकी कम्युनिकेशन बहुत ही अच्छी हो|

12. भाषण देने की प्रैक्टिस शुरू करें

अगर आप बात करना नहीं चाहते हैं या फिर आप जब भी बात करते हैं तो आप कुछ ऐसी बातें भूल जाते हैं जो आपको बहुत खास कर कर बोलना होता है इसीलिए आप इस चीज का रोज प्रैक्टिस कर सकते हैं ताकि आप को बोलने की आदत पड़ जाए कि आप जो बोलना चाहते हैं वह आपको याद रहे और आप अच्छे तरीके से किसी से भी बातें कर सकते हैं|

निष्कर्ष

दोस्तों मैंने आपको इस ब्लॉग में बताया कि how to improve communication skills in Hindi|  मैं आशा करता हूं कि आप यह टॉपिक बहुत अच्छी तरीके से समझ गए होंगे कि how to improve communication skills in Hindi | अगर आपको अभी भी कोई सवाल है कम्युनिकेशन स्किल्स को लेकर कोई  सवाल है  तो आप हमें कमेंट कर सकते हैं और हम आपको उसका जवाब अवश्य ही देंगे या फिर आपका कोई सुझाव है हमारे लिए तो आप कृपया कमेंट कर दीजिए हम उस सुझाव  को जरूर मानेंगे|

Leave a Comment