दोस्तों आज मैं आप को बताने वाला हु की how to become a content writer in india in hindi। जो लोग कंटेंट राइटर बनाना चाहते है उन लोगो के लिए यह ब्लॉग बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण है। क्योंकि मैं आप को इसमें बताऊंगा कि कॉन्टेंट राइटर क्या होता है, कॉन्टेंट राइटर बनाने के लिए क्या क्या करना चाहिए और इसमें वर्क कैसे करे। लोग कॉन्टेंट राइटर बन के काम करना चाहते है लेकिन उन्हें पता नही है की उन्हें काम कैसे मिलेगा।
तो आज मैं आप को इन सब की पूरी जानकारी दूंगा तो इस ब्लॉग को पूरा पढ़ते रहे।
तो चलिए शुरू करते हैं how to become a content writer in india in hindi
how to become a content writer in india in hindi
1. What is content writer ? | कॉन्टेंट राइटर क्या होता है
Content writer का मतलब यह होता है कि उसे कंटेंट लिखकर देना है।
Content writer उसे कहते है जो दूसरों को उनके टॉपिक पर लिख कर देते है। कहने का यह मतलब है कि आपको दूसरे लोगों को अपने लिखने के स्किल्स को दिखाना होता है।
आज के समय में बहुत सारे ऐसे बड़े-बड़े ब्लॉगर्स है जिनके पास ब्लॉग लिखने का टाइम नहीं होता वह सब लोग अपने लिए एक अच्छा Content writer ढूंढते हैं। बड़ी-बड़ी कंपनियों में भी Content writer की आवश्यकता पड़ती है वहां पर वह लोग जो टॉपिक आपको देंगे उस पर लिखना रहता है।
आज के समय में बहुत सारी न्यूज़ कंपनियां भी हैं जिनको Content writer की आवश्यकता पड़ती है क्योंकि हर समय कुछ ना कुछ खबर आती रहती है जिससे वह लोगों को लिखने के लिए कंटेंट राइटर की आवश्यकता पड़ती है जो जल्द से जल्द और अच्छा कंटेंट लिखकर दे सके।
सब कुछ मिला कर कहो तो कंटेंट राइटर का एक ही मतलब होता है कि वह दूसरों के दिए गए टॉपिक पर अपना कंटेंट लिख कर उनको दे।
2. अच्छा Content writer बनने के लिए क्या करे ?
अगर आपको एक अच्छा कंटेंट राइटर बनना है तो आपको कुछ चीजें अपने लाइफ में ऐड करनी होगी जिसकी वजह से आप एक अच्छे कंटेंट राइटर बन पाएंगे।
नई नई बुक्स पढ़ें
जब आप नए-नए बुक्स पढ़ते हैं तब आपका माइंड उन बुक के हिसाब से सेट हो जाता है जिसे आप उसी तरीके से सोच सकते हैं। नए-नए बुक्स पढ़ने से हमारे दिमाग में नए नए आइडियाज बनते हैं और नई नई जानकारी मिलती है जिससे हम कंटेंट राइटिंग अच्छे से कर पाते हैं।
आप जिस फील्ड में कंटेंट राइटर बनना चाहते हैं उस फील्ड से रिलेटेड सारी बुक्स को पढ़िए और समझिए। अगर आप सभी फील्ड में कंटेंट राइटिंग करना चाहते हैं तो आप उन सभी फील्ड की जो सबसे ज्यादा प्रसिद्ध बुक है उसे पढ़िए इसमें लिखी जानकारियों को अच्छी तरह से समझिए।
जब आप नए-नए बुक्स पढ़ते हैं तो आप content को नए नए तरीके से लिख सकते हैं।
गलती करने से ना घबराए
लोग अक्सर गलतियां करने से घबराते हैं, लेकिन मेरा यह मानना है कि आप जितनी ज्यादा गलतियां करेंगे आपको हर बार इतनी सारी चीजें सीखने को मिलती है।
जब आप एक गलती को दोबारा करते हैं तब उसे गलती कहते हैं जो गलती अनजाने से होती है उसे गलती नहीं कहते हैं इसीलिए अपनी गलतियों को दोहराए ना उससे कुछ सीखे और आगे बढ़ जाए।
गलतियों से सीख ले लेकिन उसे दोहराये ना।
कंसंट्रेट करना सीखें
जब हम कुछ भी लिख रहे होते हैं तब हमारे मन में बहुत सारी बातें आती रहती है कभी परिवार से रिलेटेड कभी दोस्तों से लेकर हमारे दिमाग में अलग-अलग तरह से बातें चलती रहती है जिसे हम अपना पूरा ध्यान कंटेंट लिखने पर नहीं लगा पाते हैं।
आपको यही करना है आपको कंसंट्रेट करना सीखना है आप जब जिस भी टॉपिक पर आर्टिकल लिख रहे होंगे उस समय आपका ध्यान उसी कंटेंट पर रहना चाहिए ताकि आप और भी बेहतर तरीके से लिख पाए
Point पर लिखे
कंटेंट लिखते समय आपको उसी पॉइंट पर लिखना होता है जिस पॉइंट पर टॉपिक दिया रहता है। जिस भी विषय पर आप लिख रहे हैं आपको उस पर पॉइंट वाइज लिखना है इससे आपके लिखे हुए कंटेंट और भी अच्छे दिखेंगे और readers को अच्छा भी लगेगा और समझ में भी आएगा उसे पढ़ने में।
जिससे बार आप कंटेंट लिख रहे हैं उसी पर लिखे इधर उधर के बारे में उस कंटेंट उस टॉपिक पर ना लिखें। point to point लिखने से आपके कंटेंट और भी अच्छा बन जाता है।
3. Type of content writer | कंटेंट लेखक के प्रकार
Content writers के basically 3 type होते है। फिर उन टाइप्स के भी सबटाइप्स बन जाते हैं तो मैं आपको वह तीन main टाइप बता देता हूं।
1. Freelancing content writer
यह content writer freelancing website पर कॉन्टेंट लिखकर freelancing के वेबसाइट पर देते हैं। इसमें आपको फ्रीलांसिंग वेबसाइटों पर काम करना होता है जिसमें वहां पर upload किए गए जॉब को आप को पूरा करके उन्हें देना होता है इसमें आप घर से अपने मोबाइल या लैपटॉप पर बैठकर भी आसानी से कर सकते हैं।
इसमें आप किसी भी कंपनी के लिए permanent employee नहीं रहते हैं बस आपको उस कंपनी का कंटेंट लिख उनको सबमिट करना रहता है उसके बदले में वह आपको पैसे देंगे।
2. Online content writer
Online content writer में आपको जो भी काम दिए जाएंगे वह सब ऑनलाइन तरीके से होंगे इसमें आपको कंटेंट लिखकर ऑनलाइन तरीके से ही उन लोगों को देना होता है। इसके लिए आपको कहीं पर जाने की आवश्यकता नहीं पड़ती है। इसमें आपको सब कुछ ऑनलाइन तरीके से दिया जाता है आपकी पेमेंट और आपके वर्क भी।
आप यह कंटेंट राइटिंग अपने घर से बैठकर अपने फोन या लैपटॉप में कर सकते हैं उस कंटेंट के बदले जो भी कंपनी आपसे कंटेंट लिखवा रही है वह आपको पैसे देगी।
3. Offline content writer
Offline content writer मैं आपको कंपनियां के ऑफिस में जाकर उनके द्वारा दिए गए विषय पर कंटेंट लिखना होता है। इस काम के लिए आपको बाहर जाकर यह काम करना होता है लेकिन ,इसमें आपको अपने पास से कुछ भी सामग्री ले जाने की आवश्यकता नहीं है। वह कंपनियां आपको सब कुछ देंगे बस आप को उनके द्वारा दिए गए विषय पर अच्छा कंटेंट लिखकर कंपनियों को देना होगा।
यह पूरे 3 टाइप्स थे कंटेंट राइटर के और इन्हीं तीन टाइप्स के अंदर बहुत सारे प्रकार के सबटाइप्स आते हैं जैसे कि blog content writer, news content writer, product content writer और भी इसी तरह।
4. how to Work and earn by content writer
- आप freelancing वेबसाइट पर काम करके पैसे कमा सकते हैं।
- Freelancer, fiverr, upwork इन वेबसाइटों पर आपको काम मिल जाएगा और उसके बदले में जब आप काम करके देंगे तब आपको उसमें पैसे भी दिए जाएंगे।
- आप किसी बड़े ब्लॉगर से कांटेक्ट करके उसके ब्लॉग के लिए अच्छे कंटेंट लिखकर उसे दे सकते हैं, और उसके बदले आप उससे अपनी फीस ले सकते हैं।
- न्यूज़ कंपनियों के लिए भी आप कंटेंट लिख सकते हैं और उनसे पैसा कमा सकते हैं। न्यूज़ कंपनियों के भी खुद की कई सारी वेबसाइट होती है। उनको उस पर लिखने के लिए कंटेंट राइटर की जरूरत पड़ती है। तो आप उनसे contact करके काम ले सकते हैं और पैसा कमा सकते हैं।
- कई सारी ऐसी वेबसाइट से जो कंपनियों से रिलेटेड जॉब को अपनी वेबसाइट पर अपलोड करती हैं तो आप उन पर अपना अकाउंट बनाकर उन कंपनियों के दिए गए काम के लिए उनसे कांटेक्ट करके work ले सकते हैं और earn कर सकते हैं।
निष्कर्ष
अपने ब्लॉग में बस एक निष्कर्ष निकलता है कि आपको कंटेंट राइटर बनने के लिए मेहनत और लगन से काम करना पड़ेगा तभी आप एक अच्छे कंटेंट राइटर बन पाएंगे और अच्छा पैसा कमा पाएंगे।
दोस्तों मैं आशा करता हूं कि मैं आपको how to become a content writer in India in Hindi के इस topic का पूरा जानकारी आपको दे पाया हूं जिससे आप एक अच्छे कंटेंट राइटर बन सकते हैं और अच्छी खासी इनकम कर सकते हैं। अगर अभी भी आपके मन में कोई सवाल है कि how to become a content writer in India के बारे में तो आप भेजे जा कमेंट कर दीजिए मैं आपको अवश्य उस बारे में रिप्लाई दूंगा और आपके सवाल का जवाब भी दे दूंगा।