Cyber cafe व्यापार योजना in hindi 2021

Cyber cafe business plan in hindi – तो दोस्तो आज हम आप के लिऐ एक ऐसे busines plan ले कर आया हु , जिसे बहुत लोग शूरू करने की चाहत रखते है लेकिन सही knowledge ना होने की वजह से नही कर पाते है। इसलिए आज मै आप को बताऊंगा Cyber cafe business plan in hindi। Cyber cafe business की पूरी जानकारी आप को इसी ब्लॉग में मिल जाएगी। मैं आपको इसमें पूरा cyber cafe business plan in Hindi मैं समझा दूंगा।

आप को कैसे यह बिजनस कैसे शुरू करे। क्या क्या करना चाहिए अगर हम cyber cafe business शुरू करते है तो। कितनी लागत लगती है Cyber cafe business में।

2021 में cyber cafe का बिजनेस कैसे शुरू करें - Cyber cafe business plan in hindi
तो चलिए जानते है Cyber cafe business plan in hindi के बारे में।

Cyber cafe business plan in hindi | cyber cafe का बिजनेस कैसे शुरू करें

आज की हमारी जो पीढ़ी वह अक्सर cyber cafe जाया करते है, क्युकी वहा पर वो अपने किसी भी काम को वहा के मालिक से करवा सकते है।
Internet cafe को आज के समय में हम इसे cyber cafe कहते है। Cyber cafe business आज के समय में बहुत ही ज्यादा प्रिचलित है क्युकी आज के छोटे छोटे बच्चे जिनके पास computer नही होता है वो लोग cyber cafe में जाते है अपने school या college द्वारा दिए गए काम को cyber cafe में जा कर वहा से करवाते है।
Cyber cafe business का फायदा इस प्राकर भी होता है की आज के बच्चो को गेम खेलना और इंटरनेट इस्तेमाल करना बहुत पसंद है लेकिन उनके पास laptop या computer ना होने की वजह से वो cyber cafe में जाते है।

1. What is cyber cafe business | Cyber cafe क्या होता है।

वह जगह जहा पर हम एक घंटे का पैसा दे कर computer या laptop इस्तेमाल करते है उस जगह को cyber cafe कहते है।
जब हमे कोई form भरने में problem होती है तब हम जहा जा कर उस form को भरवाते है और उसके बदले पैसा देते है उसे cyber cafe कहते है।
मुझे नहीं लग रहा था कि मुझे cyber cafe क्या होता है यह आपको बताना पड़ेगा क्योंकि आज के समय में यह सबको पता है कि cyber cafe क्या होता है लेकीन फिर भी मैंने आपको यह बता दिया।

2. इंवेस्टमेंट | लागत

Cyber cafe business शुरू करने के लिए बहुत ज्यादा लागत तो नहीं लगती लेकिन फिर भी आपको इसमें कम से कम दो से ढाई लाख रुपए खर्च करने पड़ सकते हैं।
अगर आप cyber cafe में सिर्फ एक कंप्यूटर रखकर उस पर काम करके लोगों के फॉर्म और डॉक्यूमेंट बना कर पैसा कमाना चाहते हैं तो इसके लिए सिर्फ आपको एक कंप्यूटर की आवश्यकता पड़ेगी।
अगर आप कुछ पैसे लेकर लोगों को 1 घंटे के लिए private laptop या computer देते हैं तब आपको इसमें और भी पैसा इन्वेस्ट करना पड़ेगा। अगर आप यह बिजनेस शुरू करेंगे तो आपको कम से कम 6 से 7 कंप्यूटरों की आवश्यकता पड़ेगी जिसकी लागत कम से कम दो लाख या ढाई लाख रुपए हो सकते हैं।

3. Place | location

cyber cafe business के लिए location सही जगह पर हो ना बहुत ही मायने रखता है। अगर आप किसी ऐसी जगह पर cyber cafe का बिजनेस शुरू करेंगे जहां पर पहले से ही कुछ cyber cafe वाले हैं तब आपका वहां पर बिजनेस बिल्कुल भी नहीं ग्रो करेगा।
आपको इस बात का भी ध्यान रखना है कि जहां पर लोगों को cyber cafe की ज्यादा आवश्यकता हो आपको उसी जगह पर अपना cyber cafe business शुरू करना चाहिए।

4. Profit on cyber cafe business

cyber cafe business में आप प्रॉफिट में कोई भी लिमिट नहीं रहती है आप जितना चाहे उतना प्रॉफिट इस बिजनेस में कमा सकते हैं।
आपको इस बिजनेस में जितने ज्यादा कस्टमर जाएंगे आपको उतना ही ज्यादा मुनाफा होगा। आपने खुद कई बार जब cyber cafe में गए होंगे तो आपने देखा होगा कि वह लोग एक फॉर्म भरने का भी सौ से डेढ़ सौ रुपए ले लेते हैं।
Document बनाने और फॉर्म भरने के लिए यह अधिक पैसे चार्ज करते हैं जिससे इनका बहुत ज्यादा फायदा होता है जब आप यह बिजनेस शुरू करेंगे तब आप भी इसी तरीके से पैसे कमा सकते हैं और जब आपके पास एक्स्ट्रा लैपटॉप और कंप्यूटर होगा तब आप अपने कस्टमर ओ को उसे इस्तेमाल करने के लिए 1 घंटे के हिसाब से पैसे चार्ज कर सकते हैं।

5. Marketing

आपको यह बिजनेस शुरू करने से पहले मार्केटिंग के बारे में जान लेना बहुत ज्यादा आवश्यक है कि इस बिजनेस में किस प्रकार से लोग कस्टमर लाते हैं किस प्रकार अपने बिजनेस को धीरे धीरे बढ़ा रहे हैं।
किस तरीके से अपने बिजनेस को पूरी तरीके से उस जगह पर फैलाया जा सकता है जहां पर आपने वह बिजनेस शुरू किया है।

2021 में cyber cafe का बिजनेस कैसे शुरू करें - Cyber cafe business plan in hindi
आप अधिक से अधिक जानकारी इंटरनेट पर ले सकते हैं या फिर अगर आपका कोई friend यह बिजनेस करता है तो आप उससे भी यह पूछ सकते हैं और जानकारी ले सकते हैं कि उसने जब नया नया बिजनेस शुरू किया था तब वह कस्टमर कैसे लेकर आया था।

6. marketing tips

  • आप अपने बिजनेस के नाम से टेंप्लेट और पोस्टर बनवा कर लगवा सकते हैं।
  • जब आप नया बिजनेस शुरू करें और आपके cyber cafe में कोई पहला कस्टमर आए तो आप उससे और भी लोगों को बारे में यह business बताने के लिए कह सकते हैं।
  • गूगल पर आप advertising कर सकते हैं।
  • सोशल मीडिया पर अपने business बारे में लोगों के साथ share कर सकते हैं।
  • शुरुआती समय में आप लोगों को free में कंप्यूटर इस्तेमाल करने के लिए दे सकते हैं limited समय के लिए।
  • बच्चो को मुफ्त में video game खेलने का offer दे इससे आप का बिज़नेस और जल्दी लोगों के बिच में grow हो  जायेगा |
  • जब कोई addmission का फॉर्म निकले तब उस समय अपने cafe में ऑफर दे इससे ज्यादा से ज्यादा students आएंगे आप के कैफे में |
  • शुरुआती समय में आप स्टूडेंट और कस्टमर को डिस्काउंट दे सकते हैं जिससे आपका बिजनेस और भी जल्दी लोगों में फैल जाएगा।

7. क्या क्या करना चाहिए यह बिजनेस शुरू करने के बाद

  • आपके cyber cafe में जब कोई कस्टमर आता है तो आप उससे उसकी I’d proof अवश्य लें।
  • अगर उसके पास ID proof नहीं है तो आप उसकी फोटो लेकर identity के लिए रख सकते हैं।
  • 18 साल से कम उम्र के बच्चे cyber cafe में तभी जा सकते हैं जब उनके माता पिता उनके साथ हो।
  • आप अपने साइबर कैफे में एक log रजिस्टर बना कर रख लीजिए जिसमें आप प्रतिदिन आने वाले कस्टमर ओं का नाम फोन नंबर और उनका signature रखें।
  • आपको यह log रजिस्टर हर महीने 5 तारीख को लाइसेंसिंग एजेंसी को जमा करने की अवश्यकता है।
  • आपको यह भी ध्यान में रखना है कि वहां पर रखें और सामानों को कस्टमर ना touch कर  सके, सिर्फ कंप्यूटर और लैपटॉप के अलावा।

8. Requrments of Cyber cafe business

  • साइबर कैफे का सबसे अलग और यूनिक नाम रखे जो पहले किसी ने ना रखा हो।
  • एक अच्छा स्थान का चयन करें जहां पर पहले से और कोई साइबर कैफे वाला ना हो।
  • एक छोटे या बड़े रूम आवश्यकता होगी इसलिए एक छोटा या बड़ा रूम ले।
  • अपनी जरूरत के हिसाब से कंप्यूटर खरीदे एक या फिर आप जितने चाहे उतने।
  • wi-fi लगवाए अपने cyber cafe में |
  • आप चाहे तो अपने लैपटॉप या कंप्यूटर का इंश्योरेंस करवा सकते है|
  • टेबल और कुर्सी की भी आवश्यकता होगी|
  • कंप्यूटर, इंटरनेट यह बहुत ही जरूरी होता है cyber cafe business के लिए
  • आपको अपना business permit licence पर रजिस्टर करना होगा। इससे आपका बिजनेस legally register हो जाएगा और आपको एक legal proof मिल जाएगा यह बिजनेस शुरू करने के लिए।

9. पैसा कैसे कमाए cyber cafe business से

  • आप कॉलेज और स्कूल के छात्रों के फॉर्म भर सकते हैं।
  • कॉलेज के छात्रों का एडमिशन फॉर्म और PPT बनाकर पैसा कमा सकते हैं।
कंप्यूटर इंटरनेट यह बहुत ही जरूरी होता है साइबर कैफे बिजनेस के लिए
  • साइबर कैफे में आप xerox, print out, lamination आदि करके भी पैसा कमा सकते हैं।
  • 18 साल से ज्यादा उम्र के बच्चों को टाइम के हिसाब से पीस लेकर उनको कुछ समय के लिए कंप्यूटर देख कर भी पैसा कमा सकते हैं।
  • मनी ट्रांसफर भी  कर सकते हैं|
  • railway और flight की टिकट बुक करके भी कमा सकते हैं|
  • ऑनलाइन होने वाले सभी फॉर्म को भरकर भी आप पैसा कमा सकते हैं।

निष्कर्ष

मैने आप को इसमें cyber cafe business plan in Hindi के बारे में पूरी तरीके से समझा दिया है जिससे आपको यह बिजनेस शुरू करने में बहुत ज्यादा आसानी होगी। यह टॉपिक और मेरे बताए गए पॉइंट हेल्पफुल लगे हैं तो आप कमेंट कर दीजिए और हमारे वेबसाइट को book mark कर के रख ले।
 यह टॉपिक से रिलेटेड आपका कोई सवाल या और भी कुछ जानना है तो आप कमेंट कर दीजिए हम 24 घंटे के अंदर आपके उस सवाल का जवाब दे देंगे।

Leave a Comment