export import business व्यापार in hindi ?

दोस्तों आज मैं आपको एक बहुत ही फायदेमंद बिजनेस के बारे में जानकारी दूंगा। यदि आप बिजनेस करने को इच्छुक है तो आपके लिए यह बिजनेस बहुत ही फायदेमंद साबित हो सकता है। मैं जिस बिजनेस को बताने वाला हूं वह है आयात निर्यात व्यापार अर्थात export import business ideas in Hindi। इंपोर्ट एक्सपोर्ट बिजनेस कैसे करना है इसके बारे में पूरी जानकारी दूंगा।

तो चलिए शुरू करते हैं import export business in Hindi

आयात निर्यात व्यापार हिंदी में | export import business ideas in Hindi

आयात निर्यात व्यापार हिंदी में 2021 | export import business ideas in Hindi

यह बिजनेस सभी उद्यमी के लिए बहुत ही फायदेमंद बिजनेस है लेकिन इसमें बहुत सारी ऐसी बातें हैं जो आप को जानना बहुत ही आवश्यक है बिना इन बातों पर जाने आप इस बिजनेस की शुरुआत नहीं कर सकते यदि आपने शुरुआत कर भी लिया तो यह बिजनेस आप ज्यादा दिन तक चला नहीं पाएंगे और आपको बिजनेस बंद करना पड़ेगा। Import export business इसका अर्थ यह है कि आपको बाहर से किसी सामान को खरीदना है जिसका दाम वहां पर कम हो और अपने देश में उसकी मांग और उसका दाम दोनों भी अधिक हो। और एक्सपोर्ट करने के लिए उस देश को अपना सामान एक्सपोर्ट करें जहां पर आप के सामान की मांग और दाम ज्यादा हो। आपको किसी ऐसे देश में अपने सामान को नाही एक्सपोर्ट करना है और ना ही किसी ऐसे देश से इंपोर्ट करना है जहां पर मान और पैसे दोनों कम हो।

Import export business के लिए बहुत सारी बातें ध्यान में रखने पड़ते हैं और बहुत सारे कार्य करने के बाद ही आप इस तरह के बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं। या बिजनेस कभी भी छोटे आज तक पर नहीं शुरू किया जा सकता क्योंकि एक्सपोर्ट हम अंतरराष्ट्रीय जगहों पर करेंगे। इसमें ना ही हम अपने देश में कुछ खरीदेंगे और ना ही कुछ भेजेंगे अर्थात ना ही कुछ इंपोर्ट करेंगे और ना ही कुछ एक्सपोर्ट करेंगे। एक्सपोर्ट करने के लिए आप अपने देश में बन रही ऐसे सामान को एक्सपोर्ट कर सकते हैं जो विदेशी लोगों एवं अंतर्राष्ट्रीय जगहों पर बहुत ही ज्यादा मांग में हो।

१. What is import export business in Hindi | आयात निर्यात व्यापार क्या होता है हिंदी में

आयात और निर्यात से मेरा आशय यह है कि हमें किसी देश से सामान को खरीदना है अपने देश में और अपने देश से कुछ सामान को बेचना है दूसरे देश में।

Import :

इंपोर्ट का मतलब होता है की दूसरे देशों से ऐसे सम्मान को खरीदना जिसकी बहुत ही ज्यादा मांग और प्राइस हो हमारे देश में।

Export :

एक्सपोर्ट का मतलब होता है अपने सामानों को दूसरे देश में बेचना जहां पर आप के सामान की बहुत ही ज्यादा मांग और दाम हो।

कहने का यह आशा है कि खरीदना और बेचना ही होता है इस व्यापार में लेकिन उस कंट्री को जहां पर आप के सामान की मांग और दाम दोनों ही ज्यादा हो।

2. How to start import export business | आयात निर्यात व्यापार कैसे शुरू करें

यह बिजनेस शुरू करने के लिए आपको बहुत सारी बातें ध्यान में रखनी होगी और बहुत सारे कदम उठाने होंगे इसके पश्चात ही आप इस बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं। यदि आप मेरे बताए गए किसी भी एक कार्य को नहीं करते हैं तो आपको बहुत ही बड़ा नुकसान झेलना पड़ सकता है।

1. बिजनेस रजिस्टर करवाएं

Import export business के लिए आपको सबसे पहला कदम यही होगा कि आपको अपने बिजनेस को रजिस्टर करवाना होगा। आप अपने बिजनेस को प्राइवेट लिमिटेड कंपनी, पार्टनरशिप जैसे से रजिस्टर करवा सकते हैं। इन सभी रजिस्ट्रेशन की अपनी अलग अलग विशेषता होती है इसलिए आपको इन सभी के पॉलिसी को पढ़कर ही अपने बिजनेस को रजिस्टर करना होगा।

और रजिस्टर करने के लिए आपको रजिस्ट्रेशन ऑफ कंपनी के ऑफिस में जाएं और वहां पर अपने बिजनेस के रजिस्टर करने के लिए आवेदन पत्र दें उसके बाद आपका बिजनेस रजिस्टर हो जाएगा।

2. आईई कोड

जब आप अपने बिजनेस को रजिस्टर करवा लेते हैं उसके बाद आपको आईई कोड के लिए अप्लाई करने की आवश्यकता है। IE code का full form होता है, import export code। यह कोड 10 डिजिट का होता है जो हमें जो हमें डीजीएफटी की तरफ से मिलता है। भारतीय अधिनियम के तहत किया कोड आपको बहुत ही आसानी से मिल जाएगा।

3. Tax रजिस्टर करवाएं

टैक्स रजिस्टर करवाना बहुत ही आवश्यक होता है क्योंकि इससे आपको कम दामों में कार्य हो सकते हैं और आपको ज्यादा टैक्स भरने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। जी ए टी सीएसटी एवं सेल्स टैक्स की आवश्यकता होती है। इसलिए उद्यमी आईई कोड लेने के बाद टैक्स को रजिस्टर करवाना होता है।

निष्कर्ष

इससे निष्कर्ष निकलता है कि यह बिजनेस में फायदा बहुत लेकिन आपको इसमें मेहनत करने की आवश्यकता होगी बिना मेहनत और पूरी जानकारी के बिना इस बिजनेस की शुरुआत ना करें।

दोस्तों अभी हमने आपको इस ब्लॉग में बताया export import business ideas in Hindi। यद्यपि आपको यह विषय पसंद आया होगा कोई ऐसी जानकारी मिली हो तो इस पोस्ट को अपने सोशल मीडिया पर अवश्य शेयर करें।

Leave a Comment