हेल्लो दोस्तो आज मैं आप को बताने वाला हु की how to start a fish farming business in hindi। इस बिजनेस के बारे में आप ने बहुत सुना होगा तो आप का भी मन किया होगा की यह बिजनेस शुरू करू लेकिन आप को पता नही है की यह business कैसे करते है इसलिए मैं आप को बताऊंगा। मैं आप को fish farming in Hindi में पूरी जानकारी दूंगा जिससे आप अपना यह fish farming business कर पाए।
Fish farming in Hindi | मछली पालन व्यवसाय हिंदी में
Fish farming business बहुत ज्यादा फायदेमंद है इसीलिए बहुत सारे लोग यह बिजनेस करने की चेष्टा रखते हैं। जो जो यह बिजनेस कर रहे हैं वह लाखों मुनाफा कमा रहे हैं। और मुनाफा तो होगा ही क्योंकि हमारे देश में मछली को खाने वालों की जनसंख्या बहुत ज्यादा है लोग मच्छी खाना बहुत ज्यादा पसंद करते हैं। कुछ लोग इसे स्वाद के लिए खाते हैं और कुछ सेहत बनाने के लिए। कुछ लोग डॉक्टरों के कहने पर यह खाते हैं लेकिन चाहे जिस वजह से लोग इसे खाना पसंद करें लेकिन प्रॉफिट अर्थात मुनाफा तो फिश फार्मिंग का बिजनेस करने वाले को ही होगा।
मछली खाने से हर किसी की सेहत एकदम तंदुरुस्त रहती है इसलिए लोग मछली खाना और भी ज्यादा पसंद करते हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में तो मछलियां प्राकृतिक स्रोतों जैसे नदियों तालाबों इत्यादि से उपलब्ध हो जाती है क्योंकि प्राकृतिक तरीके से भी इन जगहों पर मछलियां आ जाती हैं। लेकिन हर जगह नदिया तलाब ए मौजूद नहीं रहते तो ऐसे में फायदा फिश फार्मिंग बिजनेस करने वालों को होता है।
ग्रामीण क्षेत्रों में कई जगहों पर जहां पर नदियां मौजूद है वहां पर बहुत ही आसानी के साथ मछलियां प्राप्त हो जाती है लेकिन कई ग्रामीण क्षेत्र ऐसे हैं जहां पर ना नदी है और ना ही तालाब ऐसे में लोग मछली खाने के लिए बाजार से ही खरीदेंगे। जब वह लोग बाजार से खरीद लेंगे तो उसमें फायदा मछली बेचने वाले को होगा।
ग्रामीण क्षेत्रों के साथ-साथ शहरों में भी बहुत सारे लोग प्रतिदिन मछली खाने की इच्छा रखते हैं जब मछलियों का इतना ज्यादा डिमांड होगा तो फिश फार्मिंग बिजनेस करने वालों के लिए तो यह सोने पर सुहागा जैसी बात हो जाती है।
कुछ लोग छोटे स्तर पर मछलियां पालते हैं लेकिन वह उन्हें बाजार में भेजते नहीं हैं वह बस अपने घर परिवार के लिए मछलियां पालते हैं ताकि वह आसानी के साथ मछलियां प्राप्त कर सके लेकिन ऐसे को हम फिश फार्मिंग बिजनेस नहीं कह सकते हैं। कुछ लोग इसे शौक से खाते हैं तो कुछ लोग इसमें मिलने वाले प्रोटीन को अपने शरीर में ऑब्जर्व करने के लिए खाते हैं मछली खाने से हमारे शरीर में प्रोटीन की कमी में पूर्ति होती है इसलिए डॉक्टर भी हमें यह सलाह देते हैं कि अगर आप नॉनवेजिटेरियन है तो मछली का अधिक से अधिक सेवन करें ताकि आपके शरीर में प्रोटीन और विटामिंस की कमी में पूर्ति हो सके।
अगर हम अपने देश में मछली खाने वाले आंकड़ों को देखें तो हमारे देश में 60% लोग मछली खाना बेहद पसंद करते हैं 60% लोग मतलब हमारे देश के कुल 70 से 78 करोड़ जनसंख्या मछली खाना पसंद करती है।
अपने देश में कई प्रकार की मछलियां मौजूद हैं तो लोग अपने स्वादानुसार वह मछलियां खाना पसंद करते हैं हर किसी को एक जैसी मछली खाना नहीं पसंद होता है सब लोग अलग-अलग तरह की मछलियां खाना पसंद करते हैं।
चाहे लोग जिस भी प्रकार की मछली खाएं लेकिन इससे फायदा या बिजनेस करने वाले को होता है इसीलिए अगर आप भी या बिजनेस शुरू करेंगे तो आप भी अपनी लागत के अनुसार फायदा कमा सकते हैं आप इसमें जितना ज्यादा पैसा इन्वेस्ट करेंगे आपको हमेशा उससे ज्यादा ही फायदा होगा और हर बार आपको से मुनाफा नहीं होगा आपको एक बार जितना मुनाफा होगा उससे कुछ ज्यादा मुनाफा आपको अगली बार होगा इसी तरीके से आप के मुनाफे बढ़ते रहेंगे जैसे जैसे आप की मछलियां बढ़ती जाएंगी।
मछ्ली पालन के फायदे | profit of fish farming in hindi
भारत में फिश फार्मिंग का बिजनेस शुरू करने के बहुत ज्यादा फायदे हैं। इन्हें फायदा में से आपको मैं कुछ फायदों के बारे में बताता हूं जिनके लिस्ट नीचे एक-एक करके हैं।
- अभी मैंने आपको बताया कि हमारे देश में 60% लोग मछली खाना बेहद पसंद करते हैं इसलिए जितनी ज्यादा मांग होगी उसकी पूर्ति करने के लिए उतने ज्यादा व्यवसायों का होना जरूरी है , इसीलिए इस व्यवसाय में बहुत फायदा व्याप्त है।
- लोग मछली का सेवन डॉक्टरों के कहने पर भी करते हैं, और कुछ लोग इसलिए स्वाद और प्रोटीन की कमी की पूर्ति करने के लिए सेवन करते हैं।
- हमारे देश में प्राकृतिक स्रोत बहुत उपलब्ध हैं जिन में प्राकृतिक पानी भरा होता है जैसे नदी, तालाब, झरने इत्यादि में से आप किसी भी स्रोत का पानी का इस्तेमाल कर सकते हैं fish farming business के लिए।
- जब बिजनेस आप अगर ग्रामीण क्षेत्रों में करेंगे तो इसमें आपको और भी ज्यादा मुनाफा होगा क्योंकि गांव में कृषि मजदूर आपको बहुत ही आसानी और कम दाम में उपलब्ध हो जाएंगे।
- जो किसान पहले से ही goat farming business, dairy farming business, poultry farming business कर रहे हैं वह लोग भी यह बिजनेस बहुत ही आसानी के साथ कर सकते हैं उनसे उनके प्रॉफिट में और भी ज्यादा बढ़ोतरी होगा ।
- Fish farming business यह ग्रामीण क्षेत्रों में किए जाने वाला बिजनेस है जिससे ग्रामीण की सरकार इस उद्योग को और भी बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित और कर्ज दे रही है।
- जो मनुष्य पहले से ही कहीं अन्य स्थान पर जॉब कर रहा हूं वह भी इस बिजनेस को बहुत ही आसानी के साथ कर सकता है क्योंकि इसमें आपको सारा दिन का टाइम देने की आवश्यकता नहीं है बस आप कुछ समय निकालकर यह बिजनेस कर सकते हैं।
How to start fish farming in Hindi | मछली पालन व्यवसाय कैसे शुरू करें ?
हमारे देश में कुछ लोगों का ऐसा मानना है कि फिश फार्मिंग का बिजनेस करना बहुत ही आसान होता है लेकिन उन्हें अभी तक सच्चाई से अवगत नहीं कराया गया है लेकिन मैं आपको इसमें इस बात की सच्चाई बताता हूं। Fish farming business ऐसा बिजनेस है जहां पर आपको इसे शुरू करने से पहले गहन शोध की आवश्यकता होती है क्योंकि इस में आने वाली समस्याएं का समाधान पाने के लिए आपको इसके बारे में गहन शोध का होना बहुत ही आवश्यक है। इस में आने वाली समस्याएं बहुत जटिल होती हैं इसीलिए आपको यह बिजनेस शुरू करने से पहले इसके बारे में पूरी तरीके से शोध कर लेना आवश्यक होगा।
1. मछ्ली के लिए तलाब बनवाए
आपको मछली पालन व्यवसाय शुरू करने से पहले मछलियों के लिए तालाब का निर्माण करवाना आवश्यक होगा क्योंकि मछलियों को आप तालाब में ही पाल सकते हैं। अगर आपके पास पहले से ही कोई तालाब मौजूद है तो आप उसमें भी यह बिजनेस शुरू कर सकते हैं उसमें आप मछलियां पाल सकते हैं। जब आप तालाब का निर्माण करा देंगे तब आपको उसमें प्राकृतिक स्रोतों का पानी भरना होगा या फिर बारिश के आने तक का इंतजार करें और जब बारिश आए तब उसमें प्राकृतिक तरीके से पानी भरे उसके बाद ही आप उसमें मछलियों को पालने के लिए डालें।
मछलियां प्राकृतिक पानी में बहुत आसानी और जल्द ही बड़ी हो जाती हैं जिससे आपको बहुत ही कम समय में इन मछलियों का व्यापार कर पाते हैं। आपको हैंडपंप के पानी का इस्तेमाल नहीं करना है क्योंकि कई प्रकार की मछलियां इस प्रकार होती हैं कि उन्हें से प्राकृतिक जल की ही आवश्यकता होती है तभी वह उसमें जीवित रहती हैं।
2. अच्छी नस्ल का चुनाव करे
यह बिजनेस शुरू करने से पहले आपको मछलियों का चयन करना बहुत ही ज्यादा आवश्यक होता है क्योंकि कई मछलियां इस तरह होती है कि वह कई सालों तक बस थोड़ा-थोड़ा बढ़ती है लेकिन कुछ मछलियां इस तरह होती है कि वह बस कुछ महीनों में व्यापार करने जितनी बड़ी हो जाती हैं।
आपको ऐसी मछलियों का चयन करना है जो कम समय में अच्छे तरीके से बढ़ जाए ताकि आप जल्द से जल्द और मछलियों का व्यापार कर सके। आप जिस स्थान पर यह उद्योग शुरू कर रहे हैं वहां के निवासियों को किस तरह की मछलियां पसंद है इस बारे में भी शोध करने के बाद अपने मछलियों के नस्ल का चयन करें ताकि जब आप उन मछलियों को मार्केट में बेचने के लिए ले जाए तब आप के अधिक से अधिक बिक्री हो। हमारे देश में कटला, रोहू , झींग, silver carp ,common carp इसी तरह के विभिन्न प्रकार की मछलियां उपलब्ध है जिनको आप एक ही तालाब में पाल सकते हैं। इस बात का भी ध्यान रखें कि आपका पूरा फायदा और मुनाफा मछलियों की नस्लों के ऊपर ही आश्रित है क्योंकि जितनी अच्छी नस्ल की मछलियां आपके बिजनेस में शामिल हो गया आपका मुनाफा उतना ज्यादा बढ़ता रहेगा।
3. मछलियों के भोजन का प्रबंध
आपको मछलियों के भोजन का खास ख्याल रखना होगा क्योंकि आपकी मछलियां अच्छी तरीके से तभी बढ़ पाएंगे जब उनको पोस्टिक और प्रोटीन युक्त भोजन मिलेगा। अच्छी गुणवत्ता वाला भोजन मछलियों को जल्द से जल्द बड़ा करने में बहुत बड़ा योगदान निभाता है। ग्रामीण क्षेत्रों में मछलियां के लिए तालाब में मौजूद भीतरी खाने को सर्वश्रेष्ठ माना जाता है लेकिन अगर आपको यह उद्योग करना है तो आपको बाहरी भजनों का भी प्रबंध करना होगा ताकि आप की मछलियां जल्द से जल्द बढ़ पाएं। मछलियों के भोजन में गुणवत्ता होना बहुत ही आवश्यक है क्योंकि जब मछली अच्छी तरीके से बढ़ेगी तभी आप उनका व्यापार कर पाएंगे।
मार्केट में कई प्रकार के मछलियों के भोजन उपलब्ध है जिनमें अधिक मात्रा में प्रोटीन और गुणवत्ता उपलब्ध है जिसके खाने से आप की मछलियां अधिक तेजी से वृद्धि करेंगे। आप उनमें से किसी भी प्रकार के मछली का भोजन का चयन कर सकते हैं और अपने मछलियों को खिला सकते हैं।
4. मछलियों की देखभाल
मछली की देखभाल करना बहुत ही आवश्यक होता है। सबसे ज्यादा देखभाल की आवश्यकता है तब होती है जब मछलियां की वृद्धि होती रहती है। आपको उनकी देखभाल में नियमित रूप से अपने तालाब के पानी के ph लेवल को टेस्ट करते रहना है। आपके तालाब का पीएच लेवल 7 से 8 के बीच में रहेगा तभी वह मछलियों के लिए अनुकूल है अन्यथा आप उस पानी को तुरंत बदल दीजिए नहीं तो इससे आपकी मछलियों को हानि पहुंच सकती है। आपको और भी कई खतरों से मछलियों को बचाना है जैसे बगुला , बाज ऐसे पंछी जो मछलियों का सेवन करते हैं आपको उन सब से मछलियों की देखभाल करनी है।
5. Investment in fish farming business
आपको फिश फार्मिंग बिजनेस शुरू करने के लिए कम से कम 1000000 रुपए तक की आवश्यकता पड़ेगी। अगर आपके पास पहले से ही तलाब मौजूद है तब आपको इसमें इतना लागत नहीं लगाना पड़ेगा आपको तलाब बनवाने का खर्चा आपका बच जाएगा।
फिश फार्मिंग बिजनेस के लिए आपको सबसे पहले तालाब बनवाना होगा जिसमें कम से कम 60000से ₹70000 तक या फिर उससे भी ज्यादा खर्च हो सकता है।
उसके बाद आपको उसमें मछलियों को डालने के लिए भी पैसे खर्च करने पड़ेंगे और मछलियों के लिए आपको अत्यधिक पैसा खर्च करना पड़ेगा जो लगभग 700000 से ₹800000 तक हो सकता है।
इसके बाद आपको रोजाना मछलियों को भोजन खिलाने के लिए भी पैसे खर्च करने पड़ेंगे आपको हर दिन मछलियों के भोजन के लिए 1000 से 2000 तक रोजाना खर्च करना पड़ेगा जब तक मछलिया बेचने के लिए सही तरीके से तैयार नहीं हो जाती है।
इन सब का अगर हम संपूर्ण लागत निकाले तो आपको कम से कम ₹1000000 की आवश्यकता पड़ेगी इस बिजनेस को शुरू करने के लिए उसके बाद आपको यह उससे भी ज्यादा मुनाफा देगा क्योंकि इसमें बहुत ज्यादा मुनाफा होता रहेगा।
निष्कर्ष
इस पूरे ब्लॉक का यह निष्कर्ष निकलता है कि आप फिश फार्मिंग बिजनेस शुरू करने के लिए आपको ₹1000000 की आवश्यकता पड़ेगी और उसके बाद आपको अधिक परिश्रम और जटिल समस्याओं का भी सामना करना पड़ेगा उसके बाद आप इस बिजनेस में अधिक मुनाफा कमा सकते हैं और यह एक ऐसा बिजनेस है जिसमें कभी भी आपको यह बंद करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी क्योंकि बढ़ती जनसंख्या के साथ-साथ मछली खाने वालों की संख्या भी बढ़ती जा रही है जो रोजाना मछली खाना पसंद करते हैं।
मैं आशा करता हूं कि मैं आपको fish farming in Hindi के बारे में इतनी जानकारी तो दे पाया हूं जिससे आप या बिजनेस बहुत या साहनी के साथ शुरू कर सकते हैं अगर आप चाहते हैं तो। How to a start fish farming in Hindi इसके बारे में आपको पूरी जानकारी मिल गई होगी फिर भी अगर आपको fish farming in Hindi के बारे में कोई सवाल है तो अब भेज जब पूछ सकते हैं हम आपकी उस सवाल का अवश्य ही जवाब देंगे।