दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं how to start goat farming in hindi । Goat farming in hindi से लेकर how to start goat farming business plan in Hindi यह सब मैं आपको ऐसी एक ब्लॉग में बताऊंगा। बकरी पालन शुरू करना चाहते हैं तो आप इस ब्लॉग को पूरा पढ़ें क्योंकि आपको एक इसी ब्लॉग में पूरी जानकारी मिल जाएगी तो आपको बाकी के और कोई ब्लॉग पढ़ने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।
जैसे दोस्तों हम लोगों को पता है कि बकरी पालन में बहुत ही ज्यादा मुनाफा है उसके लागत के हिसाब से। जिस तरह से हमारे देश में मुर्गी फार्म बहुत ही अच्छा बिजनेस बन चुका है उसी प्रकार बकरी पालन भी हमारे देश में काफी मुनाफे दार बिजनेस बन गया है।
बकरी पालन बिजनेस हमारे कोई भी किसान भाई आसानी के साथ कर सकते हैं। बकरी पालने में आपको जितना मेहनत और पैसा खर्च करना पड़ेगा आपको उससे ज्यादा इसमें आपको मुनाफे होंगे और वह मुनाफे कैसे होंगे यह बात भी मैं आपको बताऊंगा।
हमारी जो सरकार है वह आज ऐसे बिजनेस को बहुत ज्यादा प्रमोट कर रही है क्योंकि हमारे देश में कोई खुद का बिजनेस नहीं शुरू कर पा रहे हैं ऐसे में जो लोग यह बिजनेस शुरू करते हैं सरकार उनकी काफी ज्यादा मदद करती है।
चलिए अब शुरू करते हैं how to start goat farming in Hindi
How to start goat farming in Hindi | बकरी पालन व्यवसाय कैसे शुरू करें
Goat breeds | बकरियों की नस्ले
गोट फार्मिंग बिजनेस शुरू करने के लिए आपको बहुत ही ज्यादा जरूरत है कि आप अच्छी नस्ल की बकरियों को पाले जिससे आपको काफी ज्यादा मात्रा में मांस और दूध मिल सके ताकि आप उसका व्यापार करके अपना मुनाफा कमा सकें।
ऐसे सारे बहुत बकरियों की नस्लें हैं जो काफी ज्यादा मात्रा में मांस और दूध देती हैं। तो आप जब भी या बिजनेस शुरू करें तो इस बात का खास ध्यान रखें कि आपको अच्छी नस्ल की बकरियों का चुनाव करना है।
मैं आपको कुछ बकरियों की नस्ले बताता हूं जो काफी अच्छी मानी जाती है।
List of goat breeds
- Anglo-Nubian goat
- Mecheri
- Chennai red
- Ramanadhapuram white
- Keezhakaraisal
- Barbari goat
- Sirohi goat
- Zalawadi
- Surati goat
- Beetal
- Boer
- Brown Shorthair
यह सभी बकरियो की नस्लें हैं। जो आप अपनी बकरी पालन बिजनेस के लिए इन्हें चुन सकते हैं इनसे आपका काफी ज्यादा मुनाफा होगा चाहे वह मिल्क में हो या मांस में।
- यह सभी प्रकार की जो बकरियों की नस्ले हैं वह अलग-अलग स्थानों पर पाई जाती हैं।
- बकरियों के अलग-अलग वजन होते हैं जिनसे इनका प्राइस भी अलग-अलग होता है।
- लेकिन आपको एक बकरी की कीमत कम से कम 6000 तक देनी पड़ती है।
- यह सभी बकरिया मांस और दूध के लिए जानी जाती है।
- इनका उपयोग लोग अधिकतर मांस और दूध निकालने के लिए है करते हैं ताकि वह मांस और दूध बेचकर अपना बिजनेस कर सकें।
- आप इनमें से जो भी नस्ल चुनते हैं अपने बकरी पालन बिजनेस के लिए वह आपको काफी ज्यादा मुनाफा देगी।
क्योंकि यह नस्ले बहुत ही ज्यादा चलती है हमारे देश में अक्सर लोग इन्हीं में से चुनते हैं बकरी पालन करने के लिए। बकरी पालन आपको कभी भी निराश नहीं करेगा मुनाफे के मामले में।
कितना स्थान चाहिए बकरी पालन बिजनेस के लिए
बकरी पालन बिजनेस के लिए आपको उतने स्थान की जरूरत पड़ेगी आप जितने बकरी पालना चाहते हैं। अगर आप अपना बिजनेस छोटे स्तर पर शुरू करना चाहते हैं अर्थात कम बकरी पाल कर बिजनेस शुरू करना चाहते हैं, तो आपको इस बिजनेस को शुरू करने के लिए मिनिमम 100 से 200 स्क्वायर फीट की आवश्यकता पड़ेगी।
स्थान चुने
आप अपने goat farming business की शुरुआत शहर से दूर ग्रामीण क्षेत्रों में करिए इससे आपकी जो बकरियां होंगी वह शहर के प्रदूषित हवाओं से बची रहेंगी।
शेड बनवाए
आपको बकरी पालन व्यापार के लिए शेड का निर्माण करवाना पड़ेगा क्योंकि जब आप बकरी पालन गे तो उनको रहने के लिए जगहों की आवश्यकता होगी इसलिए आप शेड का निर्माण करें और इस बात का ध्यान रखें की शेड की ऊंचाई 10 फीट जितनी हो और उसमें आसानी से हवा आए।
बकरिया
आपको अपनी इस व्यापार में एक ही नस्ल की बकरियों का चुनाव करना है अगर आप एक से ज्यादा शेड बनवाते हैं तो आप कई प्रकार की अर्थात दो या चार नस्लों की बकरियों को पाल सकते हैं।
Place requirment
आपको आस्थान की जरूरत उतनी पड़ेगी आपके जितनी यूनिट बकरियां होंगी अगर आपकी एक यूनिट बकरियां हैं अर्थात 50 बकरियां हैं तो आपको 1000 स्क्वायर फुट की जरूरत पड़ेगी और साथ में अगर आप बकरे भी पाले हैं उसके लिए आपको 40 से 50 स्क्वायर फुट की आवश्यकता पड़ेगी और जब उन बकरियों के बच्चे होंगे तब आपको 400 से 500 स्क्वायर फुट की आवश्यकता पड़ेगी अर्थात पूरे आपको 1550 स्क्वायर फुट की आवश्यकता पड़ेगी छोटे स्तर पर बकरी पालन व्यापार करने के लिए।
रोग और उनके उपचार
मनुष्य की तरह बकरियों में भी बीमारियां होती हैं और उनका भी इलाज किया जाता है। जहां पर बहुत सारी बकरिया एक साथ रहेंगे वहां पर ऐसी बीमारियां हो ना आम बात होती है।
इन सभी बीमारियों का इलाज बन चुका है।
मुंह और पैर का रोग –
यह बीमारी बकरियों को और पैर पर होती है। इसका इलाज जानवरों के डॉक्टर के पास रहता है इसमें आपको बकरियों को वैक्सीन लगवाना होता है । यह वैक्सीन तब लगती है, जब बकरियां 4 से 5 माह की होती हैं और यह वैक्सिंग 6 महीने के अंतर में बकरियों को लगाया जाता है।
Goat plague –
यह बीमारी बकरियों की बहुत ज्यादा खतरनाक मानी जाती है क्योंकि इसमें काफी अधिक मात्रा में बकरियां मरती हैं। लेकिन अच्छी बात यह है कि इसका भी इलाज जानवरों के डॉक्टर के पास रहता है वह वैक्सीन लगाते हैं जो बकरियों को 4 माह के उम्र में लगता है और फिर यह चार चार साल के अंतर पर लगता है।
एंथ्रेक्स –
बकरियों में यह भी बीमारी बहुत ही घातक होती है और यह बीमारी बकरियों से इंसानों में भी फैल सकती है लेकिन इसका भी वैक्सीन बन चुका है और उसके उपयोग से बकरियां ठीक हो सकती हैं।
Investment in goat farming business | बकरी पालन व्यापार में लागत
Goat farming business में आपको अपने हिसाब से इन्वेस्टमेंट करना पड़ेगा क्योंकि आप जितनी यूनिट पालना चाहते हैं। उस हिसाब से आपको इसमें पैसा इन्वेस्ट करना पड़ेगा क्योंकि एक यूनिट में आपको 50 बकरियां और दो बकरे मिलते हैं अर्थात होते हैं।
- एक बकरी की मिनिमम भजन 25 किलो होता है और अगर आप ₹300 पर किलो के हिसाब से बकरी को खरीदते हैं तो उसकी कीमत हो जाती है 7500
- इसी तरह एक बकरे का वजन 30 किलो होता है और अगर उसे लोग या आप ₹250 पर किलो के हिसाब से खरीदते हैं तब भी इसकी कीमत 7500 हो जाती है।
यह दोनों एक एक बकरी और बकरा का कीमत था इसी प्रकार 50 बकरियों और दो बकरों की कीमत को मिलाकर कुल ₹390000 आपको खर्च करने पड़ेंगे अर्थात इन्वेस्ट करने पड़ेंगे।
रजिस्टर कीजिए बकरी पालन व्यापार को
आप अपने इस बिजनेस को रजिस्टर करवा सकते हैं। इसके लिए आप चाहे तो इसके रजिस्टर ऑफिस में जाकर भी कर सकते हैं या फिर आप इसी ऑनलाइन भी रजिस्टर कर सकते हैं।
ऑनलाइन रजिस्टर करने के लिए आप udyogaadhaar.gov.in पर लॉगिन करके अपना व्यापार वहां पर रजिस्टर कर सकते हैं
Government loan | सरकार से मदद
आज के समय में हमारी सरकार ऐसे व्यापारियों को बहुत ही ज्यादा प्रोत्साहित कर रही है वह यह चाहती है कि हमारे देश में इस प्रकार के बिजनेस और भी किए जाएं इसलिए वह बहुत ही आसानी के साथ यह बिजनेस करने के लिए लोन अर्थात कर्ज दे देती है।
आप सरकार की मदद इस बिजनेस के लिए ले सकते हैं उसके लिए आप किसी भी बैंक में जाकर इस बिजनेस के लिए लोन अप्लाई कर सकते हैं और कुछ दिनों में आपको इस बिजनेस के लिए लोन मिल जाएगा।
मार्केटिंग –
किसी भी बिजनेस को बढ़ाने के लिए मार्केटिंग समझना बहुत ही जरूरी होता है क्योंकि आपका पूरा बिजनेस मार्केटिंग के ऊपर ही रहता है अगर आपको मार्केटिंग के बारे में कुछ नहीं पता होगा तो आप यह बिजनेस को कैसे चला पाएंगे।
आपको इस बिजनेस की मार्केटिंग के लिए उन लोगों से बातचीत कर सकते हैं जो या बिजनेस अर्थात यह व्यापार बहुत पहले से ही कर रहे हैं।
और अगर आप चाहे तो ऑनलाइन इसके बारे में जानकारी ले सकते हैं क्योंकि आज के समय में यूट्यूब और गूगल पर सभी चीजें मौजूद हैं जो आपको काफी ज्यादा मदद करेंगे आपके इस व्यापार के लिए।
Profit in goat farming business | बकरी पालन व्यापार में मुनाफा
इस व्यापार में आपको बहुत ही ज्यादा मुनाफा होगा आप इसमें जितना इन्वेस्ट करेंगे आपको उतना उससे ज्यादा मुनाफा होगा और यह ऐसा नहीं है कि आपको हमेशा एक ही समान मात्रा में प्रॉफिट मिलेगा।
आपको इसमें प्रॉफिट हर साल बढ़ता जाएगा क्योंकि जैसे जैसे आपकी बकरियां बच्चे देंगी वैसे वैसे आपका मुनाफा और भी 2 गुना 4 गुना 6 गुना होता चला जाएगा।
इसलिए यह बिजनेस बहुत ही ज्यादा फायदेमंद और मुनाफे दार होता है आप इस बिजनेस को करेंगे तो आपको भी काफी अधिक मात्रा में मुनाफा मिलेगा।
लेकिन शुरुआती समय में आपको उतना ज्यादा मुनाफा नहीं मिलेगा क्योंकि आपका बिजनेस लोगों को उतना नहीं पता रहेगा और आपको नाही मार्केटिंग के बारे में उतनी जानकारी रहेगी लेकिन जैसे-जैसे आप अपना बिजनेस पुराना होता जाएगा वैसे आपको उसके बारे में और भी जानकारी मिलती रहेगी जिससे आगे चलकर आपको इस बिजनेस में और भी ज्यादा मुनाफा होगा।
निष्कर्ष
मैंने आपको इस पोस्ट में यह बताया है कि बकरी पालन का व्यापार किस तरीके से किया जाता है और क्या-क्या होता है। How to start goat farming in Hindi यह सवाल काफी लोगों के मन में होता है कि क्या गोट फार्मिंग करके उनको फायदा होगा जहां मुनाफा होगा उनको।
इसीलिए मैंने आपको how to start goat farming in Hindi के बारे में पूरी जानकारी दे दी है और साथ में आपको goat farming business plan in Hindi मैं बताया हूं जिससे आपको काफी ज्यादा फायदा होगा कि आप यह बिजनेस कैसे करें और इसे किस तरीके से करते हैं।
Goat farming business फायदेमंद है यदि मैंने आपको इसी ब्लॉग में बता दिया है ताकि आपको सारी जानकारी एक ही ब्लॉग में अच्छी तरीके से मिल जाए यह मेरी पूरी कोशिश थी।
मैं आशा करता हूं कि मैंने आपको how to start goat farming in Hindi कि वह जानकारी दे पाया हूं जिससे आप अपने इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं।
अगर आपको अभी भी कोई भी सवाल हो तो आप नीचे कमेंट कर दीजिए मैं आपके उस सवाल का जवाब जरूर दूंगा।