How To Start Blogging In Hindi | ब्लॉगिंग कैसे शुरू | पूरी जानकारी 2021

How To Start Blogging In Hindi -  ब्लॉगिंग कैसे शुरू | पूरी जानकारी 2021

हेलो दोस्तों! आप सभी का हमारे ब्लॉग पर एक बार फिर से स्वागत है।

 आज हम बात करने वाले हैं कि how to start blogging in hindi। यह तो बताऊंगा ही साथ में यह भी बताऊंगा कि ब्लॉगिंग मीनिंग क्या होता है blogging meaning in hindi ।
बहुत सारे लोग यह सोचते हैं कि ब्लॉगिंग कैसे शुरू करें उन्हें यह नहीं पता रहता है कि ब्लॉगिंग क्या होती है कैसे शुरू करते हैं क्या क्या चीज है उसमें करने पड़ते हैं। मै आप को सभी चीजे एक एक कर के बताऊंगा।
तो चलिए शुरू करते हैं।

How to start blogging in hindi

1. Blogging meaning in Hindi – blogging का meaning होता है। आप जब भी गूगल पर कोई चीज सर्च करते हैं तब आपके सामने एक लिस्ट ओपन होकर आती है जिसमें आपको questions का जवाब लिखा हुआ रहता है, इसे ही ब्लॉग कहते हैं या ब्लॉगिंग करते हैं।
2. Meaning of blog in hindi – blog का meaning होता है, इसका मतलब यह होता है कि आपके पास जो भी जानकारी है वह एक पोस्ट में लिखकर गूगल पर अपलोड करें जिससे लोगों को आसानी होगी उनके सवालों के जवाब ढूंढने में।
3. Blogging kaise kare – मैंने आपको ऊपर बताया ब्लॉग का meaning क्या होता है। अब आप को एक-एक करके बताता हूं कि ब्लॉगिंग कैसे कर सकते हैं, how to start blogging in hindi।
Blog क्या है – blog क्या होता है यह मैंने आपको ऊपर के दो पॉइंट में बता दिया हूं। ब्लॉग क्या होता है जो कोई व्यक्ति अपने इंट्रेस्ट के topic पर लगातार लिखता है और गूगल पर upload करता है उसे कहते हैं हम blog।
Blogging करने के लिए किस चीज की जरूरत होती है – मैं आपको बताता हूं कि ब्लॉगिंग शुरू करने के लिए किस किस चीज की जरूरत पड़ती है। कुछ लोग सोचते हैं कि blogging करने के लिए बहुत ज्यादा पैसा खर्च करना पड़ता है। पैसा खर्च करना पड़ता है लेकिन बहुत ज्यादा नहीं बस थोड़ा सा और अगर आप चाहे तो इसे फ्री में भी शुरू कर सकते हैं बिना एक भी पैसा इन्वेस्ट किए।
How to Star blogging in hindi, इसके लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं चाहिए आपको बस यह कुछ चीजें होनी जरूरी है।
Laptop या mobile
 
इंटरनेट
बस यही दो चीजें जरूरी होती है। बाकी आपको और कुछ नहीं चाहिए ब्लॉगिंग करने के लिए।
4. Blogging के लिए किसी degree की जरूरत होती है क्या – और सारे लोगों को यह नहीं पता होता है कि ब्लॉगिंग करने के लिए क्या किसी डिग्री जरूरत होती है या नहीं होती है। अगर आप चाहते हैं कि how to start blogging in hindi तो मैं आपको बता दूं कि आपको इसमें किसी भी डिग्री की जरूरत नहीं पड़ती है लेकिन अगर आपको किसी भी फील्ड की जानकारी या नॉलेज है तो आप उस फील्ड में लिख सकते हैं।
आप को डिग्री की जरूरत नहीं है लेकिन knowledge होना बहुत जरूरी है अगर आपको नॉलेज ही नहीं रहेगा तो आप किस टॉपिक पर लिखेंगे । आपको टॉपिक ही नहीं मिलेगा लिखने के लिए। आपको जिस से भी niche में interest है आप उस niche में लिख सकते है।
5. How many Investment in blogging – बहुत लोग सोचते हैं कि blogging में बहुत ज्यादा पैसा खर्च करना पड़ता है।
तो दोस्तों मैं आपको सच्चाई बताता हूं की ब्लॉगिंग में कितना पैसा खर्च करना पड़ता है और कितना नहीं करना पड़ता है।
How to start blogging in hindi यह सवाल का जवाब आपको देने के लिए इसमें कितना इन्वेस्ट करना पड़ता है यह बताना बहुत ही जरूरी होता है।
आप ब्लॉगिंग की शुरुआत फ्री में भी कर सकते हैं बिना एक भी पैसा खर्च किए और फ्री में शुरू करने के लिए blogger यह बहुत ही अच्छा प्लेटफार्म है इस प्लेटफार्म पर बहुत सारे लोग ब्लॉगिंग करते हैं।
और अगर आप नहीं चाहते हैं कि इस पर आप ब्लॉगिंग करें तो आप इसमें कुछ पैसे इन्वेस्ट कर सकते हैं।
इसमें आपको ज्यादा पैसे इन्वेस्ट नहीं करना पड़ेगा बस domain और hosting के लिए पैसा खर्च करना पड़ेगा अगर आप इतना कर सकते हैं तो आप इसमें पैसा इन्वेस्ट कर सकते हैं।
आप इसमें बहुत ज्यादा भी पैसा इन्वेस्ट कर सकते हैं और कम भी कर सकते हैं तो यह आप पर डिपेंड करता है कि आप इसमें कितना पैसा इन्वेस्ट करना चाहते हैं।
6 . अच्छा domain ले – how to start blogging in hindi इसका बहुत ही जरूरी पास होता है डोमेन, डोमेन लेना जरूरी होता है और अगर आप ब्लॉगिंग शुरू करना चाहते हैं तो आप एक अच्छे डोमेन का चुनाव करें।
क्योंकि आपका डोमेन जितना अच्छा होगा आप अपनी वेबसाइट को गूगल पर इतने जल्दी ही rank कर पाएंगे।
How to start blogging in hindi इसका पहला जवाब है domain लेना।
7. Domain क्या होता है – डोमेन क्या होता है यह भी आपको बताना बहुत जरूरी है क्योंकि बहुत सारे लोग यह भी नहीं जानते हैं कि डोमेन क्या होता है।  आपने वेबसाइट के नाम के आगे देखो .in .com .net .xyz यह सब डोमेन होते हैं |
How To Start Blogging In Hindi -  ब्लॉगिंग कैसे शुरू | पूरी जानकारी 2021
डोमेन एक प्रकार का एड्रेस है आपके वेबसाइट का जैसा हमारे घर का एड्रेस होता है उसी प्रकार। मान लीजिए कि आपके घर पर किसी को आना है तो वह आपके घर पर कैसे आएगा आपके एड्रेस पर उसी तरह अगर किसी को आपके वेबसाइट पर आना है तो वह कैसे आएगा domain name से।
यही है domain।
8. अच्छी hosting ले – अगर आप चाहते हैं कि आप ब्लॉगिंग शुरू करें तो आपको एक अच्छे होस्टिंग लेना बहुत ही जरूरी होता है।
Hosting का बहुत ही बड़ा हाथ होता है हमारे वेबसाइट में।
अगर आप अच्छी होस्टिंग नहीं लेते हैं तो आपकी वेबसाइट का सरवर उस टाइम डाउन हो जाएगा जब आपके वेबसाइट पर बहुत ज्यादा ट्रैफिक आने लगेगी।
How To Start Blogging In Hindi -  ब्लॉगिंग कैसे शुरू | पूरी जानकारी 2021
इसलिए अच्छे होस्टिंग आपको लेना बहुत ही जरूरी ।
अगर आप चाहते हैं how to start blogging in hindi तो इसके लिए आपको hosting लेना ही पड़ेगा।
9. Blogging से paisa कैसे कमाए – बहुत सारे लोगों का यह सवाल रहता है कि ब्लॉगिंग से पैसा कैसे कमाए।
लोग ब्लॉगिंग शुरू करने से पहले ही यह सोचते हैं कि इस से पैसा कैसे कमाएंगे।
इस सवाल का भी जवाब मैं आपको दे देता हूं कि आप इस से पैसा कैसे कमाएंगे। ब्लॉगिंग से पैसा कमाने का सबसे अच्छा जरिया है ऐडसेंस।
आपको गूगल का ऐडसेंस अपने वेबसाइट पर अब पर approve कराना होगा उसके बाद आपकी इनकम शुरू हो जाए।
Conclusion – आशा करता हूं कि मैं आपके सभी सवालों का जवाब इस ब्लॉग में दे पाया हूं। How to start blogging in Hindi इसके बारे में पूरी जानकारी में आपको इस ब्लॉग में दे दिया हूं अगर फिर भी आपको कोई सवाल है तो आप कमेंट कर दीजिए मैं आपको उसका रिप्लाई अवश्य ही दूंगा।

Leave a Comment