Dairy Farming business कैसे शुरू करे ?

नमस्कार दोस्तो आप सभी का मेरे website पर एक बार फिर से स्वागत है।

आज मै आप को बताने वाला हूं कि how to start dairy farming in hindi , तो पूरी जानकारी आप को इस ब्लाग में मिलेगी। मै आप को इसमें dairy farming business के बारे में पूरी जानकारी दूंगा। डेयरी फार्म बिजनेस खोलने की जानकारी आप को मै इस ब्लॉग में दूंगा। इस ब्लॉग में आप को Dairy Farm Kholne ka tarika भी बताऊंगा।

तो चलिए शुरू करते हैं।

How To Start Dairy Farming In Hindi 2021-  डेयरी फार्म बिजनेस खोलने की जानकारी

 

How To Start Dairy Farming In Hindi 2021

सबसे पहले मैं आपको बताता हूं कि,

Dairy farming business क्या होता है

Dairy farming business में हम दूध देने वाले जानवरों को पालते हैं। उनको खिला पिला कर उनका दूध निकालते हैं फिर उनके दूध से दही छाछ पनीर इत्यादि दूध से बनने वाली पदार्थों को बेचते हैं इसी को कहते हैं dairy farming business।

Dairy farming business क्यू शूरू करना चाहिए

जब भी हम कोई बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो हमारे दिमाग में एक सवाल तो जरूर आता है कि हमें यह बिजनेस को शुरू करना चाहिए। उसी तरह जब हमारे दिमाग में डेयरी फार्मिंग बिजनेस शुरू करने का विचार आता है तो एक विचार यह भी आता है कि आखिर में से क्यों शुरू करो।तो मैं आपको बताता हूं क्या आपको ऐसे क्यों शुरू करना चाहिए।

How To Start Dairy Farming In Hindi 2021-  डेयरी फार्म बिजनेस खोलने की जानकारी
  • आपको यह बात पता है कि आज के समय में दूध का डिमांड बहुत ही ज्यादा बढ़ गया है एक वजह यह भी हो सकती है आपके यह बिजनेस शुरू करने के लिए।
  • आप दूध ,दही ,छाछ ,पनीर जैसे महंगे पदार्थ को बेचकर बहुत ही ज्यादा पैसा कमा सकते हैं।
  • आज के समय में पनीर का दाम बहुत ही ज्यादा बढ़ गया है तो आप सो सकते हैं अगर आप यह बिजनेस शुरू करेंगे तो आपको इसमें कितना ज्यादा फायदा होगा।
  • इसमें आपको वन टाइम इन्वेस्टमेंट करना होगा उसके बाद आपको बस अपने जानवरों के लिए चारे का पैसा देना पड़ेगा अगर आपके आसपास जानवर का चारा है तो आपको उसके लिए भी पैसा नहीं देना पड़ेगा।
  • डेयरी फार्मिंग से आप अच्छा खासा प्रॉफिट कमा सकते हैं।

मैंने आपको यह बता कि आपको क्यों करना चाहिए और भी कई लोगों के बहुत सारे डाउट है मैं वह सब इस ब्लॉग में क्लियर कर दूंगा।

How much does it cost to start a dairy farm?

इस बिजनेस में आपको 500000 से 1000000 रुपए invest करने पड़ सकते हैं। अगर आप चाहते हैं कि आपका डेयरी फार्मिंग का बिजनेस बड़े लेवल पर हो तो आप इसमें ज्यादा पैसा इन्वेस्ट कर सकते हैं।

अगर आप अपना यह बिजनेस छोटे लेवल में शुरू करना चाहते हैं तो आपको इसमें इतना पैसा भी इन्वेस्ट नहीं करना पड़ेगा। अगर आप गाय को अपने डेरी फार्मिंग का जानवर बनाते हैं तो उसके लिए आपको एक गाय पर ₹50000 रुपए इन्वेस्ट करना पड़ेगा।

अगर आप भैंस को अपनी डेयरी में फार्मिंग का जानवर बनाना चाहते हैं तो आपको इसमें उस भैंस के नस्ल के हिसाब से पैसे देने पड़ेंगे। इसमें minimum आपको 40000 से 50000 रुपए तक एक भैंस के ऊपर इन्वेस्ट करने पड़ेंगे।

यह तो डेयरी फार्मिंग के जानवर के ऊपर इन्वेस्टमेंट का हो गया आपको डेयरी फार्मिंग शुरू करने के लिए जमीन भी खरीदनी पड़ेगी या फिर भाड़े से लेना पड़ेगा।

अगर आप जमीन खरीदते हैं तो आपको 2000000 से ₹5000000 तक इन्वेस्ट करना पड़ सकता है और अगर आप भाड़े से लेते हैं तो आपको जगह के हिसाब से भाड़ा देना पड़ेगा।

और आपको इसमें जानवरों के दाने उनके लिए पौष्टिक आहार और इक्विपमेंट चाहिए जिसमें आप दूध निकाल सके अगर आप चाहे तो दूध निकालने की मशीन पर भी इन्वेस्ट कर सकते हैं जिसकी मिनिमम प्राइस 40000 रुपए हो सकती है।

यह  हो गया आपके सवाल का जवाब कि इसमें आपको कितना इन्वेस्ट करना पड़ेगा अब मैं आगे के पॉइंट बताता हूं।

Is dairy farm profitable / क्या डेरी फॉर्म में फायदा है –

डेयरी फार्म में बहुत ही ज्यादा प्रॉफिट है इसमें आपको जितना इन्वेस्ट करेंगे उसका 4 गुना आपको प्रॉफिट मिलेगा। आपको यह बात तो पता ही है कि आज के टाइम पर लोगों को दूध कितना ज्यादा पसंद है और आज के टाइम में लोग अपने बच्चों को गाय या भैंस का ही दूध पिलाते हैं तो आप सोच सकते हैं कि इस टाइम पर दूध का कितना ज्यादा डिमांड है।

How To Start Dairy Farming In Hindi 2021-  डेयरी फार्म बिजनेस खोलने की जानकारी

जब दूध का डिमांड है तो आपको कितना ज्यादा प्रॉफिट होगा जब आपको इस डिमांड को लोगों के पूरा करेंगे तब।

आज के टाइम पर दूध दही पनीर जैसे दूध से बने खाद्य पदार्थ बहुत ही महंगी बिकती हैं। जब आप एक बार इसमें पैसा इन्वेस्ट कर देंगे तो उसके बाद आपको दूध दही और पनीर बेचकर इतना ज्यादा प्रॉफिट होगा कि आप उसी टाइम में अपने इन्वेस्ट का 4 गुना पैसा कमा सकते हैं।

अच्छी नस्ल के गाय और भैंस खरीदे –

आपको इस बात का खास ध्यान रखना पड़ता है कि आप जो नस्ल की गाय भैंस खरीद रहे हैं वह ज्यादा दूध देने वाली होनी चाहिए क्योंकि आपका या पूरा बिजनेस ही दूध के ऊपर डिपेंड है अगर आप अच्छा खासा दूध देने वाली भैंस या गाय का चयन नहीं करते हैं

How To Start Dairy Farming In Hindi 2021-  डेयरी फार्म बिजनेस खोलने की जानकारी

तो आपका यह बिजनेस आगे नहीं बढ़ पाएगा। इसीलिए इस बात का खास ख्याल रखें कि जब भी आप गाय या भैंस खरीदते हैं तो आप अच्छी नस्ल वाले ही खरीदें क्योंकि जब आपके पास ज्यादा दूध आएगा तब आप उसे ज्यादा मात्रा में बेच पाएंगे और फिर उस से दही और पनीर बना कर भी बेच पाएंगे। इससे आपको बहुत ही ज्यादा प्रॉफिट होगा।

अच्छी स्थान चुने –

आपको इस बात का भी खास ख्याल रखना पड़ेगा कि आप अपना डेयरी फार्म का बिजनेस उस जगह से शुरू करें जहां पर लोगों को दूध से बनी खाद्य पदार्थ में बहुत ज्यादा पसंद हो। क्योंकि अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपके डेयरी फार्म खोलने का कुछ भी प्रॉफिट नहीं मिलेगा।

क्योंकि जहां पर लोगों को दूध से बने खाद्य पदार्थ से ज्यादा पसंद होगी आप अपना बिजनेस वहां पर ज्यादा अच्छी तरीके से चला सकते हैं इसीलिए आप जहां पर लोग दूध से बने पदार्थ या दूध के लिए बहुत ही ज्यादा जरूरत हो।

अच्छा चारा दे –

आपको अपने जानवरों को चाहे वह गाय हो या भैंस उसे अच्छा खाना देना है जिससे आपको ही फायदा होगा। जब आपके जानवर अच्छा गाना खाएंगे तो उनकी हेल्थ अच्छी होगी और वह अच्छे तरीके से और ज्यादा दूध देंगे

How To Start Dairy Farming In Hindi 2021-  डेयरी फार्म बिजनेस खोलने की जानकारी

इसलिए आपको यह बात ध्यान में रखना है कि जब भी आप अपने जानवरों को सारा दिन तो वह पौष्टिक और अच्छा हो।

Business plan banaye / make business plan

जब आप dairy farm business शुरू करते हैं तो आपको पहले से ही अपने बिजनेस का प्लान करके रखना चाहिए ताकि आपको आने वाले समय में बहुत ही आसानी हो जाए अपने बिजनेस को और भी आगे बढ़ाने के लिए।जब आप एक बार पूरा बिजनेस प्लान बना लेते हैं कि आपको कितने जानवर खरीदने हैं, डेरी फॉर्म के लिए कितने एंप्लाइज रखने हैं, किस जगह पर शुरू करना है, तब आपको बहुत ही ज्यादा आसानी हो जाती है अपने डेरी फॉर्म को आगे बढ़ाने के लिए

इसलिए आपको यह बिजनेस शुरू करने से पहले उसका पूरा प्लान बना कर रखना पड़ेगा।

दूध बेचने की मार्केटिंग को समझे –

इसके लिए आपको पहले से जो यह बिजनेस शुरू किए हैं उनके बारे में जानना है उनसे बातचीत करना है और उनसे पूछना है कि आप किस तरीके से या बिजनेस करते हैं।इसमें आप लोगों के डिमांड उनकी जरूरत इन सभी चीजों को अपने ध्यान में रखते हुए यह बिजनेस की मार्केटिंग समझ सकते हैं।

How To Start Dairy Farming In Hindi 2021-  डेयरी फार्म बिजनेस खोलने की जानकारी

आपको इस बात का ध्यान रखना है कि आप जो खाद्य पदार्थ लोगों को देंगे वह बाकी के बिजनेस वालों से अच्छे होने चाहिए ताकि कस्टमर अर्थात ग्राहक आपके उस पदार्थ को किसी और के दुकान से ना लेकर आपके दुकान से ले या फिर आपके पास से ले।

इससे आपको बहुत ही ज्यादा प्रॉफिट मिलेगा और आप अपने बिजनेस को और भी ज्यादा बढ़ा सकते है।

Conclusion

मैंने आपको इस पोस्ट में डेयरी फार्मिंग का बिजनेस छोटे स्तर पर शुरू करने के लिए बताया है। मैं आशा करता हूं कि मैं आपके यह सवाल how to start dairy farming in hindi का जवाब दे पाया हूं । अगर आपको यह मेरा टॉपिक how to start dairy farming in hindi जरूर ही कुछ नॉलेज मिली होगी जिससे आपको dairy farming business शुरू करने में थोड़ी बहुत मदद अवश्य ही मिलेगी। डेयरी फार्म बिजनेस खोलने की जानकारी दिया हु |

अगर आपको इस टॉपिक how to start dairy farming in hindi में कुछ नहीं समझा होगा तो आप बेझिझक कमेंट कर सकते हैं हम आपको इसका जवाब जरूर देंगे।अगर आपका कोई सुझाव है how to start dairy farming in hindi से मिलता जुलता तो आप इसे भी कमेंट कर सकते हैं हम आपको इसका ब्लॉग बनाएंगे।

Leave a Comment