14 manufacturing business ideas in hindi | बिज़नेस शुरू करें 2021

दोस्तो आज हम बात करने वाले है Manufacturing business ideas in hindi के बारे में। बिजनेस तो बहुत सारे लोग करना चाहते हैं लेकिन उसमें बहुत कमी सक्सेस हो पाती है लेकिन मैं आज आपको सक्सेस के बारे में नहीं बिजनेस आइडियाज दूंगा ,जिससे आप अपना मनपसंद ज्यादा कोई भी बिजनेस शुरू कर सकते हैं। मैं जो बिजनेस बताने वाला हूं वह manufacturing business ideas in hindi है।

14 manufacturing business ideas in hindi - बिज़नेस शुरू करें 2021

आप जब भी कोई बड़ा बिजनेस करना चाहते हैं तो आपको पहले शुरुआत छोटे बिजनेस से करनी होगी आप डायरेक्ट बड़े बिजनेस को शुरू नहीं कर सकते। मैं इसमें आपको manufacturing business ideas दूंगा। यह सारे low investment business ideas है।तो चलिए मैं अब आपको बताता हूं वह कौन कौन से बिजनेस है जो मैंने manufacturing business में आते हैं।

पढ़ने में अच्छा लग रहा है ok तो आगे बढ़ते है।

14 manufacturing business ideas in hindi | बिज़नेस शुरू करें 2021

1. कैंडल बनाना

कैंडल बनाने का बिजनेस manufacturing business मे आता है। आपको तो पता ही होगा कि इस समय में कैंडल का कितना ज्यादा डिमांड है जब भी कोई फंक्शन होता है तो लोग अक्सर कैंडल जलाते हैं। लोगों का बर्थडे हो दीपावली हो और भी कई सारे फंक्शन है जहां पर कैंडल का इस्तेमाल किया जाता है।यह एक बहुत ही अच्छा बिजनेस होगा आपके लिए अगर आप करना चाहे तो।

2. फूड colour

फूड colour का बिजनेस भी एक manufacturing business ideas में माना जाता है। Food colour भी बहुत ज्यादा डिमांड में है क्योंकि लोगों को खाने के साथ से ज्यादा खाने को अच्छा दिखने में ज्यादा पसंद है।

14 manufacturing business ideas in hindi - बिज़नेस शुरू करें 2021

अब जब भी कोई फास्ट फूड खाते हैं तो उसमें फूड कलर का इस्तेमाल किया हुआ रहता है। तो आप यह सोच सकते हैं कि फूड कलर कितना ज्यादा डिमांड में है और अगर आप इसमें अपना manufacturing business शुरू करना चाहते हैं तो आपके लिए बहुत ही फायदेमंद रहेगा।

3. Paper cup and प्लेट

आपको तो पता ही है कि सरकार प्लास्टिक को बैन कर रही है इंडिया में तो ऐसे में पेपर के बने कप और प्लेट बहुत ही ज्यादा डिमांड में आते जा रहे हैं क्योंकि लोग अब इको फ्रेंडली चीजें ज्यादा इस्तेमाल करना पसंद करते हैं।अगर आप देखे होंगे कि जब भी कोई फंक्शन होता है तो अक्सर लोग पेपर के कब और प्लेट मंगवाते हैं। इसलिए इस बिजनेस मे बहुत ज्यादा फायदा होगा।अगर आप चाहे तो इसमें अपना business carrier बना सकते हैं।

4. LED light

आज के समय में हमारा देश के हर जगह में लाइट और बिजली उपलब्ध है तो ऐसे में लोग अक्सर अपने घरों में LED bulb लगाते हैं। किसी भी इंसान का घर ऐसा नहीं होगा जहां पर एलईडी बल्ब का इस्तेमाल ना किया जा रहा होगा हर कोई आज के समय में एलईडी बल्ब का इस्तेमाल करता है, तो आप सोच सकते हैं कि अगर आप इसमें अपना business शुरू करेंगे तो आपको कितना ज्यादा फायदा या मुनाफा होगा।

5. Fan manufacturing business

आज के समय में हमारी सरकार कोने कोने में बिजली का प्रबंध कर आ रही है ऐसे में लोग अब मॉडर्न होते जा रहे हैं वह गर्मियों में अब खुले में हवा लेने से अच्छा घर में बैठकर पंखे की हवा लेना पसंद करते हैं। तो अगर आप पंखा बनाने का बिजनेस शुरू करते हैं तो आपको इसमें बहुत ही ज्यादा फायदा होगा ।

6. Cloth manufacturing

14 manufacturing business ideas in hindi - बिज़नेस शुरू करें 2021

आपको तो पता ही है कि लोग आज के समय में अच्छे-अच्छे ड्रेसेस पहनना पसंद करते हैं अगर आप यह बिजनेस शुरू करेंगे तो आपको इस बिजनेस में बहुत ही ज्यादा फायदा होगा क्योंकि हर कोई अच्छा दिखने के लिए अच्छे कपड़े पहनता है।

7. टेलरिंग मशीन

आज के समय में सभी लड़कियां कढ़ाई बुनाई सीखते हैं जिसमें वह कपड़े सिलने भी सीखते हैं कपड़े सिलने के लिए सिलाई मशीन की जरूरत पड़ती है जो अगर आप बनाएंगे तो आप का प्रोडक्ट बहुत ही जल्द लोगों में फैल जाएगा जिससे आपको बहुत ही ज्यादा फायदा होगा।

8. क्रिकेट bat बनाना

14 manufacturing business ideas in hindi - बिज़नेस शुरू करें 2021

आज के समय में सभी लड़कों को क्रिकेट खेलने का बहुत ही ज्यादा शौक है तो ऐसे में क्रिकेट बैट से ही खेलेंगे इसीलिए बेड का डिमांड बहुत ही ज्यादा है आज की जनरेशन में।अगर आप क्रिकेट बैट बनाने कि कंपनी ओपन करते हैं तो आपको बहुत ही ज्यादा फायदा होगा।

9. जूते बनाना

आप जूता बनाने का भी बिजनेस शुरू कर सकते हैं। क्योंकि लोग अच्छे कपड़ों पर तो चप्पल नहीं पहन सकते इसीलिए वह जूते पहनेंगे और अगर आप जूते बनाएंगे तो इसमें आपका ही फायदा है आपकी कंपनी और भी आगे जाएगी।जूतों के ब्रांड में कुछ कंपनी अपना नाम बना चुकी है अगर आप भी अच्छा प्रोडक्ट बनाते हैं तो आप का भी नाम बहुत ही जल्द मार्केट में ऊपर आ जाएगा।

10. Earphone बनाना

आज के समय में बहुत सारे लोगों को गाने सुनने बहुत ही ज्यादा पसंद है और वह चाहते हैं कि वह अकेले में बैठकर गाने सुने जिससे वह गाने सुनने के लिए यह फोन का इस्तेमाल करते हैं।इसीलिए ईयर फोन बहुत ही ज्यादा मार्केट के डिमांड में रहता है।

14 manufacturing business ideas in hindi - बिज़नेस शुरू करें 2021

ईयर फोन के मामले में भी कुछ कंपनियां अपना नाम बना चुकी है जो लोगों को अच्छा प्रोडक्ट देती हैं और लोगों का विश्वास उन कंपनियों पर है आप भी अच्छा प्रोडक्ट बनाकर अपना नाम मार्केट में ला सकते हैं।

11. Refrigerator manufacturing business ideas

आज के समय में हर किसी को ठंडा पानी पीना बहुत ज्यादा पसंद होता है ठंडा पानी होगा कैसे, फ्रिज से। इसीलिए ज्यादा से ज्यादा लोग फ्रिज का इस्तेमाल करते हैं।आप अगर fridge manufacturing करना शुरू करते हैं तो आप इसमें जितने इन्वेस्ट करेंगे उसका 10 गुना आपको प्रॉफिट मिलेगा।

12. कुर्सी/ मेज बनाना

14 manufacturing business ideas in hindi - बिज़नेस शुरू करें 2021

कुर्सी और मेज का वीडियो मांड मार्केट में बहुत ही ज्यादा है क्योंकि लोग कहीं पर बैठने के लिए भी कुछ सिखा इस्तेमाल करते हैं।आज के समय में तो लोग खाना भी कुर्सी और मेज के ऊपर ही खाते हैं। जब भी कोई शादी का फंक्शन होता है तब वहां पर भी कुर्सी और मेज का इस्तेमाल किया जाता है।इसीलिए आज के समय में लोग कुर्सी और मैं बहुत ज्यादा खरीद रहे हैं अगर आप इस का बिजनेस शुरू करेंगे तो आपको इसमें बहुत ही ज्यादा फायदा होगा आप इसमें जितना इन्वेस्ट करेंगे।

13. ब्रेड बनाना

आज के लोग नाश्ते में ब्रेड जैम या चाय ब्रेड खाना पसंद करते हैं इसीलिए आज के टाइम ब्रेड बहुत ही ज्यादा खरीदा और बेचा जा रहा है अगर आप ब्रेड मैन्युफैक्चरिंग शुरू करते हैं तो आपके कंपनी का भी प्रोडक्ट बहुत ही जल्द मार्केट में फैल जाएगा और लोग आपके प्रोडक्ट को पसंद करेंगे अगर आप उनको अच्छा प्रोडक्ट देंगे।इसीलिए आप यह बिजनेस शुरू कर सकते हैं।

14. Tomato ketchup

आज के जो बच्चे हैं उनको टमैटो केचप बहुत ही ज्यादा पसंद है वह हर एक चीज के साथ टमाटर केचप खाना पसंद करते हैं चाहे वह समोसे हो या आलू के पराठे उनको टमैटो केचप बहुत ही ज्यादा पसंद होता है।अगर आप टमाटर केचप की फैक्ट्री या कंपनी डालते हैं तो आपको इसमें बहुत ही ज्यादा फायदा होगा क्योंकि मां-बाप वही खाने का सामान खरीदते हैं जो उनके बच्चों को पसंद होता है।

Conclusion

मैंने इसमें आपको manufacturing business ideas in hindi बताया।इसमें से जो manufacturing business ideas आप को पसन्द आया हो वह आप कर सकते हैं। यह सब बहुत ही low investment business ideas हैं। अगर आपको कुछ भी manufacturing business ideas in hindi में समझ नहीं आया होगा तो आप कमेंट कर दीजिए हम आपको उस सवाल का जवाब जरूर देंगे।

Leave a Comment