दोस्तो आज हम बात करने वाले है, मिनरल वाटर प्लांट व्यापार इंडिया में कैसे शुरू करे अर्थात how to start mineral water business in india in hindi। यह business बहुत ही फायदेमंद होता है। लोग इस व्यापार को शुरू करने को इच्छुक होते है लेकिन उनका यह सवाल होता है की how to start mineral water business in india इसलिए हमने आप को यह बताने का फैसला किया है क्युकी हमारा यही काम है आप को बिजनेस करने में मदद करना।
तो चलिए शुरू करते है, how to set up mineral water plant
मिनरल वाटर प्लांट व्यापार इंडिया में कैसे शुरू करे | how to start mineral water business in india in hindi
आज समय में हम सब mineral water पीते है। अगर आप यह business शुरू करना चाहते है तो यह विचार आप का बहुत सही है क्युकी यह ऐसा व्यापार है जिसमे आप को अत्यधिक मुनाफा होगा। कुछ लोग यह business कर के लाखो कमा रहे है। यद्यपि आप भी यह बिजनेस करना चाहतें है तो आप को भी इस बिजनेस में बहुत मुनाफा मिलेगा। अगर उद्यमी को मार्केटिंग करने आता है तो उसे और भी अधिक मुनाफा होगा। वैसे इस business में आप को customer और whole sale वाले बहुत ही आसानी से मिल जायेंगे।
इसे भी पढ़े: How To Start Pig Farming In Hindi
1. What is mineral water business | मिनरल वाटर व्यापार क्या है ?
किसी भी अशुद्ध पानी को पीने लायक शुद्ध बनाने के तरीके को कहते है मिनरल वाटर व्यापार। इस व्यापार में उद्यमी को अशुद्ध जल को purify कर के पीने योग्य बनना होता है। पहले के समय में जल जमीन से निकाला जाता था तब जल पीने लायक शुद्ध होता था, लेकिन जमीन के अंदर जल का अभाव होने के कारण लोगो को भरपूर जल नही प्राप्त होता था इसलिए लोग बरसात के जल को इकट्ठा कर के फिर उसे purify कर के पीने योग्य बना रहे है। लेकिन सभी लोगों को ऐसा कर पाना संभव नही है इसलिए कुछ उद्यमी इसको अपना व्यापार बना लिए है। वो लोगो को शुद्ध जल उपल्ब्ध करते है। उद्यमी उनको पीने लायक जल दे रहें है और customer उनको पैसा देते है। गंदे जल को शुद्ध कर के पीने लायक बनाने के प्रोसेस कहते है mineral water business।
2. लाभ और मुनाफा
अगर हम लाभ और मुनाफे की बात करे तो इस बिजनेस में बहुत ही अत्याधिक मुनाफा है। आपको इस बिजनेस में कितना मुनाफा है इस बात का अंदाजा आप इससे ही लगा सकते हैं कि सन 2018 में यह 162 बिलीयन रूपय की इंडस्ट्री थी। और आने वाले 5 सालों में इस इंडस्ट्री का दाम और भी बढ़ने वाला है। तो आप सोचिए इस बिजनेस को करने वाले जितने भी उद्यमी हैं उन सब को कितना मुनाफा प्राप्त होगा। क्योंकि आज के समय में हर एक इंसान मिनिरल वॉटर पीना पसंद करता है क्योंकि उसे इस बात पर भरोसा है कि यह जल एकदम शुद्ध जल है।
जिस तरह से बिसलेरी ने अपना मिनरल वाटर बिजनेस में वर्चस्व बना लिया है उसी तरह यदि आप भी चाहे तो इसमें अपना वर्चस्व बना सकते हैं। क्योंकि इस बिजनेस में आप जितना भी निवेश करेंगे उससे कहीं ज्यादा आपको मुनाफा प्राप्त होगा क्योंकि इसमें बस आपको एक बार ही निवेश करने की आवश्यकता है सभी मशीनों और उपकरणों में उसके बाद बस आपको पानी को भरना है और उसे शुद्ध करके पैकिंग करना पड़ेगा। इस बिजनेस में निवेश से ज्यादा मुनाफे प्राप्त होते हैं।
3. LICENCE and registration for mineral water business in hindi
यह बिजनेस चाय छोटे स्तर पर शुरू किया गया हो या बड़े स्तर पर सभी के लिए इसमें गवर्नमेंट अर्थात सरकार से परमिशन लेना बहुत ही आवश्यक है। क्योंकि इस व्यापार में आपको पूरी सेफ्टी का ध्यान रखना पड़ता है क्योंकि अगर थोड़ी सी भी गलती हो जाए तो यह पानी पीने से कई लोगों की तबीयत बिगड़ सकती है इसलिए गवर्नमेंट से लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन करवाना बहुत ही आवश्यक होता है।
- फर्म का पंजीकरण
- भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) से ISI प्रमाणन
- भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण
- प्रदूषण नियंत्रण प्रमाण पत्र
- एक अधिकृत प्रयोगशाला से पानी की जांच रिपोर्ट
- कीट नियंत्रण प्रमाणीकरण
इन सभी लाइसेंसों की आपको आवश्यकता पड़ेगी इस बिजनेस को शुरू करने के लिए और यदि आप इस mineral water business को बड़े सफर शुरू करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको रजिस्ट्रेशन भी करवाना आवश्यक है क्योंकि यदि आप जिस नाम से यह उद्योग शुरू कर रहे हैं कोई दूसरा व्यक्ति इसी नाम से उद्योग ना शुरू कर पाए इसलिए आपको रजिस्ट्रेशन भी करवाना आवश्यक है यदि आप इसे छोटे स्तर पर शुरू करना चाहते हैं तो इसे रजिस्ट्रेशन की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।
4. Water purification process steps | जल शुद्ध करने के प्रोसेस के स्टेप्स
किस तरीके से पानी को शुद्ध किया जाता है इसके बारे में भी आपको मैं बताता हूं ताकि आपको थोड़ा अंदाजा हो जाए कि किस तरीके से पानी को शुद्ध करते हैं।
Step 1 : जल की इकट्ठा करे
सबसे पहला स्टेप है कि आपको जल को इकट्ठा करना पड़ेगा चाहे वह गंदा हो या फिर शुद्ध या फिर जमीन से निकाला होगा जल लेकिन आपको सबसे पहले जल को इकट्ठा करना पड़ेगा उसके बाद ही आप आगे की प्रोसेस को कर पाएंगे।
Step 2 : अशुद्धियों को दूर करें
Second step बहुत ही महत्वपूर्ण है क्योंकि इसमें ही सभी जरूरी कार्य होते हैं। इसमें आपको गंदे जल को उस मशीन में डालकर 1 से 2 घंटे के लिए रखना है फिर वह मशीन धीरे-धीरे इस जल की अशुद्धियों को दूर करेगा।
Step 3 – बबलिंग क्लोरीन गैस प्रक्रियाएं
Second step पूरा होने के बाद आपको उस जल को chlorination tank मैं डालना होगा उसके बाद वहां पर उस जल का क्लोरिनेशन गैस प्रक्रिया होगी।
Step 4 – रेत छानने का काम
जब आप ऊपर के तीनों प्रक्रिया कर लेते हैं उसके बाद आपको अपने जल को सेंड फेडरेशन के लिए आगे बढ़ाना होगा वहां पर यह जल की सारी अशुद्धियों को खत्म कर देगा।
Step 5 – कार्बन निस्पंदन
जब आप का जल चाचा प्रक्रिया से गुजर जाएगा तब आपको अपने चल को कार्बन निष्पादन के लिए आगे बढ़ाना है यहां पर आपके जल के कलर गंदा और दुर्गंध का फिल्ट्रेशन होता है। नहीं पर आपके जल के सभी दुर्गंध को दूर किया जाता है।
Step 6 – माइक्रो फिल्टर
यह आपकी एकदम last प्रक्रिया होगी जहां पर आप के जल से सभी कीटाणुओं को मारने के लिए माइक्रोफाइल्ट्रेशन करना पड़ता है इसके बाद आपके जल के सभी किरदारों पूरी तरह से फिल्टर हो जाएंगे और आप का जल पीने योग्य शुद्ध हो जाएगा।
Step 7 – बोतल भरना
ऊपर के 6 प्रक्रिया के बाद आपको बोतल भरने का प्रक्रिया करना पड़ता है। सभी प्रक्रिया पूरी करने के बाद आपको बोतल को भरने की प्रक्रिया शुरू करना है क्योंकि इसके बाद ही आप अपने इस बिजनेस को संपूर्ण करने के लिए आगे बढ़ सकते हैं।
Step 8 – पैकिंग
बोतल भर लेने के बाद आपको पैकिंग कर के अपने purify वाटर को अर्थात मिनरल वाटर को बाजार में बेचने के लिए पूरी तरीके से तैयार करना है इसलिए पैकिंग करना आवश्यक है।
5. मशीन एवं उपकरण
तो फिर मैंने जितनी भी बातें आपको पता है वह शब्द मिनरल वाटर के लिए बहुत ही आवश्यक है अब मैं आपको बताता हूं कि मिनरल वाटर करने के लिए आपको किन किन मशीनों की आवश्यकता पड़ेगी क्योंकि इसके बाद ही आप अशुद्ध जल को पीने योग्य शुद्ध बना सकते हैं।
आप तो कोई इस बिजनेस को पढ़ने के लिए इन सभी मशीनों की आवश्यकता पड़ेगी तभी आप इस बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं।
- संचयन टैंक
- ट्रीटमेंट टैंक
- आरओ (रिवर्स ऑस्मोसिस) प्लांट
- रेत फिल्टर
- सक्रिय कार्बन फ़िल्टर
- क्लोरीनीकरण टैंक
- माइक्रोन फिल्टर
- ओजोन जेनरेटर
- जल स्टेरलाइजर और डिस्पेंसर
- पराबैंगनी कीटाणुशोधन प्रणाली
- एलम और क्लोरीन के लिए इलेक्ट्रॉनिक डोजर
- पानी भरने की मशीनें
- बोतल लपेटने की मशीन
निष्कर्ष
इस ब्लॉग से निष्कर्ष निकलता है कि आपको इस बिजनेस को करने में मुनाफे तो बहुत प्राप्त होंगे लेंगे आपको इसमें निवेश करने की भी आवश्यकता है और इसमें आपको हार्ड वर्क भी करना पड़ेगा।
दोस्तों अभी हमने एक टॉपिक पर बात किया, how to start mineral water business in india in hindi। अगर आपको अभी भी इस विषय पर कोई सवाल है तो आप भेजे जब पूछ सकते हैं उसका जवाब हम आपको अवश्य देंगे।
अगर आपको यह विषय how to start mineral water business in india in hindi helpfull रहा हो तो आप मेरी वेबसाइट को बुकमार्क कर के रख सकते हैं ताकि आने वाले आगे के समय में यदि आपको किसी भी तरह की बिजनेस की जानकारी की आवश्यकता पड़े तो आप मेरी वेबसाइट ओपन करके चेक कर सके।