हैलो दोस्तो! आप का हमारे वेबसाइट पर स्वागत है।
आज मै आप को बताने वाला हूं कि mobile se online paise kaise kamaye? बहुत सारे लोग चाहतें है कि वो ऑनलाइन पैसा कैसे कमाए अपने काम के साथ।
आप को ऑनलाइन पैसा कमाने के लिए अपना पूरा टाइम इसपे नहीं बिताना है बस थोड़ा सा टाइम बिताना है इन प्लेटफॉर्म पर और आप की ऑनलाइन इनकम शुरू हो जाएगा।
ऑनलाइन की सभी प्लेटफॉर्म पर यकीन नहीं किया जा सकता क्युकी सभी प्लेटफॉर्म आप को पैसा नहीं देती है। लेकिन आज जो मै बताऊंगा की mobile se online paise kaise kamaye वो सारे प्लेटफॉर्म भरोसेमंद है आप इनपे यकीन कर सकते है और पैसे कमा सकते है।
मै आप को ऐसे ऐसे प्लेटफॉर्म के बारे में बताऊंगा जिससे आप का को सवाल है mobile se online paise kaise kamaye इसका पूरा जवाब मिल जाएगा।
और साथ ही mobile se online paise kaise kamaye इसका पूरा ज्ञान दूंगा।
तो चलिए मैं आपको बताना शुरू करता हूं।
Mobile se online paise kaise kamaye?
पहला जो प्लेटफार्म है उसका नाम है।
1. गूगल पे –
अब आप बोलेंगे कि इससे online paise kaise kamaye ? लेकिन मैं आगे आपको बताऊंगा।
आप गूगल पे का इस्तेमाल सिर्फ ऑनलाइन transection और कहीं पर किसी को payment करने के लिए use करते हैं।
जब आप transectionकरते हैं या किसी को कुछ पेमेंट करते हैं तो आपने देखा होगा कि आपको कई बार कुछ card मिलता है और वह आप को scratch करने बोला जाता है जब आप उसे scratch करते है तब समय आप को कुछ ना कुछ amount cashback मिला रहता है ।
और अगर आप गूगल पर से first transectionकरते हैं तो उस पर भी आपको बहुत ही अच्छा खासा अमाउंट कैशबैक में मिल जाता है।
इसका आप को official ऐप (official application) download करना पड़ेगा।
2. फ्रीलांसर (freelancer) से पैसा कमाए –
यह एक वेबसाइट (website) है। अगर आप के मन में ये सवाल आता है कि online paise kaise kamaye तो यह website आप के लिए बहुत ही सही है।
क्युकी यह website बनी ही इसलिए है कि लोगो को ऑनलाइन earning कर सके इसपर।
उसमे आप को बहुत सारे काम मिलते है जिसे आप घर बैठ कर ऑनलाइन तरीके से पूरा कर के दे सकते है और अपना पैसा या आपनी fees इन लोगो ले सकते है।
यह website बहुत ही भरोसेमंद है क्युकी इसपर बहुत सारे लोग लाखो की कमाई कर रहे है। आप भी इसपर कर के पैसा कमा सकते है वो भी बहुत आसानी से।
जब आप fresher रहेंगे तब आप को थोड़ा hard work करना पड़ेगा और उसके बाद जब आप को experience हो जाएगा तब आप बहुत ही आसानी के साथ इसमें काम पाएंगे।
आपको जिस भी चीज कि knowledge है आप उस फील्ड को अपनी profile में set करिए और उसी के हिसाब से आपको इस website पर job मिलेगा।
इस वेबसाइट को गूगल पर search करिए और अपनी प्रोफाइल create करिए उसके बाद आपको उसमें जॉब के लिए apply करना होगा आपको उसमें जॉब मिलेगा और आप घर बैठे ही ऑनलाइन तरीके से पैसा कमा सकते हैं।
3. ब्लॉगिंग (blogging) से पैसा कमाए –
online paise kaise kamaye? इसका बहुत ही famous जवाब है कि ब्लॉगिंग कर के online पैसा कमाए।
कुछ लोगों को बब्लॉगिंग के बारे में नहीं पता होगा लेकिन कुछ लोगों को blogging के बारे में पूरी जानकारी होगी, तो मैं आपको बता दूं कि यह बहुत ही फेमस तरीका है, ऑनलाइन पैसा कमाने का अगर आपको थोड़ी सी भी नॉलेज है, तो आप ब्लॉगिंग से बहुत सारा पैसा कमा सकते हैं।
इसमें आप part टाइम या full टाइम काम कर सकते हैं और आप अपने हिसाब से जितना चाहे उतना टाइम देकर unlimited पैसा कमा सकते हैं।
यह बहुत ही आसान तरीका है जिसे आप पर कुछ पैसे invest करके या फिर free में भी शुरू कर सकते हैं।
अगर आपके पास थोड़ा आप भी लिखने की skills है तो आप ब्लॉगिंग बहुत ही अच्छी तरीके से कर सकेंगे। यह आज के युवकों के लिए बहुत ही एडवांटेज की बात है।
ब्लॉगिंग में आपको ऐडसेंस, एफिलिएट मार्केटिंग, स्पॉन्सरशिप और ई बुक सेल करके कमाई होगी।
4. पैसा देने वाली गैमिंग ऐप –
अगर आप किसी भी गेम को बहुत अच्छे तरीके से खेल सकते हैं तब भी अगर आप सोचेंगे कि mobile se online paise kaise kamaye तो मैं आपको बता दूं कि यह तरीका आपके लिए बहुत ही आसान होगा आप गेम खेलकर भी बहुत सारा पैसा कमा सकते हैं।
अगर आपको गेम खेलने नहीं आता है, तब भी आप इस एप्स का इस्तेमाल करके पैसा कमा सकते हैं क्योंकि इन ऐप्स में बहुत ही आसान गेम होते हैं, जिसे कोई भी खेल सकता है।
कुछ app होते हैं जिनमें आपको पैसा डाल कर खेलना पड़ता है और कुछ होते हैं जो आपके skill के ऊपर आपको पैसा देती है।
अगर आप अच्छा गेम खेलते हैं तो आप गेम reviews कर सकते हैं चाहे वह blogging पर हो या youtube पर।
Dream 11, paytm game, etc इसी तरह की और भी कई एप्लीकेशन है जो आपको पैसे देती है गेम खेलने का।
आपको इन एप्स में बस गेम खेलना है और पैसा कमाना है।
5. यूट्यूब –
यह भी आपका सवाल mobile se online paise kaise kamaye का जवाब है।
इस समय में यूट्यूब बहुत बड़ा प्लेटफॉर्म बन चुका है, जहां पर हर एक इंसान का यूट्यूब चैनल है, अगर कुछ लोगों का नहीं है तो वह पैसा कमाना नहीं चाहते हैं।
यह बहुत ही आसान तरीका है घर बैठकर मोबाइल से ऑनलाइन पैसा कमाने का अगर आपको वीडियो बनाना चाहे वह इंटरटेनमेंट हो, कॉमेडी हो, गाने हो, और भी बहुत कुछ।
तो आप यूट्यूब पर अपना एक चैनल खोल दीजिए और वहां पर ऐसे वीडियो बनाकर अपलोड करिए।
इस समय बहुत सारे यूट्यूबर है जो यूट्यूब से लाखों की कमाई कर रहे हैं और उनमें से कुछ लोगों को आप जानते भी होंगे।
आपको भी अपने यूट्यूब चैनल ओपन कर लेना है और वीडियो बनाकर अपलोड करते रहना है उसके बाद जब ऐडसेंस का क्राइटेरिया पूरा हो जाएगा तब आप ऐडसेंस के लिए अप्लाई कर सकते हैं उसके बाद जब वह अप्रूव (approve) होगा। तब आपके वीडियो पर ऐडसेंस के ऐड चलेंगे और आपको उसमें कुछ पैसा कमीशन मिलेगा।
6. फेसबुक से पैसा कमाए –
फेसबुक से पैसा काम सकते है लेकिन आप सोचेंगे कि इसमें mobile se online paise kaise kamaye। तो मै आप को बता दू की इससे भी ऑनलाइन कमाई की जा सकती है।
इस समय में कोई भी ऐसा इंसान नहीं है जो Facebook इस्तेमाल नहीं करता होगा। सभी लोगों के पास Facebook होगा वह उस पर पोस्ट करते होंगे लाइट करते होंगे।
आपको इस पर अपना एक पेज create कर लेना है। और उस पर ज्यादा से ज्यादा लोगों को refer करना है। Refer करने का मतलब है ज्यादा से ज्यादा आपके ग्रुप में लोग रहने चाहिए।
आप इसपर affiliate मार्केटिंग कर सकते है।
इसमें आप कोई ग्रुप और पेज बना सकते है फिर उसपे अपने प्रोडक्ट बेच सकते है।
Facebook से पैसा कमाना बहुत ही आसान है यह आप के इस टेंशन mobile se online paise kaise kamaye को दूर कर देता है।
इसमें आप को प्रोडक्ट और service बेचना होगा या फिर आप कोई और सामान बेचते हैं तो वो भी बेच सकते है।
7. एफिलिएट मार्केटिंग –
एफिलिएट मार्केटिंग में online paise kaise kamaye? आप को तो पता है की अगर आप affiliate marketing करेंगे तो वह आप को ऑनलाइन ही करना होगा।
Affiliate marketing एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां पर आपको पैसा कमाने के लिए एक रुपए भी खर्च नहीं करना पड़ेगा और आप बहुत ही आसानी के साथ कुछ product sale कर पैसे कमा सकते हैं।
इसमें आप को दूसरी कंपनियों के प्रोडक्ट को दूसरे को बेचना होता है इसमें आप को commission मिलता है।
इसमें आप को कुछ नहीं करना ना प्रोडक्ट को डिलीवरी करना है और ना कुछ उसके package के लिए कुछ करना बस आप को उनके प्रोडक्ट को बेचना है बाकी का वो कंपनियां देख लेंगी।
8. Instagram से पैसे कमाए –
आप के मन में यह सवाल जरूर आया होगा कि इंस्टाग्राम से online paise kaise kamaye? लेकिन आज के समय में इंस्टाग्राम से पैसा कमाना बहुत ही आसान हो गया है ।
आपको पता है आज के समय में बड़ी-बड़ी कंपनियां अपने प्रोडक्ट का advertising करने के लिए meme page वालों को पैसा देती है।
अगर आप के follower ज्यादा हो जाते हैं तो आपके पास sponsor आएंगे अपने प्रोडक्ट का shout-out दिलाने के लिए।
आज के समय में जो ज्यादा follower वाले model से उनको बड़ी-बड़ी कंपनियां अपने product को शाउट आउट दिलाती है और उसके बदले में उनको पैसा देती हैं।
आज के समय में हर एक इंसान के पास instagram का account है हर कोई social media पर ज्यादा से ज्यादा टाइम बिताता है तो यही एक बहुत बड़ी वजह है कि इस समय social media पैसा कमाने का बहुत ही आसान जरिया बनता जा रहा है।
9. reselling कर के पैसा कमाए –
मैंने आपको ऊपर जितने सारे प्लेटफार्म बताएं वह सब online paise kaise kamaye के बारे में बताया है। और reselling भी उसी तरह एक ऑनलाइन पैसा कमाने का जरिया है।
Reselling का क्या मतलब है reselling का मतलब है कि किसी भी प्रोडक्ट को फिर से बेचना।
आप समझ रहे हैं कि मैं क्या कहना चाह रहा हूं इसका मतलब होता है कि आप किसी भी product को फिर से दूसरे कस्टमर को बेचे।
Reselling करने के लिए आप social media प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर सकते हैं।
इसमें आपको किसी भी store या बहुत सारा product। कुछ भी नहीं खरीदना है आपको बस दूसरे लोगों के जो प्रोडक्ट बेचने का business करते हैं उनसे contact करना है और उनके प्रोडक्ट को अपने जरिए बेचना है।
10. upwork –
आपका यह सवाल होगा कि इससे online paise kaise kamaye ? तो मैं आपको बता दूं कि यह भी एक freelancing वेबसाइट है।
जहां पर आप बहुत ही आसानी के साथ जॉब कर सकते हैं।
इस वेबसाइट पर बहुत सारे काम रहते हैं जिसे आप डेली बेसिस पर करके बहुत ही आसानी के साथ पैसा कमा सकते हैं यह आपका उस सवाल का जवाब है की online paise kaise kamaye।
और इसमें सबसे अच्छी बात यह है कि इसमें आपको ₹1 भी अपने जेब से खर्च नहीं करना पड़ेगा फ्री में आप इस पर अपने account create कर सकते हैं।
और फिर इसमें पार्ट टाइम में काम करके earning कर सकते हैं।
11. Fiverr –
यह भी एक वेबसाइट है जो freelancer और upwork के जैसा ही आपको पैसे देती है काम करने के लिए।
आप अपने skills के हिसाब से इस पर जॉब search कर सकते हैं और और जॉब के लिए apply कर के जो आप कर सकते हैं।
इसमें बहुत सारे ऐसे काम है जैसे content writer, photo editing, logo making, website designing और भी आपको जिस भी field में नॉलेज है आप उसमें वर्क कर सकते हैं वह भी बिल्कुल फ्री में और अपनी earning शुरू कर सकते हैं।
यह बहुत ही trusted website है जिस पर लोग लाखों में काम कर रहे हैं और अपनी income बना रहे हैं।
Conclusion –
मै आप को बताया की online paise kaise kamaye।
तो आप को समझ आया ना कि online paise kaise kamaye।
मैंने आपको ऊपर जितने भी website और application बताएं हैं वह सब trusted हैं आप इन पर भरोसा कर सकते हैं और अपनी earning शुरू कर सकते हैं।
मैंने अभी इसमें सिर्फ थोड़ा थोड़ा करके knowledge दिया है और मैं उन सभी topics के ऊपर एक पूरा separate blog बनाऊंगा जहां पर मैं आप सबको उसकी पूरी information दूंगा।
और अगर आपको इसमें कुछ ना समझो हो या फिर आपका कोई सवाल हो तो आप बेझिझक हमें पूछ सकते हैं हम आपको उसका जवाब जरूर देंगे।