Online clothing business कैसे करें in hindi ?

Online clothing business in hindi – दोस्तो आज आप को इस ब्लाग में पता चलेगा कि आप घर से भी clothing business कर सकते है। Online एक ऐसा जरिया है जहा से आप कोई भी business शुरू कर सकते है। आज मै ले कर आया हु online clothing business in hindi।

दोस्तो आप को यह बात तो पता है की आज के समय में online और internet की दुनिया कितनी बड़ी हो गई है। हर काम online तरीके से हो रहा है।

ऑनलाइन कपडे के बिज़नेस आइडियाज 2021 - Online Clothing Business In Hindi
इसी तरह online clothing business भी शुरू हो गया है। आप जानते है की आज के समय में कितनी सारी e-commerce की website है जहा पर वो अपना cloth बेच रहें है online तरीके से। सभी व्यापार में कभी मुनाफा और कभी नुकसान होता है। लेकिन online clothing business एक ऐसा बिजनेस है जहा आप को नुकसान होने के चांस बहुत कम रहता है।
आप चाहे तो आप भी उनके इस business का हिस्सा बन सकते है। वो सारी कंपनिया अपना affiliate program चलाती है, जिसका हिस्सा हर एक इंसान हो सकता है।
E-commerce वेबसाइट वो होती है जहा से हम लोग online order कर के cloth खरीदते है। इसी तरह आप भी online तरीके से clothing business कर सकते है।
सिर्फ कमड़े बेचने एक यह व्यापार भी है कपड़े से मिलताजुलता बहुत सारे ऐसे व्यापार है जो आप कपड़े के लिए कर सकते है। जैसे लॉन्ड्री, जर्सी छापना, ड्राई क्लीनिंग, इत्यादि जैसे बिजनेस भी आप कर सकते है।
मै इसमें आप को कुछ free तरीके बताउंगा यह business करने के लिए और कुछ Investment वाले जिसमे आप को कुछ पैसे इन्वेस्ट करने होंगे।

Online clothing business in hindi

इसका मतलब यह की आप को online तरीके से कपड़े का व्यापार करना। इसमें आप को आपके दुकान या सोरूम पर लोग कम आयेंगे और ऑनलाइन तरीके से ज्यादा प्रोडक्ट खरीदेंगे। Online clothing business मैं सभी काम आपके ऑनलाइन तरीके से होंगे जिसमें आपको ज्यादा मेहनत करने की आवश्यकता नहीं है ना कस्टमर से ज्यादा बात करना और ना उनको बोल कर कुछ बताना सब कुछ या आपके ऑनलाइन स्टोर पर ही होगा जिससे आपको बहुत ज्यादा मुनाफा होता है।
तो चलिए बढ़ते है पॉइंट्स की तरफ

1. कपड़े की Website बना के

अगर आप का कपड़े का बिजनेस पहले से है तो आप एक अपनी वेबसाइट बना कर वह अपने cloths को बेच सकते है। Online clothing business की वेबसाइट बनाने का ideas आप पहले से मौजूद e-commerce वेबसाइट को देख एक ideas ले सकते है की आप एक online clothing business कैसे शुरू कर सकते है।
आज के समय में Amazon Myntra और भी कई बड़ी वेबसाइट है जो ऑनलाइन क्लॉथिंग बिजनेस बहुत पहले समझ से कर रही है। क्योंकि इस बिजनेस में उनको बहुत ज्यादा फायदा होता है उनको ना कस्टमर से बात करने की आवश्यकता है और ना ही उनको समझाने के लिए मनाना पड़ता है जिस कस्टमर को जो प्रोडक्ट अच्छा लगेगा वह ऑनलाइन ऑर्डर कर देंगे और कुछ समय के बाद वह प्रोडक्ट उनके पास आ जाता है जिससे इन वेबसाइटों और कस्टमर ओं के बीच का संबंध बहुत अच्छा है अगर आप चाहे तो आप भी इसी तरह की वेबसाइट बनाकर उस पर कपड़े का ऑनलाइन बिजनेस कर सकते हैं।

2. E-commerce वेबसाइट के कपड़े का बिजनेस

इस बिजनेस को affiliate marketing भी कहते है इसमें आप को अपने पास से एक रुपए भी इन्वेस्ट नही करना पड़ता है ।
आप को इन e-commerce website का affiliate program का मेम्बर बनाना पड़ता है फिर आप online तरीके से clothing का business कर सकतें है।
यह एक प्रकार का एफिलिएट मार्केटिंग ही समझ लीजिए क्योंकि इसमें आपको खुद से कुछ करने की जरूरत नहीं है बस यह कॉमर्स की वेबसाइटों का affiliate प्रोग्राम लेना है और उनका उस प्रोग्राम का हिस्सा बनना है उसके बाद आप वहां से जिस कपड़े को शेयर करेंगे अगर कोई आपके उस लिंक से वह कपड़ा बाय करता है अर्थात खरीदता है तो आपको उसमें से कमीशन दिया जाता है।

3. Online laundry business

आप को बता दू की इस समय में कपड़े का व्यापार करने वाले बहुत लोग है लेकिन laundry का बिजनेस करने वाले बहुत कम है। लोग जो महंगे महंगे कपड़े खरीदते है उसे लॉन्ड्री के जरिए iron करवाते है। ऐसे में आप अपना यह बिजनेस online शुरू कर के अच्छा खासा पैसा कमा सकते है।
लॉन्ड्री में आपको बहुत ज्यादा फायदा होगा क्योंकि अगर यह बिजनेस ऑनलाइन रहेगा तो लोग जब सर्च करेंगे और आपका बिजनेस उनको मिलेगा तो वह आप के बिजनेस में देंगे लॉन्ड्री करने के लिए क्योंकि हर जगह लॉन्ड्री मौजूद नहीं रहते हैं।
जिस किसी को भी laundry की आवश्यकता हो और वह online laundry google पर search करे तो आप का भी बिजनेस पाए इससे आप का बिजनेस और grow होगा।

4. Online t-shirt design

आप online तरीके से यह वाला भी बिजनेस कर सकते है। इसमें आप लोगों से उसने मन मनपसंद डिजाइन प्ले करो उनको ऑनलाइन तरीके से उनके पास डीलवर कर सकते है।
इसमें लोग आप कौन हैं तरीके से उनका मनपसंद निकाली जाए और आप उसे टी-शर्ट पर प्रिंट करके उनको वापस भेज देंगे।
Online tshirt designing का बिजनेस बहुत ज्यादा चलता है क्योंकि आज के समय में लोग एक जैसे कपड़े डिजाइन करवाते हैं। लेसिक जिसका क्रिकेट का ग्रुप है तो वह अपने ग्रुप के लिए एक जैसे कपड़े डिजाइन करवाते हैं गणपति के सेलिब्रेशन के लिए, इस समय में बहुत ज्यादा टी शर्ट डिजाइनिंग का बिजनेस चलता है क्योंकि ऐसे बहुत सारे लोग हैं जो टी शर्ट डिजाइनिंग करवाते हैं अपनी एक अलग पहचान बनाने के लिए अपने ग्रुप की अलग पहचान बनाने के लिए।

5. Online whole sale स्टोर

आज के समय में बहुत सारे ऐसे मार्केट है जहां पर कपड़े हमें थोक भाव में मिलते हैं लेकिन जो कपड़े के व्यापारी हैं उनके काम को आसान बनाने के लिए आप ऑनलाइन होलसेल का स्टोर खोल सकते हैं। जिसमें वह बिजनेसमैन आपके ऑनलाइन स्टोर से थोक में कपड़े खरीदेगा और उसे बेचेगा।

निष्कर्ष

दोस्तों आपको इस ब्लॉग में online clothing business in Hindi पर जो पॉइंट्स पड़े हैं वह आपको कैसे लगे। मैंने आपको online clothing business in Hindi के बारे में पूरी जानकारी देने की कोशिश की है अगर आपको इसमें से कोई भी बिजनेस अच्छा लगा हो तो कमेंट कर दीजिए।

Leave a Comment