pen making business कैसे शुरू करे in hindi ?

हम आपको इस ब्लॉग में बताएंगे की पेन बनाने का व्यापार कैसे करे, अर्थात pen making business in hindi।  इस पोस्ट में आपको वह सभी जानकारी दी जाएगी जो आपको एक pen making business शुरू करने के लिए चाहिए। Use and throw pen manufacturing process इसके बारे में भी मैं आपको जानकारी दूंगा कि किस प्रोसेस से होकर एक पेन बनता है। Pen manufacturing machine कौन-कौन सी होती है इसके बारे में भी मैं आपको बताऊंगा। और यह भी बताऊंगा कि एक pen manufacturing plant cost कितना होता है। क्या आप यह सभी जानकारी लेने के लिए तैयार हैं… ठीक है

तो चलिए शुरू करते हैं

पेन बनाने का व्यापार कैसे शुरू करें | how to start pen making business in Hindi

पेन बनाने का व्यापार कैसे शुरू करें 2021 | pen making business in Hindi

यह बिजनेस बहुत ही फायदेमंद और कम लागत वाला बिजनेस है इसलिए बहुत सारे उद्यमी यह बिजनेस शुरू किए हैं और अधिक मुनाफा कमा रहे हैं। अगर आप भी यह बिजनेस शुरू करने को इच्छुक हैं तो आपको भी यह बिजनेस शुरू करने की सभी जानकारी पहले प्राप्त करनी होगी कि क्या प्रोसेस होता है इसे बनाने का कौन-कौन सी मशीनें होती हैं और इसमें कितना पैसा निवेश करना पड़ता है। सभी जानकारी लेने के बाद ही आपको यह बिजनेस शुरू करना चाहिए। आज के समय में पेन का इस्तेमाल हर कोई करता है इसलिए प्रतिदिन बहुत सारी पेने बेची और खरीदी जाती हैं। और इस बिजनेस के लिए आपको अधिक मार्केटिंग की भी आवश्यकता नहीं पड़ेगी आप अपने आसपास के बाजारों में भी अपने इस प्रोडक्ट को बेच सकते हैं। यह बिजनेस करना बहुत ही आसान है इसलिए बहुत सारे उद्यमी यह बिजनेस शुरू किए हैं मैं भी आपको इस बिजनेस की जानकारी दूंगा जिससे आप भी यह बिजनेस शुरू कर सकें।

1. Raw material list for pen manufacturing in hindi

किसी भी व्यापार के लिए कच्चे माल की आवश्यकता पड़ती है तब जाकर पूरा अच्छी तरह से एक प्रोडक्ट तैयार होता है इसलिए pen making business के लिए भी रो मटेरियल की आवश्यकता पड़ेगी मैं आपको इस में इस्तेमाल किए जाने वाले रॉ मैटेरियल्स को नीचे निम्न वत करता हूं।

  1. स्याही : यह एक पेन का बहुत ही अहम हिस्सा होता है जो आपको लगभग ₹400 तक पर लीटर मिल जाएगा।
  2. ढक्कन : इसका उपयोग पेन को ढकने के लिए करते हैं यह आपको ₹50 में 200 पीस तक मिल जाएगा।
  3. बैरल : बैरल का इस्तेमाल शाही भरने के लिए करते हैं यह आपको ₹70 में 125 से 130 पीस मिल जाएंगे।
  4. टिप : टिप के जरिए ही चाहे बाहर निकलती है और हम लिख पाते यह आपको लगभग ₹40 में डेढ़ सौ बीस तक मिल जाएगा।
  5. अडाप्टर : अडाप्टर बैरल और टिप के बीच में रहता है इसकी कीमत 5 रूपए में 150 पीस मिल जायेगा।

2. pen manufacturing machine in hindi

पेन को बनाने के लिए कुछ मशीनों की आवश्यकता पड़ती है। और आपको यह जानना बहुत जरूरी है कि किस मशीन का इस्तेमाल किया जाता है इनको बनाने के लिए क्योंकि यदि इन मशीनें आपके पास नहीं रहेंगी तो आप यह बिजनेस शुरू कर के भी नहीं कर पाएंगे।

  1. पंचिंग मशीन : यह आपको बैरल में एडाप्टर पंच करने के लिए काम आएगी।
  2. पिंक भरने की मशीन : इस मशीन का इस्तेमाल बैरल में स्याही भरने के लिए उद्यमी करता है यह मशीन आपको भी बहुत आवश्यक है।
  3. टिप फिक्स करने की मशीन : यह मशीन आपको फ्रेंड बनाते समय टिप फिक्स करने के काम आएगी यह मशीन भी आपको खरीदनी पड़ेगी।
  4. सेण्ट्रीफ्यूगिंग मशीन : जिस समय पिंकी बैरल में स्याही भरी जाती है उस समय उसमें हवा भी अंदर चली जाती है यह मशीन उस हवा को निकालने का काम करती है।

3. use and throw pen manufacturing process in hindi

पेन बनाने की प्रोसेस को भी जानना आपके लिए बहुत ही आवश्यक है क्योंकि यदि आपको यही नहीं पता होगा कि किस तरह से पेन बनाते हैं तो आप इस बिजनेस की शुरुआत कैसे करेंगे। मैं आपको इस प्रोसेस को नीचे निम्न वत करता हूं।

  1. सबसे पहले आपको पंचिंग मशीन में एडाप्टर फिक्स कर लेना है।
  2. फिर उस पंचिंग मशीन में बैरल को ले जाना है और सही जगह पर एडाप्टर को पंच करना है जिससे वह उसके ऊपर अच्छे से बैठ जाए।
  3. इस प्रोसेस के बाद अब आपको अपने बैरल में स्याही भरने की प्रक्रिया को करना है। इसके लिए आप इंक फिलिंग मशीन का उपयोग करेंगे, इसमें आपको इंक डालना है उसके बाद बैरल में भरना शुरू करना है लेकिन एक बात का आप नितांत ध्यान दें कि चाहे भरते समय अधिक नहीं होनी चाहिए अन्यथा यह आपके पेन से बाहर आ जाए।
  4. जब आप एक बार लेंगे तब आपको उसके ऊपर हिस्से पर हाथ को रखना है और बैरल के छेद में टिप को फिक्स करना है। जब आप यह प्रक्रिया पूरी कर लेते हैं तब आपका पेन बनाने का सफर पूरा हो जाता है इसके बाद आपको..
  5. सेंट्रीफ्यूगिंग मशीन मैं उस बैरल को डालना है ताकि उसके अंदर की जितनी भी हवा है वह सब बाहर निकल जाए और आपका पिन लिखने लायक बन जाए।
  6. यह सब प्रक्रिया करने के बाद आपका पेन पूरी तरह से मार्केट में उतारने लायक बन चुका है आप चाहे तो आप इसे ब्रांड के रूप में भी मार्केट में ला सकते हैं।
पेन बनाने का व्यापार कैसे शुरू करें 2021 | pen making business in Hindi

4. pen manufacturing plant cost in hindi

यह बिजनेस शुरू करने के लिए आपको इसमें अत्यधिक निवेश करने की आवश्यकता नहीं अर्थात इसके manufacturing plant cost अधिक नहीं है। यद्यपि आप इतने सब छोटे स्तर पर शुरू करना चाहते हैं तो आपको मिनिमम 30000 से ₹40000 तक का cost पड़ सकता है।

जिसमें से आपको लगभग 25000 से 30,000 तक की मशीनें पड़ जाएंगे। इन मशीनों को आप ऑनलाइन तरीके से भी खरीद सकते हैं या फिर किसी बड़े हार्डवेयर की शॉप से भी इसे खरीदा जा सकता है।

निष्कर्ष

मैंने आपको इसमें और सभी जानकारी दे दी है जिससे आप तो pen making business को बहुत ही आसानी के साथ कर सकते हैं यदि आपको इसमें अभी भी कुछ सवाल हो तो आप भेजो जब पूछ सकते हैं।

दोस्तों अभी मैंने आपको pen making business in Hindi के बारे में पूरी जानकारी दीजिए जिससे आप यह बिजनेस बहुत ही आसानी के साथ शुरू कर सकते हैं। मैं यह भी आशा करता हूं कि मैं आपका सवाल pen making business in Hindi का जवाब दे पाया हूं। यदि आपको यह विषय pen making business in Hindi पसंद आया हो तो आप भी यह अपने सोशल मीडिया पर शेयर करें ताकि अन्य लोगों को भी इस व्यापार की जानकारी मिले और वह भी आसानी से अपनी इनकम बना सकें।

Leave a Comment