हेलो दोस्तो आप सभी का मेरे इस नए ब्लॉग पर स्वागत है।
दोस्तो आज हम बात करने वाले है personal blog meaning in hindi । आज मै आप को पूरी जानकारी दूंगा personal blog meaning के बारे में।
बहुत सारे लोग बहुत confuse रहते है कि personal blog क्या होता है,किसी कहते है personal blog?
पूरी जानकारी दूंगा, कैसे लिखते है, क्या फायदा है personal blog के, पैसे कैसे कमाते है, personal blog कैसे लिखते है।
आप को तो पता ही है कि आज के समय में ब्लोगिंग में कितना competition बढ़ गया है।
और कितने लोगो को अभी तक personal blog meaning नहीं पता है।
जिसे पता है कि personal blog meaning क्या होता है वो next point पढ़ सकते है कि personal blog कैसे लिखते है। और जिन्हें नहीं पता है की personal blog meaning क्या होता है मै उनको बताया हूं की personal blog meaning क्या होता है।
तो personal blog meaning की पूरी जानकारी लेने के लिए आप मेरा यह ब्लॉग पूरा पढ़े।
तो चलिए शुरू करते है, मै आप को सबसे पहले बताता हूं कि personal blog क्या होता है, किसे कहते है personal blog।
personal blog meaning in hindi
1. Personal blog kise kahate hai / what is personal blog – personal blog किसे कहते है इसका बहुत ही आसान जवाब है। Personal blog उसे कहते है जिसे कोई एक इंसान individual चलाता है।
मेरे कहने का मतलब है कि जिस ब्लॉग को कोई एक इंसान अकेले हैंडल करता है जिसमे अलग अलग काम के लिए अलग अलग person नहीं होते है उसे कहते है personal blog।
इसमें में कई लोग का सवाल होगा की personal blog में अपने बारे में लिखना होता है क्या?
तो मै आप को बता दू दोस्तो की ऐसा कुछ नहीं है। Personal blog में आप को अपने बारे में नहीं लिखना होता है इसमें आप कुछ भी लिख सकते है। आप को जिस चीज की जानकारी है आप उसके बारे में लिख सकते है।
Example देता हूं एक आप को, मान लीजिए कि आप को technology के बारे में जानकारी है, sport के बारे में जानकारी है तो आप इन सब पर ब्लॉग लिख सकते है।
आप की जो hobbies है आप उस हिसाब से अपना personal blog लिख सकते है।
यह समझा आप को कि personal blog meaning क्या होता है। आप जो सोचते थे कि personal blog में खुद के बारे में लिखना होता है मै वो doubt भी clear कर दिया।
2. Personal blog के फायदे / advantages of personal blog –
personal blog के बहुत सारे फायदे है।सबसे पहला फायदा यह है कि इसमें आप अपने मन मुताबिक काम कर सकते है।
आप को जब काम करने का दिल करे कर सकते है और जब ना करे तब नहीं करिए। इसमें आप को पूरा freedom है।
और दूसरा जो सबसे बड़ा फायदा है वो है कि आप जो artical लिखना चाहते है लिख सकते है। इससे आप के पढ़ने वाले audiance को अच्छा contant मिलेगा क्युकी जब आप खुद से artical लिखते है जिसमे आप को knowladge है तब आप अपने audiance को अच्छी बाते बता सकते है अपना knowladge share कर सकते है। इसमें आप को सारे प्रॉफिट खुद ही लेंगे।
Blogging में competition बढ़ गया है लेकिन personal blog के ये फायदे है जिसमे आप को किसी से बोल कर काम करवाने की जरूरत नहीं है और ना ही किसी के नीचे काम करने कि।
यह तो हो गया फायदा क्या क्या है। आप को तो पता ही है कि जिसका advantage होता है उसका disadvantage भी होता है।
तो मै आप को उसका disadvantage भी बात देता है।
3. Personal blog के नुकसान / disadvantage of personal blog – personal blog के भी disadvantage होते है। लेकिन ज्यादा disadvantage नहीं है। जिसमे पहला disadvantage है कि इसमें आप को सभी काम खुद से ही करना होता है। जैसे ब्लॉग लिखना, SEO करना, post करना, blog सेटअप करना।
सारे मेहनत खुद ही करना पड़ता है। और भी बहुत सारे disadvantage है पर्सनल blog के nonpersonal blog के मुकाबले।
इस समय में ब्लॉग में competition बढ़ गया है तो इसे भी आप disadvantage में ले सकते है। अगर इसने आप को कुछ नुकसान होगा तो आप को ही झेलना पड़ेगा।
4. Personal blog कैसे लिखते है / how to write personal blog – मै आप को ऊपर बताया कि personal blog meaning क्या होता है, personal blog के फायदे क्या है, personal blog के नुकसान क्या है। ये सब अब आप जान गए है तो अब मै आप को बताता हूं कि personal blog लिखते कैसे है।
Personal blog लिखना बहुत ही आसान है। अगर आप free में ब्लॉग लिखना चाहते है तो आप blogger पर free में लिख सकते है । यही ऐसी service है जो आप को free service देती है।
अगर आप चाहे तो domain, hosting, लेना चाहे तो ले सकते है। लेकिन यह paid service है इसके लिए आप को पैसे देने पड़ेंगे।
जब आप domain और hosting लेते है तो आप अपने website को google में जल्दी rank कर पाओगे। Google में rank करने का एक और तरीका है अच्छा ब्लॉग, और अच्छा ब्लॉग लिखने के लिए आप उस topic पर research कर ले फिर उसपे ब्लॉग लिखे।
Research करने का मतलब है कि आप देख ले कि आप जो topic लिखने वाले हो उस topic पर कौन सा ब्लॉग google पर rank कर रहा है।
अपने blog में अच्छे keyword जरूर डाले। और अच्छे keyword के लिए आप keyword explorer का इस्तेमाल कर सकते है।
इससे आप का ब्लॉग और भी जल्दी rank होगा। अपने पोस्ट की अच्छे तरीके से SEO करे। SEO दो तरीके होते है एक होता है off page SEO और On page SEO। यह दोनों आप के blog को और अच्छा बना देती है जिससे आप और जल्दी rank कर पाते हो गूगल में। यह सब करने के बाद आप को backlink की भी जरूरत पड़ेगी। Backlink से आप के पोस्ट को ranking बढ़ जाती है।
इतना सब आप को समझा ना।
अब मै आप को बताता हूं कि personal blog से पैसा कैसे कमाते है।
5. Personal blog से पैसा कमाए/ how earn money from personal blog – personal blog से आप बहुत आसानी से पैसा काम सकते है। Personal blog से पैसा कमाने के लिए आप को बहुत जड़ा मेहनत करने की जरूरत नहीं है।
Personal blog में आप Google Adsense से पैसा कमा सकते हो।
अगर आप चाहे तो personal blog पर affiliate marketing कर के भी पैसा कमा सकते है।
Conclusion – मै आप को इसमें बताया कि personal blog meaning क्या होता है। Personal blog क्या होता है,कैसे लिखते है, advantages क्या है, disadvantage क्या है। आशा करता हूं कि मै आप को इसमें personal blog की पूरी जानकारी दे पाया हूं। अगर फिर भी आप को सवाल हो तो आप कॉमेंट कर सकते है मै आप के सवाल का जरूर जवाब दूंगा।