दोस्तो आज हम बात करने वाले है अर्थात मैं बताने वाला हूं pig farming in hindi। Suar palan business अगर आप शुरू करना चाहते है तो आप को कुछ बाते जानना और उसकी पूरी जानकारी लेना बहुत ही आवश्यक है क्युकी अगर आप कोई भी बिजनेस बिना जानकारी के करते है, तो आप को भारी नुकसान हो सकता है। इसलिए मैं आप को sukar palan in hindi की पूरी जानकारी दूंगा ताकि आप का यह बिजनेस pig farming in hindi एकदम अच्छे से चले।
तो चलिए शुरू करते है pig farming in hindi
सुअर पालन व्यवसाय कैसे शुरू करें | pig farming in hindi
बहुत सारे लोग यह सोचते है की suar palan business अभी भी चलता है की नही। लोग इससे पैसा कमा रहे है की नही तो आप की जानकारी के लिए बता दूं कि अभी भी यह बिजनेस बहुत जोरो सोरो से चल रहा है। सूअरो का मांस अभी भी कई जगहों पर लोग खाना बेहद पसंद करते है। सुअर इतने जल्दी बड़ते है की आप इनका व्यापार कर के अत्याधिक मुनाफा कमाया जा सकता है। पहले के समय में pig farming करने वाले लोगो को सम्मान नही किया जाता था ,उनको निम्नवर्ग का माना जाता था। लेकिन अब के समय में pig farming एक बिजनेस बन चुका है। यह व्यापार बहुत सारे लोग इस समय में कर रहे है और मुनाफा कमा रहे है। यह business करने वाले को अब निम्नवर्ग का नही माना जाता। अगर आप का भी यही मानना था की अगर मैं यह बिजनेस करूंगा तो मुझे भी लोग निम्नवर्ग का बोलेंगे तो आप यह सोच अपने दिमाक से निकाल दीजिए। वर्तमान समय में pig farming business बहुत ही अधिक मात्रा में किया जा रहा है। और इससे लोगो को मुनाफा भी हो रहा है। Pig farming किस तरह से किया जाता है यह जानना भी आप के लिए बहुत जरूरी है।
इसे भी पढ़े : Chicken Shop Business Plan In India In Hindi
Pig farming business के फायदे | benifits of Pig farming in hindi
फिश फार्मिंग बिजनेस करने के कई तरह के फायदे और मुनाफे होते हैं। हम सभी जब बिजनेस तैयार करने में बिजनेस शुरू करने के बारे में सोचते हैं तो सबसे पहले हमारे दिमाग में यही सवाल आता है कि क्या इस बिजनेस में मुझे प्रॉफिट होगा क्या यह बिजनेस फायदेमंद रहेगा। ऐसा सवाल आना बहुत ही स्वाभाविक है क्योंकि हम सभी जब बिजनेस करते हैं तो उससे एक ही उम्मीद रहती है कि हमें इससे अधिक मुनाफे कमाना है। मैं आपको इसमें कुछ फायदे नीचे निम्न बात करता हूं।
- Pig ऐसे जानवर होते हैं जो अन्य जानवरों की तुलना में बहुत ही अधिक तेजी से बढ़ते हैं।
- इन को खिलाने के लिए आपके पास अन्य जानवरों के चारे मुकाबले अत्यधिक विकल्प है यह सभी प्रकार के भोजन लाने एवं कचरे को खाकर भी अत्यधिक तेजी से वृद्धि कर सकते हैं।
- Pig farming business करने के लिए आपको भोजन मैं आपको अत्यधिक खर्च नहीं करना पड़ेगा यह कचरे ,घास फूस दाने एवं निष्क्रिय भोजन खाकर भी हिस्ट पुष्ट रह सकते हैं।
- यह जानवर 8 से 9 महीने में पूर्ण विकसित हो जाते हैं।
- यह जानवर 8 से 9 महीने में बड़े होने के बाद 1 साल में दो बार गर्भधारण कर सकते हैं और दोनो टाइम यह 10 से 12 बच्चे दे देते हैं।
- हर साल इनकी मात्रा 20 से 25 बढ़ती रहती है जिससे आपको अपने व्यापार को बढ़ाने में बहुत आसानी होती है।
- यदि pig farming करने के लिए आपके पास खुद की जमीन है तो आप इसे बहुत ही कम निवेश के साथ शुरू कर सकते हैं।
- सूअरों का मांस उनके वजन के बराबर ही होता है यद्यपि किसी सूअर का वजन 100 किलो है तो उसमें से 70 से 80 किलो मांस आसानी से प्राप्त किया जा सकता है।
- बहुत सारे लोगों को सूअर का मांस खाना पसंद होता है क्योंकि वह पौष्टिक और स्वादिष्ट मानसून में से एक माना जाता है
- सूअर की चर्बी कई सारे व्यापारियों में अत्यधिक इस्तेमाल किया जाता है जैसे पोल्ट्री फीड रासायनिक उद्योग पित्त याद में अत्यधिक होता है और इनकी मांग समय के साथ और भी बढ़ती जा रही है।
- Pig farming business मैं आप जितना निवेश करेंगे उसका मुनाफा आपको 8 से 9 महीने के उम्र में हो जाएगा जब सूअर 8 से 9 महीने में उम्र के हो जाते हैं तब उनका वजन लगभग 100 किलो तक होता है।
- Pig farming business ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले महिलाओं बेरोजगारों शिक्षक एवं शिक्षिकाओं इन सभी के लिए बहुत ही कमाई का अच्छा स्रोत है।
सूअर पालन व्यापार कैसे शुरू करें | how to start pig farming business in Hindi
जब हम किसी भी तरह का बिजनेस शुरू करते हैं तो हमें उसके बारे में पूरी जानकारी जुटा लेने के बाद भी हमें वह बिजनेस शुरू करना चाहिए क्योंकि बिजनेस शुरू करने पर हमें उसमें पैसा निवेश करना पड़ेगा और यदि हमें उस बिजनेस के बारे में जानकारी नहीं है तो उस में लगाए गए पैसे हमारे डूब सकते हैं। Pig farming business शुरू करने की सारी जानकारी हमने आपको इस ब्लॉग में दी है। यदि आप या बिजनेस करने को इच्छुक है तो इस ब्लॉग को पूरी तरह से पढ़ें।
1. भूमि का चयन करें
सूअर पालन करने के लिए आपको जमीन अर्थात भूमिका सेलेक्ट करना बहुत ही आवश्यक होता है क्योंकि पिग फार्मिंग बिजनेस करने के दौरान आपको कई सारी सुविधाएं उपलब्ध करानी होती हैं।फोन का चयन करते समय आपको जिन बातों का ध्यान रखना है वह मैं नीचे निम्न वत कर देता हु ताकि आपको उसके बारे में जानकारी मिल जाए।
- जिस भूमि का चयन करें वहां पर साफ और ताजा पानी उपलब्ध होने आवश्यक है
- निवास स्थान पर ले जहां शोरगुल कम हो।
- प्रयास करें कि आप जमीन ग्रामीण क्षेत्रों में लेख क्योंकि वहां पर आपको जमीन सस्ते दामों में उपलब्ध हो जाएगी और वहां पर मजदूर भी कम दरों में मिल जाते हैं।
- ऐसे स्थान पर भूमि ले जहां पर पशु चिकित्सक आपको आसानी से उपलब्ध हो जाए।
2. अच्छी नस्ल के सूअर खरीदें
Pig farming businessकरने के लिए आपको अच्छी नस्ल के सुअरो की खरीदी करना बहुत ही आवश्यक है। यदि आप इस बिजनेस से अधिक मुनाफा एवं कमाई करने को इच्छुक हैं तो आप को अच्छी नस्ल के सुअरो की खरीदी करनी पड़ेगी। मैंने अक्सर देखा है कि हमारे भारतवर्ष में जितने भी लोगों ने सुअर पालन व्यवसाय किया है वह सभी लोगों ने छोटे नस्ल के सुअरो का पालन किया जिससे उनकी कमाई अच्छे से नहीं होती और ना ही उतना मुनाफा प्राप्त होता है।
मैं आपको कुछ सूअर के नस्लों का नाम बताता हूं जो सूअर पालन व्यापार करने के लिए बहुत ही अच्छे माने जाते हैं।
Large white Yorkshire
Land race
Middle white yorkshire
घुंगरू
इंडे जेनस
हेंपशायर
यह कुछ ऐसी नस्ल है जो सूअर पालन व्यापार करने के लिए बहुत अच्छी मानी जाती हैं।
3. Arrange feed
Pig farming businessकरने वाले उद्यमी को इस बात का बहुत ही खास ध्यान रखना है कि वह अच्छे और पौष्टिक भोजन ओं का प्रबंध करें सूअरों को खाने के लिए। क्योंकि सूअरों को जितने हैं अत्यधिक पौष्टिक और स्वादिष्ट भोजन प्राप्त होंगे वह उतने ही जल्दी व्यापार करने जितने विकसित हो जाएंगे।
4. सूअर की देखभाल करना
जो उद्यमी सूअर पालन व्यवसाय करते हैं उनको सूअरों की देखभाल करना भी बहुत ही आवश्यक है क्योंकि यह किसी भी एक सूअर को भी किसी भी तरह की बीमारी या क्षति पहुंचती है तो उससे उद्यमी को ही नुकसान होगा। इसलिए आपको किसी ऐसे स्थानों पर या व्यापार शुरू करना चाहिए जहां पर पशु चिकित्सक आसानी से उपलब्ध हो जाए ताकि यदि आगे चलकर कभी भी आपको किसी भी सूअर की जांच करवानी हो या फिर उसे दवा दिलवा ना हो तो चिकित्सक आसानी से उपलब्ध हो जाए। अफसरों के जितने अधिक देखभाल करेंगे आपको उतना ही अधिक मुनाफा होगा।
निष्कर्ष
इस ब्लॉग से जाने निष्कर्ष निकलता है कि यदि आप पिग फार्मिंग बिजनेस करना चाहते हैं तो यह डिसीजन आपका बहुत ही सही है क्योंकि इस बिज़नेस में लागत कम और मुनाफा अधिक होता है।
अभी आप ने पढ़ा pig farming in hindi के बारे में जाना। मैं आप को इतनी जानकारी दे दिया हुं जिससे आप pig farming in hindi का सवाल का जवाब मिल गया होगा।यदि आपको इसमें और भी कुछ जानकारी प्राप्त करनी है या फिर आपका कोई सवाल है तो आप बेझिझक कमेंट कर दीजिए हम उसका रिप्लाई अवश्य ही देंगे।