poultry farming business कैसे शुरू करे in Hindi ?

 How to start poultry farming in India in hindi – दोस्तों आज मैं आपको poultry farming के बारे में पूरी इंफॉर्मेशन दूंगा जिससे आप हाई लेवल पर तो नहीं एक छोटे स्तर पर अपना poultry farm खोल सकते हैं। आप इंडिया में यह बिजनेस कर सकते हैं। Poultry farming in India कैसे करें इसके बारे में अभी मैं आपको बताऊंगा। Poultry farming business शुरू करने के लिए क्या-क्या करना पड़ता है यह सारी बातें मैं आपको बताऊंगा।

तो चलिए शुरू करते हैं।

मुर्गी पालन का व्यापार शुरू कैसे करें - How to start poultry farming in India in hindi 2021

How to start poultry farming in India in hindi | मुर्गी पालन का व्यापार शुरू कैसे करें

What is poultry farming business? | पोल्ट्री फार्म बिजनेस क्या होता है –

एक बड़े से जगह पर बहुत सारे मुर्गियों को पालकर उनको अच्छा दाना खिला पिला कर उनके अंडे और मांस को बेचना ही पोल्ट्री फार्मिंग बिजनेस कहलाता है। आपने देखा ही होगा कई बार कि किसी एक जगह पर ढेर सारे मुर्गी और मुर्गियों को रखा जाता है वहां पर उनके अच्छे तरीके से देखभाल की जाती है।

चुंजो को पालकर उन्हें बड़ा किया जाता है फिर वह जब बड़े हो जाते हैं तो उनको पोस्टिक दाने खिलाया जाते हैं जिससे वह और भी जल्दी तरीके से बड़े हो।

फिर उनका अंडा और मांस बेचकर पैसा कमाते हैं उसे ही poultry farming business या मुर्गी पालना बिजनेस कहते हैं।

Why should start Poultry farming business | क्यू करना चाहिए यह बिजनेस –

जब भी हम पोल्ट्री फार्म का बिजनेस शुरू करने का सोचते हैं तो हमारे दिमाग में एक ही सवाल आता है कि हमें यह बिजनेस आखिर क्यों शुरू करना चाहिए यह बिजनेस शुरू करके हमें क्या फायदा होगा तो टेंशन मत लीजिए मैं आपको इस ब्लॉग में यह भी बता दूंगा।आपको यह बात तो पता ही है कि आज के समय में लोगों को अपने बॉडी को फिट रखने के लिए क्या कुछ नहीं करते।

मुर्गी पालन का व्यापार शुरू कैसे करें - How to start poultry farming in India in hindi 2021

अंडे और मांस में काफी मात्रा में प्रोटीन होता है और लोगों को यह खाना पसंद भी है इसीलिए आज के समय में लोग अंडे और मांस ज्यादा खाते हैं।तो आप यह सोच सकते हैं कि जितना ज्यादा अंडे और मांस का डिमांड होगा आपका भी नहीं सोचना ही ज्यादा आगे बढ़ेगा।

आज के समय में लोग जब जिम जाते हैं तो वह अंडे और मांस का सेवन ज्यादा मात्रा में करते हैं इसीलिए आज के समय में अंडे और मांस का बहुत ही ज्यादा डिमांड है मार्केट में।

Advantages of poultry farming business in hindi –

  • जो शुरू करने के लिए आपको किसी भी डिग्री की जरूरत नहीं पड़ेगी।
  • आप बिजनेस को अकेले ही शुरू कर सकते हैं।
  • अंडे और मांस का डिमांड मार्केट में बहुत ज्यादा है इससे आपको बहुत ज्यादा प्रॉफिट मिलेगी।
  • आप यह बिजनेस लो इन्वेस्टमेंट और हाई इन्वेस्टमेंट दोनों में कर सकते हैं।
  •  इसमें बहुत ज्यादा कंपटीशन भी नहीं है इसलिए आप बहुत ही आसानी के साथ में बिजनेस कर सकते हैं।

Is poultry farming profitable in India? | पोल्ट्री फार्मिंग बिजनेस कैसे शुरू करें

हां पोल्ट्री फार्मिंग में बहुत ही ज्यादा प्रॉफिट है। आपको यह बात तो पता ही है कि जितना ज्यादा डिमांड होगा मार्केट में किसी प्रोडक्ट या सामान का उस को बनाने वाले कंपनी का बिजनेस उतना ही ज्यादा आगे बढ़ेगा और उनको उतना ही ज्यादा प्रॉफिट होगा।

मुर्गी पालन का व्यापार शुरू कैसे करें - How to start poultry farming in India in hindi 2021

Isiliye poultry farming business mein bahut hi jyada profit hai India mein। आप इस बिज़नेस में जितना ज्यादा इन्वेस्ट करेंगे आपको उतना ज्यादा रिटर्न मिलेगा अर्थात उतना ज्यादा प्रॉफिट होगा।

How can I start poultry farming in India?

अभी तक मैंने आपको इसके एडवांटेज को बताया, यह बिजनेस क्यों शुरू करना चाहिए, poultry farming business kya hota hai, इसके बारे में बताया हूं अब मैं आपको बताता हूं कि इसे शुरू कैसे करते हैं।

Location –

पोल्ट्री फार्मिंग बिजनेस शुरू करने के लिए आपको सही स्थान का चुनाव करना बहुत ही जरूरी होता है।क्योंकि यह बिजनेस को बड़ा करने में लोकेशन का बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान होता है। आपको अपनी पोल्ट्री फार्मिंग का बिजनेस उस स्थान से शुरू करना है, जहां पर लोगों को मांस और अंडे का बहुत ही ज्यादा शौक हो या बहुत ज्यादा खाते हो।

आपको उसी स्थान से अपने बिजनेस को शुरू करना है क्योंकि जब आप और बिजनेस वहां से शुरू करेंगे तो लोगों की नजर में आपका वह बिजनेस आएगा और लोग आपके यहां से अंडे और मांस खरीदेंगे जिससे आपको ही फायदा होगा।

मुर्गी का चुनाव-

आपको यह बिजनेस शुरू करने से पहले मुर्गी के अच्छे नस्ल को पालना है। आप अपने पोल्ट्री फार्म मुर्गी बॉयलर मुर्गी बत्तख जैसे पक्षी को पाल सकते है। बतख के अंडे लोगों को अक्सर बहुत ही ज्यादा पसंद आते हैं और लोग उसे खाते भी हैं।

मुर्गी पालन का व्यापार शुरू कैसे करें - How to start poultry farming in India in hindi 2021

आप देसी मुर्गी और बॉयलर मुर्गी दोनों ही पाल सकते हैं जिससे आपको बहुत ही ज्यादा फायदा होगा और इससे आपका बिजनेस आगे की तरफ बहुत ही तेज बढ़ता जाएगा।इसलिए मुर्गियों का चुनाव करना बहुत ही आवश्यक है आपको या बिजनेस बड़ा करने के लिए।

रिक्वॉर्मेंट / requirement –

पोल्ट्री फार्मिंग में बहुत ही ज्यादा सामानों की जरूरत पड़ती है जैसे मुर्गी के दाना खाने के लिए बर्तन पीने के बर्तन। ठंड के मौसम में मुर्गियों को गर्मी देने के लिए भी उपकरणों की जरूरत पड़ती है अब कोई है उपकरण भी खरीदने पढ़ सकते हैं अगर आप किसी ठंडे इलाके में या बिजनेस शुरू करते हैं तो।

Investment in poultry farming business –

इस बिज़नेस में आपको 50000 से ₹100000 तक का इन्वेस्टमेंट करना पड़ सकता है। आप यह बिजनेस में कितना इन्वेस्ट कर सकते हैं जिसने लेवल पर आप इसे सुरु करना चाहते हैं अगर आप बड़े लेवल पर इसे शुरू करना चाहते हैं, तो आपको इसमें 500000 से 1000000 रुपए तक भी इन्वेस्ट करने पड़ सकते हैं।

यह मुर्गी और दूसरे पंछी खरीदने के पैसे हैं और अगर आप यह बिजनेस शुरू करने के लिए जमीन खरीदते हैं तो आपको इसमें और भी ज्यादा पैसा खर्च करना पड़ेगा।

Bank loan for poultry farming business –

अगर आप यह बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो बहुत सारे सरकारी बैंक ऐसे हैं जो आपको इस पर पैसा लोन पर देते हैं अर्थात ब्याज पर देते हैं। भारतीय रिजर्व बैंक आपको 5000 मुर्गियों के ₹300000 तक देती है ब्याज पर।

मुर्गी पालन का व्यापार शुरू कैसे करें - How to start poultry farming in India in hindi 2021

सरकारी बैंक के साथ-साथ लोकल बैंक भी इस बिजनेस के लिए पैसे ब्याज पर देती हैं आप अपने किसी भी लोकल बैंक से पोल्ट्री फार्मिंग करने के लिए पैसे ब्याज पर ले सकते हैं और यह बिजनेस शुरू कर सकते हैं।

अपने ग्राहक और उपभोक्ता से पहचान बढ़ाए –

आपको अगर यह बिजनेस बहुत ही जल्दी बड़ा करना है तो आपको अपने ग्राहक और उपभोक्ताओं से पहचान बढ़ानी होगी उनसे अच्छी तरीके से जान पहचान करनी होगी। अब यह सुनकर कंफ्यूज मत होइए की ग्राहक और उपभोक्ता एक ही होते हैं मैं आपको बताता हूं ग्राहक और उपभोक्ता में क्या अंतर है।

मुर्गी पालन का व्यापार शुरू कैसे करें - How to start poultry farming in India in hindi 2021

ग्राहक वो होता है वह आपके यहां से बहुत अधिक मात्रा में मांस और अंडे और मुर्गियां ले जाता है बेचने के लिए।उपभोक्ता होता है वह आपके यहां से खुद के उपयोग करने के लिए मांस अंडे और मुर्गी या ले जाता है यह दोनों अंतर होते हैं उपभोक्ता और ग्राहक में।

आपको उनके अच्छी तरीके से बना कर रखना है अर्थात अच्छे से पेश आना है जिससे वह आपके ही यहां से सब अंडे मुर्गी और मांस लेकर जाएं।

Licence and permission for poultry farming business-

Poultry farming business शुरू करने के लिए आपको लाइसेंस और परमिशन की जरूरत पड़ती है लेकिन आप या बहुत ही आसानी के साथ प्राप्त कर सकते हैं क्योंकि आज के टाइम पर गवर्नमेंट सभी बिजनेस को बहुत ही ज्यादा प्रमोट कर रहा है इसलिए आप इसमें बहुत ही आसानी के साथ लाइसेंस और परमिशन पा सकते हैं।

  1. आपको वाटर सप्लाई डिपार्टमेंट से परमिशन लेना होगा।
  2. आप जिस भी स्टेट में यह बिजनेस शुरू करना चाहते हैं उसके गवर्नमेंट से परमिशन लेना पड़ेगा।
  3. आपको इलेक्ट्रिक डिपार्टमेंट से भी परमिशन लेना पड़ेगा।
  4. आपको गवर्नमेंट से NOC (NO OBJECTION CERTIFICATE) भी लेना पड़ेगा।
  5. आप अपने बिजनेस को ऑनलाइन भी रजिस्टर कर सकते हो उसके लिए आपको udyogaadhaar.gov.in पर विजिट करना पड़ेगा और वहां पर आप अपने इस बिजनेस का रजिस्ट्रेशन अर्थात पंजीकरण करा सकते हैं।

Conclusion

मैंने आपको इसमें बताया how to to start poultry farming in India in Hindi। मैं आशा करता हूं कि आपको इसमें से थोड़ी बहुत जानकारी मिली ही होगी। मैंने यह जानकारी आपको छोटे स्तर पर यह बिजनेस शुरू करने के लिए बताइए है।अगर आपको अभी भी कुछ नहीं समझा है मेरे इस टॉपिक how to start poultry farming in India in Hindi, तो तो आप मुझसे कोई भी सवाल पूछ सकते हैं

और मैं उसका आपको जरूर जवाब दूंगा।अगर आप मुझे कुछ बताना चाहते हैं how to to start poultry farming in India in Hindi से रिलेटेड तो आप वह भी कमेंट कर दीजिए मैं आपका वह सजेशन जरूर से अपने अगले ब्लॉग में ऐड कर लूंगा।

Leave a Comment