Readymade garments business plan in hindi – दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं Readymade garments business के बारे में। मैं आपको इसमें यह जानकारी दूंगा कि how to start Readymade garments business in hindi।
इसकी पूरी जानकारी आपको एक ही ब्लॉक में मिल जाएगी आपको पूरा का पूरा बिजनेस प्लान बता दूंगा जिससे आपको बहुत ही आसानी होगी अपने बिजनेस को आगे बढ़ाने का और आपका मुनाफा भी बहुत होगा। आपके सवाल how to start Readymade garments business in hindi का जवाब मैं देने की पूरी कोशिश करूंगा ताकि आप मेरा यह blog पढ़ने के बाद किसी और blog पर ना जाएं यह जानकारी लेने के लिए। मैं आपको एक-एक करके सारी जानकारी इस ब्लॉग में दूंगा तो आप इस ब्लॉग को पूरा पढ़ते रहिए।
चलिए शुरू करते हैं Readymade garments business in hindi।
How to start Readymade garments business in hindi | रेडीमेड गारमेंट व्यापार कैसे करें
मैं आपको सबसे पहले इसमें यह बताता हूं कि रेडीमेड गारमेंट बिजनेस क्या होता है। इसके बाद हम लोग आगे की सारी बातें आपको बताएंगे।
What is Readymade garments business. रेडीमेड गारमेंट व्यापार
जब कोई व्यापारी पहले से बने हुए कपड़ों को बेचता है तो उसे रेडीमेड गारमेंट व्यापार कहते हैं।
Readymade garments business मतलब यह होता है कि आपको इसमें वह कपड़े बेचना है जो पहले से बने हुए हैं अर्थात आपको बने बनाए कपड़े को खरीदना है और उसे बेचना है।
चाहे वह कपड़े लड़के के हो लड़की के हो या फिर किसी uncle या aunty के हों। आपको वह बने बनाए कपड़े बेचना है उसी को ही कहते हैं रेडीमेड गारमेंट व्यापार।
क्यों शुरू करना चाहिए –
रेडीमेड गारमेंट व्यापार का मतलब होता है कपड़े बेचना अर्थात कपड़े का व्यापार करना। आपको यह बात पता ही है कि आजकल के लोगों को ब्रांडेड कपड़े पहनना और गुड लुकिंग देखना कितना ज्यादा मायने रखता है इसीलिए लोग ज्यादा से ज्यादा और महंगे से महंगे कपड़े भी खरीद लेते हैं सिर्फ कुछ समय को पहनने के लिए।
जब जिस सामान का जितना ज्यादा डिमांड होगा आपको बिजनेस करने में उतनी ही ज्यादा आसानी होगी क्योंकि लोगों की जरूरत है आपका पैसा होता है। यह बिजनेस बहुत ही जल्दी ग्रो कर जाएगा क्योंकि सभी लोगों को कपड़े की जरूरत होती है और लोग अच्छे कपड़े पहनना पसंद करते हैं इसलिए अगर आप या बिजनेस शुरू करते हैं तो आपको इसमें बहुत ही जल्दी सक्सेस मिल जाएगा।
इसमें आप जितना इन्वेस्ट करते हैं आपको उसका कई गुना मुनाफा मिलता है और वह भी बहुत ही कम समय में क्योंकि जब भी कहीं पर नई रेडीमेड गारमेंट्स की दुकान खुलती है तो लोग वहां के कपड़े खरीदना पसंद करती है क्योंकि लोगों को लगता है कि यह दुकान अभी नया नया शुरू हुआ है तो यहां के कपड़े बहुत ही अच्छे होंगे इसलिए लोग शुरुआत में ही आपके दुकान में भारी मात्रा में कपड़े खरीदने के लिए आएंगे या फिर कह सकते हैं रेडीमेड गारमेंट्स खरीदने के लिए आएंगे।
कैसे शुरू करें रेडीमेड गारमेंट्स का बिजनेस। How to start Readymade garments business in hindi
अच्छे कपड़े चुने –
आप जब भी readymade garments business शुरू करें तब आपको एक बात का बहुत ही ज्यादा ध्यान रखना पड़ेगा कि आप जो कपड़े बेचने के लिए खरीद रहे हैं वह अच्छे क्वालिटी और अच्छे ब्रांड के होने चाहिए।
क्योंकि लोगों को कपड़ों की क्वालिटी पसंद आनी चाहिए तभी वह आपकी दुकान से रेडीमेड गारमेंट्स खरीदेंगे।
और साथ-साथ आपको यह भी ध्यान रखना पड़ेगा कि आप किस प्रकार के कपड़े को अपने व्यापार में लाना चाहते हैं या फिर बेचना चाहते हैं। आजकल छोटे से छोटे और बड़े से बड़े बच्चों के लिए भी बहुत प्रकार के कपड़े मार्केट में अवेलेबल है उसी प्रकार आपको भी इसका ख्याल ध्यान रखना है कि आप को किस प्रकार के कपड़े अपने दुकान या अपने व्यापार में शामिल करना है।
मैं कुछ रेडीमेड गारमेंट्स का बताता हूं जो आप अपने व्यापार में शामिल कर सकते हैं।
- लड़कियों के रेडीमेड गारमेंट्स जैसे सूट सलवार जींस टॉप और लड़कियां जो ड्रेसेस पहनती है वह सब।
- बच्चों के लिए डिजाइनर कपड़े
- शादियों के कपड़े जिसमें आप लड़के अर्थात दूल्हे का भी कपड़ा रख सकते हैं और दुल्हन का भी।
- ट्रेडिशनल कपड़े अर्थात आप स्टेट वाइज अपने व्यापार में कपड़े शामिल कर सकते हैं अलग-अलग स्टेट के अलग-अलग पहनावे होते हैं आप उस टाइप के कपड़े अपने व्यापार में शामिल कर सकते हैं।
सही स्थान चुने
जब भी आप रेडीमेड गारमेंट व्यापार अर्थात readymade garments business शुरू करते हैं तो आपको इस बात का खास ख्याल रखना चाहिए कि आप जिस स्थान पर या बिजनेस शुरू करना चाहते हैं उस स्थान पर लोगों को कपड़े पहनने और नए-नए डिजाइंस पहनने का अच्छा शौक हो।
अब बहुत ज्यादा कंपटीशन भरे स्थान पर यह बिजनेस मत शुरू करिए क्योंकि वहां पर पहले से ही बहुत सारे बिजनेस करने वाले हैं। इसको उस स्थान से शुरू करिए जहां पर या तो 1 या 2 यह बिजनेस करने वाले लोग हैं ,या फिर उस जगह पर करिए जहां पर कोई भी यह बिजनेस नहीं करता है ताकि आपको अपना बिजनेस को बढ़ाने में बहुत ही ज्यादा आसानी हो जाए।
आप जितनी ज्यादा कम कंपटीशन वाले स्थान पर यह बिजनेस शुरू करेंगे आपका रेडीमेड गारमेंट्स व्यापार उतना ही ज्यादा अच्छा चलेगा।
लोकेशन के नियम कानून को समझे
अब जिस स्थान पर यह बिजनेस शुरू करना चाहते हैं आपको उस स्थान के नियम को समझना होगा हालांकि यह बिजनेस करने के लिए किसी भी रूल या परमिशन की जरूरत नहीं है लेकिन फिर भी अगर आप उस एरिया का नियम कानून जान और समझ लेंगे तो आपके लिए ही अपने बिजनेस को चलाने के लिए अच्छा रहेगा।
टारगेट ग्राहक
Readymade garments business करते समय आपको यह समझना होगा कि आप के ग्राहक कौन है और आप किस प्रकार के ग्राहक को टारगेट करना चाहते हैं।
क्योंकि अगर आप बहुत सारे ग्राहकों को एक साथ टारगेट करना चाहेंगे तो यह थोड़ा मुश्किल होगा। इसलिए आपको अपने ऑडियंस को पहचानना होगा कि आप जिस स्थान पर यह बिजनेस शुरू किए हैं वहां के लोगों को किस प्रकार के कपड़े ज्यादा पसंद आते हैं या फिर किस क्वालिटी के कपड़े लोग वहां पर ज्यादा खरीदते हैं आपको उसी प्रकार के कपड़े और रेडीमेड गारमेंट्स लाने पड़ेंगे।
अच्छा सप्लायर सुने
आप इस बात का भी ध्यान रखें कि आप जब रेडीमेड गारमेंट्स व्यापार शुरू कर रहे हैं तब आप जिस भी सप्लायर्स कपड़े खरीदेंगे वह अच्छे क्वालिटी और अच्छे ब्रांड के कपड़े देता हूं।
क्योंकि आपका यह पूरा बिजनेस कपड़े की क्वालिटी और ब्रांच के ऊपर ही डिपेंड है अगर आप अच्छे क्वालिटी के कपड़े या अच्छे ब्रांड के कपड़े नहीं लाएंगे तो लोग उसे बहुत कम खरीदना पसंद करेंगे।
क्योंकि आज के समय में हर कोई चाहता है कि वह ब्रांडेड और अच्छी क्वालिटी के कपड़े पहने इसलिए आप इस बात का ध्यान रखें कि आपका जो सप्लायर है वह कपड़े अच्छे क्वालिटी का लाता हो और अच्छे ब्रांड के कपड़े ले कर आता हूं तभी आप उस सप्लायर से कपड़े खरीदें वरना किसी और सप्लायर्स कपड़े खरीदें।
Readymade garments business को प्रमोट करे
अब जब भी कोई नया बिजनेस शुरू करते हैं तो आप को उस बिजनेस का बहुत ही ज्यादा प्रमोशन करना पड़ता है तभी ज्यादा से ज्यादा कस्टमर आपकी शॉप या आपके पास आएंगे अब कपड़े खरीदने के लिए तो मैं आपको कुछ बताता हूं तरीके जिससे आप प्रमोशन कर सकते हैं।
- Pamphlet बाटे अपने व्यापार का
- नया व्यापार अच्छा डिस्काउंट का ऑफर दे
- शुरुआती समय में कुछ कपड़े फ्री में दीजिए
- जिस मौसम में जिस कपड़े का जरूरत है उस मौसम में वही कपड़े बेच एक दूसरे कपड़े ना बेचे।
- readymade Garments business को अपने सोशल मीडिया पर भी पोस्ट करें अपने डील और डिस्काउंट के रिलेटेड
- आप जिस स्थान पर या बिजनेस कर रहे हैं उस स्थान के लोकल स्थानों पर बैनर और पोस्टर लगवा दिए जहां पर ज्यादा से ज्यादा लोग आपके उस बैनर और पोस्टर को देख सकें।
- उस स्थान के रेडियो स्टेशन टेलीविजन आदि पर भी प्रमोट कर सकते हैं
- आप अपने रेडीमेड गारमेंट व्यापार को गूगल के जरिए भी प्रमोट कर सकते हैं।
निष्कर्ष
मैंने आपको बताया how to start Readymade garments business in hindi। मैंने आपको यह भी बताया इसमें readymade garments business plan in hindi।
मैंने आपको इसमें सारी जानकारी दे दी है जिससे आप बहुत ही आसानी के साथ readymade garments business कर सकते हैं। अगर आपका अभी भी यह सवाल है कि how to start Readymade garments business in hindi या फिर आप को इसमें कुछ नहीं समझ में आया हो तो आप कमेंट कर दीजिए हम आपके उस सवाल का अवश्य ही जवाब देंगे क्योंकि हमारा काम ही है आपको मदद करना।